राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने की शिरकत
धनबाद : धनबाद में इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से 3 दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल पहुंचे हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.
इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वाधान में धनबाद जिले में पहली बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा गोविंदपुर में किया गया. 3 दिन तक चलने वाली 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल का जुटान हुआ.
खिलाड़ियों ने योग के अलग-अलग आसन दिखाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को स्त्री रोग चिकित्सक संगीता करण एवं योग झारखंड के चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, इंडियन योग फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल क्रांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि योग के क्षेत्र में धनबाद को पहचान देने-दिलाने में धनबाद पब्लिक स्कूल की अहम भूमिका है. झारखंड में ऐसे ही कई और स्कूल बनें, इसका प्रयास योग झारखंड करे. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.
Dec 29 2024, 17:13