झारखंड की हवा में घुली जहर... 300 के करीब पहुंचा धनबाद, जमशेदपुर व रांची का AQI, सांस लेना हुआ मुश्किल
रांची :झारखंड के ताजा एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) रिपोर्ट काफी निराशानजक है. रांची, धनबाद और जमशदेपुर के AQI में जबरदस्त उछाल दिख रहा है. धनबाद और रांची के AQI में 50 से अधिक अंक की तेजी है. वहीं, जमशेदपुर के AQI में 30 से अधिक अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. ऐसे में इन शहरों में रह रहे लोगों को बाहद सावधानी बरतने की जरूरत है.
जमशेदपुर की हवा सबसे दूषित
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां AQI का आंकड़ा 244, रांची का 226 और धनबाद का 225 दर्ज किया गया. जो सामान्य से ऊपर है. वहीं, आज के एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े की बात करें तो धनबाद में सबसे अधिक 280, रांची में 278 और रांची में 275 रहने की संभावना है. एक्सपर्ट के अनुसार इन शहरों के लोगों को घरों से बाहर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.
घर से बाहर इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है. इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है. ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके. संभव हो तो घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें.
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं…बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
Dec 29 2024, 16:53