*अब्दुल वदूद को एनपीसी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया*
अयोध्या- मवई निवासी अब्दुल वदूद को राष्ट्रीय तैयारी समिति (National Preparatory Committee - NPC) के उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह समिति विदेशों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, फेस्टिवल्स, सेमिनारों, और युवाओं से संबंधित अन्य आयोजनों के लिए भारत की ओर से प्रतिनिधि भेजने का काम करती है। अब्दुल वदूद का चयन इस समिति में उनकी मेहनत और संघर्ष के कारण हुआ है, जिससे उन्होंने विदेशों में भारत का नाम रोशन करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।अब्दुल वदूद, जो रुदौली विधानसभा क्षेत्र के हुनहुना गांव के मो. याहिया के सुपुत्र हैं, हमेशा से ही परिश्रमी और संघर्षशील रहे हैं। उनके कठिन परिश्रम और कार्यों के प्रति लगन ने उन्हें एनपीसी की कार्यकारिणी में सदस्य बनने का अवसर प्रदान किया।
एनपीसी का उद्देश्य
अब्दुल वदूद ने बताया कि राष्ट्रीय तैयारी समिति का मुख्य उद्देश्य देश के युवा प्रतिभाओं को विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है। समिति का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं को मंच देना है, जैसे कि आईटी, खेल, शिक्षा, विज्ञान, मीडिया, सोशल मीडिया, कला, संस्कृति, और स्टार्टअप्स से जुड़ी पहलें। इस तरह, भारत के योग्य और कौशल से भरपूर युवा विभिन्न देशों में जाकर भारतीय संस्कृति और राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकते हैं।
एनपीसी का सहयोग
अब्दुल वदूद ने यह भी बताया कि रूस में स्थित विश्व युवा महोत्सव निदेशालय द्वारा एनपीसी भारत में युवाओं के विकास के लिए काम करता है। यह समिति, रूस के वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल निदेशालय के साथ मिलकर विभिन्न युवा विकास कार्यक्रमों को लागू करती है।
उनकी इस सफलता पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, एनपीसी भारत के चेयरमैन वरुण कश्यप, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, एनपीसी सेक्रेटरी उदय सूद, एनपीसी राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश अनुभव द्विवेदी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह सहित भाजपा और भाजयुमो के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी और आभार जताया।
Dec 28 2024, 19:40