यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा: नेहा तिर्की (मंत्री झारखंड सरकार )
झा. डेस्क
जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर हेमंत कैबिनेट की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़ा बयान दिया है.झारखंड सरकार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा. इतने बड़े पद पर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बिठाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर काफी गंभीर हैं. वह चाहते हैं कि इस पद पर कोई जिम्मेदार और ईमानदार व्यक्ति ही बैठे.
उन्होंने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए संबंधित अधिकारी का बैकग्राउंड खंगालना पड़ता है. मुख्यमंत्री इसी काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम मंत्रियों को भी आप्त सचिव की नियुक्ति तक में बैकग्राउंड डिटेल ठीक से खंगालने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को लेकर गंभीर है. जल्द ही ठोस फैसला होगा.
22 अगस्त से ही खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद
गौरतलब है कि जेपीएससी अध्यक्ष का पद 5 माह से खाली है. 22 अगस्त 2024 को ही तात्कालीन चेयरपर्सन डॉ. नीलिमा केरकेट्टा सेवानिवृत्त हो गयी थीं. तब से इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया गया.
जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से 11वीं-13वीं जेपीएससी सिविल सेवा, सीडीपीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सहित करीब 1700 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है.
इनमें जेपीएससी सिविल सेवा और सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा ली जा चुकी है लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया.
झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर को ही दिया था आदेश
पवन कुमार शर्मा नाम के अभ्यर्थी ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रहे विलंब की शिकायत करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली थी.
11 दिसंबर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसएन पाठक की बेंच ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति अविलंब की जाए. हाईकोर्ट ने कहा था कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का सवाल है. झारखंड लोक कल्याणकारी राज्य है.यहां स्पष्ट जनादेश वाली सरकार का गठन हो चुका है. ऐसे में देरी ठीक नहीं.
Dec 27 2024, 13:53