यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा: नेहा तिर्की (मंत्री झारखंड सरकार )


झा. डेस्क 

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी पर हेमंत कैबिनेट की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बड़ा बयान दिया है.झारखंड सरकार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यूं ही किसी को भी उठाकर जेपीएससी अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बिठा दिया जायेगा. इतने बड़े पद पर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बिठाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर काफी गंभीर हैं. वह चाहते हैं कि इस पद पर कोई जिम्मेदार और ईमानदार व्यक्ति ही बैठे.

उन्होंने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए संबंधित अधिकारी का बैकग्राउंड खंगालना पड़ता है. मुख्यमंत्री इसी काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम मंत्रियों को भी आप्त सचिव की नियुक्ति तक में बैकग्राउंड डिटेल ठीक से खंगालने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को लेकर गंभीर है. जल्द ही ठोस फैसला होगा.

22 अगस्त से ही खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद

गौरतलब है कि जेपीएससी अध्यक्ष का पद 5 माह से खाली है. 22 अगस्त 2024 को ही तात्कालीन चेयरपर्सन डॉ. नीलिमा केरकेट्टा सेवानिवृत्त हो गयी थीं. तब से इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया गया.

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से 11वीं-13वीं जेपीएससी सिविल सेवा, सीडीपीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर सहित करीब 1700 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है.

इनमें जेपीएससी सिविल सेवा और सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा ली जा चुकी है लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया.

झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर को ही दिया था आदेश

पवन कुमार शर्मा नाम के अभ्यर्थी ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रहे विलंब की शिकायत करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका डाली थी.

11 दिसंबर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसएन पाठक की बेंच ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति अविलंब की जाए. हाईकोर्ट ने कहा था कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य का सवाल है. झारखंड लोक कल्याणकारी राज्य है.यहां स्पष्ट जनादेश वाली सरकार का गठन हो चुका है. ऐसे में देरी ठीक नहीं.

परसुडीह में ससुराल वालों की पिटाई से महिला की मौत, हत्या का केस दर्ज, पति हिरासत में


झा. डेस्क 

जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत किताडीह स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट के पास की रहने वाली आरती देवी (34) का टीएमएच में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मामले में आरती देवी के पिता विगन राम ने आरती के पति संजीव कुमार,ससुर श्रीमंत प्रसाद,सास उर्मिला देवी, राजीव,पंकज, प्रभा देवी,कंचन देवी और अशोक राम के खिलाफ पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरती देवी के पति संजीव कुमार को हिरासत में ले लिया है. घटना 24 दिसंबर की है.

मृतका आरती के पिता विगन राम ने बताया कि 25 दिसंबर को बेटी के ससुराल वालों का फोन आया और बताया कि किचन में गिरने से उसकी बेटी की मौत हो गयी है. फिर उन्होंने परसुडीह पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. साथ ही उनके पहुंचने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं कराने की बात कही. जब परिजन 26 दिसंबर की सुबह जमशेदपुर पहुंचे और बेटी के शव को देखा तो बेटी के बदन पर कई जगहों पर चोट के निशान पाये गये. उनका आरोप है कि उनकी बेटी की पिटाई कर ससुराल वालों ने मिल कर हत्या कर दिया है.

उनके बेटी के बदन पर कई जगहों पर गंभीर रूप से चोट के निशान पाये गये है. उन्होंने बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान ससुराल वालों की ओर से कोई भी सूचना नहीं दिया गया. जब उनकी बेटी की मौत हो गयी तो उन लोगों ने मरने की खबर फोन कर दी. विगन राम ने पति समेत ससुराल के सभी लोगों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पिटाई कर हत्या कर दिया गया है.

वहीं आरती देवी के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि आरती किचन में खाना पका रही थी. किचन में पैर फिसल कर गिरने पर सिर में चोट लगी. उसके बाद उसे वे लोग सदर अस्पताल लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आरती देवी को रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन उन लोगों ने उसे टीएमएच लेकर गये. जहां इलाज के दौरान 25 दिसंबर को आरती की मौत हो गयी. आरती की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उसकी जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी.

डिनोबिली स्कूल में छह फीसदी तक मासिक फीस बढ़ेगी

धनबाद :डिनोबिली स्कूलों में नए सत्र से छह फीसदी तक मासिक फीस में बढ़ सकती है। स्कूल प्रबंधन शिक्षकों के वेतन समेत अन्य मद के खर्च को आधार बनाकर बजट को अंतिम रूप दे रहा है।

डिनोबिली समूह के निदेशक माइकल पी फर्नांडीस ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कम से कम बढ़ोतरी की जाए। सभी स्कूल एक वर्ष छोड़कर 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकते हैं, लेकिन हमारा प्रयास है कि छह फीसदी से अधिक बढ़ोतरी नहीं हो।

बताया कि डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में एलकेजी के बाद अब यूकेजी के बच्चे भी बिना नोटबुक के स्कूल आएंगे। वहीं अन्य डिनोबिली स्कूलों में एलकेजी से बिना नोटबुक के बच्चे स्कूल आएंगे। छह से ऊपर की कक्षाओं में अब 50 फीसदी का प्रश्न किताबों से तथा शेष बचे 50 फीसदी प्रश्न समझ समेत अन्य कैटेगरी से आएंगे।

बच्चों का होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड धीरे-धीरे ऊपर की कक्षाओं में भी शुरू करेंगे। वहीं दूसरी ओर जिले के कई पब्लिक स्कूलों में नए सत्र से 10 फीसदी तक मासिक ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। जल्द ही विभिन्न पब्लिक स्कूलों की ओर से इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

धनबाद :शहीद हुए चार साहिबजादे की याद में आज धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित छोटा गुरुद्वारा से मटकुरिया गुरूद्वारे तक पांच प्यारे को सजा प्रभातफेरी निकाली गई। गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजर कौर एवं चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह,बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय शहादत को याद किया गया।

इस दौरान कीर्तन व रागी जत्थों द्वारा गुरुजन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं साहिबजादों की शहीदी व जीवनी का विस्तारपूर्वक वर्णन करके संगतो को निहाल किया।इस प्रभातफेरी में विधायक राज सिन्हा, समाजसेवी दिलीप सिंह समेत जिले के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चार साहिबजादो की याद में यह प्रभातफेरी निकाली गई है। इसे बाल दिवस के रूप में भी मनाते हैं और उनके शहादत को याद किया गया।

उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से उन बलिदानियों का जो इतिहास रहा उसका संदेश पुरे विश्व में जाता है । प्रभातफेरी मटकुरिया गुरुद्वारा पहुंचने के बाद वापस प्रभात फेरी बड़ा गुरुद्वारा पहुंची जहाँ सभी लंगर में शामिल हुए जिनके बीच लंगर वितरित किया गया।गुरु सिंह सभा के द्वारा नगर कीर्तन हुआ।
झारखंड में दो दिन बारिश होगी, बढ़ा इसका दायरा,अब अनुमानित जिलों के अलावे कई अन्‍य जिलों में भीदेखने को मिलेगा इसका असर

झारखंड डेस्क
रांची। राज्‍य में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है। पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्‍क रहा। कुछ जगहों पर हल्‍के दर्जे का कोहरा भी दर्ज किया गया। राज्‍य में दो दिन बारिश होगी। इसका दायरा बढ़ गया है। अब कई अन्‍य जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 26 दिसंबर, 2024 को दी।

तापमान में बदलाव

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 2 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 2 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

कल ये स्थिति

केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को सुबह हल्‍के दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा। इसके बाद आसमान साफ रहेगा।

यहां होगी बारिश

केंद्र के अनुसार 28 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रहेंगे। पश्चिम, मध्‍य और निकटवर्ती उत्‍तरी भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका असर गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी जिलों में देखने को मिलेगा।

इसी तरह 29 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रहेंगे। दक्षिण और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की उम्‍मीद है। इसका असर गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में देखने को मिलेगा।

इसका ख्‍याल रखें

कोहरा छाए रहने पर महज कुछ दूर की जगह नहीं दिखती है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरते। तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। बचाव और दूसरों को सतर्क करने के लिए लाइट का हमेशा प्रयोग करें।
IIT-ISM धनबाद के एमबीए में 90 सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू


धनबाद:  आइआइटी आइएसएम धनबाद ने 2025-26 सत्र के लिए एमबीए प्रोग्राम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार संस्थान ने एमबीए प्रोग्राम में 28 सीटें बढ़ायी है

इससे सीटों की संख्या 90 हो गयी है. बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम में 30 सीटें उपलब्ध हैं. कुल 120 सीटों पर नामांकन होगा.

*IIT ISM से एमबीए करना है, तो ऐसे करें आवेदन*

इच्छुक छात्र आइआइटी आइएसएम धनबाद के एमबीए एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कैट 2024 के स्कोर के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. चयन प्रक्रिया में पर्सनल इंटरव्यू भी शामिल है. इंटरव्यू 20 से 23 फरवरी, 7 से 9 मार्च, 22 से 24 मार्च और 29 से 30 मार्च के बीच होंगे. नामांकन के लिए अंतिम रूप से चयनित छात्रों की सूची मई के पहले सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है.

*फीस संरचना और वेटेज क्राइटेरिया*

सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए कुल फीस 3,67,936 रुपये होगी, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए यह 67,936 रुपये निर्धारित की गयी है. इसके अलावा, प्रति सेमेस्टर 18,000 रुपये मेस शुल्क भी देना होगा. हालांकि, आइआइटी आइएसएम प्रशासन ने कहा है कि सेमेस्टर शुल्क में संशोधन किया जा सकता है.

*पर्सनल इंटरव्यू को सबसे अधिक वेटेज*

आइआइटी आइएसएम के मैनेजमेंट प्रोग्राम में कैट 2024 स्कोर अनिवार्य है. नामांकन में कैट स्कोर को केवल 35 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. सबसे अधिक 40 प्रतिशत वेटेज पर्सनल इंटरव्यू को दिया जायेगा. शैक्षणिक प्रदर्शन को 10 प्रतिशत और औद्योगिक अनुभव को 10 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. महिला अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 5 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. महिलाओं को दिये जाने वाले इस अतिरिक्त वेटेज के साथ ही संस्थान ने यह भी सुनिश्चित किया है कि उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन मिले.
वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों एसआईटी ने दबोचा,गिरफ्तार आरोपी के पास से मिला एक लाख रुपए

धनबाद : वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के पांच गुर्गों पर एसआईटी ने शिकंजा कसा है। पांचों को दबोचने के बाद एसआईटी झारखंड के साथ-साथ कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पांचों को पलामू, हजारीबाग और बेरमो बोकारो थर्मल इलाके से पकड़ा गया है। राजगंज थाना में रखकर आरोपियों से बुधवार को रातभर पूछताछ की गई।

धनबाद पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गे कथित मेजर के नाम पर धनबाद के कई लोगों को लगातार रंगदारी के लिए धमकियां दे रहा था। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रिंस खान गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी गठित की थी।

एसआईटी को पकड़े गए लड़कों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें छापेमारी करने के लिए दूसरे राज्यों में भी गई हैं। प्रिंस के गुर्गों से कई थानेदार व वरीय पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

*गिरफ्तार आरोपी के पास से मिला एक लाख रुपए*

एसआईटी ने बोकारो थर्मल के बरवाबेड़ा रेलवे लाइन के किनारे स्थित मल्लाह टोला से बिट्टू निषाद को दबोचा। उसके पास से एक लाख रुपए जब्त करने की चर्चा है। बोकारो थर्मल के किसी रोहित निषाद ने बिट्टू को हीरालाल निषाद ऊर्फ कोका मल्लाह के पुत्र विकास निषाद के घर में छिपाया था। पुलिस रोहित की तलाश कर रहा है। बिट्टू ने ही दो दिसंबर को तेतुलमारी गया पुल के पास चल रहे रेलवे के निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग कर ठेकेदार को प्रिंस के नाम पर धमकाया था। उसी की निशानेदही पर एसआईटी ने पलामू में छापेमारी की।


*इन मामलों का होगा उद्भेदन*

बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर को असर्फी अस्पताल के पास पांडरपाला के न्यू इस्लामपुर में रहनेवाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में इन्हीं लड़कों की भूमिका थी। बरवाअड्डा के कुर्मीडीह मोड़ के पास जमीन कारोबारी चेतन साव उर्फ चेतन महतो पर हुई फायरिंग, सिंदरी माशर्लिंग के अंडरपास के निकट रेल लाइन किनारे नाला निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी प्रमोद सिन्हा पर हुई फायरिंग के अलावा धनबाद के लोगों को रंगदारी के लिए धमकी देने के मामलों का खुलासा संभव है।
रेल डीजी की आवाज में उनके परिचित से साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपए की ठगी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : साइबर अपराधी हर दिन नए पैतरे अजमा कर लोगो के खाते से पैसे उड़ा ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ झारखंड के उच्च आईपीएस अधिकारी की आवाज को लेकर। इस बार अपराधियों ने राज्य के एक सीनियर अधिकारी की आवाज की कॉपी कर उनके रिश्तेदार से दो लाख की ठगी कर ली।

जाने क्या है पूरा मामला

झारखंड में डीजी रेल पद पर कार्यकत मुरारी लाल मीणा की आवाज में उनके करीबी से ही साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली है। दरअसल एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनजान नंबर से मुरारी लाल मीणा के परिचित को उनकी ही आवाज में फोन करके इलाज के नाम पर दो लाख रुपये मांगे थे। फोन पर बात करने वाले शख्स की आवाज हूबहू मुरारी लाल मीणा से मिलती हुई थी। उनकी आवाज सुन कर उनके परिचित को एक बार भी ऐसा नहीं लगा की फोन पर बात करने वाला कोई दूसरा नहीं है। फोन करने वाले शख्स ने पहले हाल-चाल जाना। इसपर करीबी को लगा कि मुरारी लाल मीणा ही उससे बात कर रहे हैं। फिर उसने कहा घर मे कोई गंभीर रूप से बीमार है इसलिए वे उनके द्वारा बताए जा रहे बैंक खाते में तुरंत दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दे। मुरारी लाल मीणा के उस परिचित को लगा की शायद वे मेडिकल इमरजेंसी है इसलिए उन्होंने तुरंत दो लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने मीणा से फोन पर बात की, तब उन्हें पता चला कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं।

झारखंड पुलिस की साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिस खाते में रुपये स्थानांतरित किए गए हैं, उस खाता के खाताधारी तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयासरत है। साइबर अपराधियों ने वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर लोगों को चूना लगाने का यह नया तरकीब अपना लिया है। इस मामले में डीजी रेल मुरारी लाल मीणा ने बताया कि अनजान नंबर से कोई कॉल आए और किसी करीबी के आवाज में बात करे तो सतर्कता बरतें। साइबर अपराधी आवाज की कापी कर उसके करीबी को कॉल कर अपने झांसे में ले सकते हैं। इसके बाद किसी न किसी परेशानी का हवाला देकर अपने खाते में रुपये मंगवा लेते हैं। मीणा ने आम लोगों से अपील की है कि अज्ञात नंबर से कोई भी कॉल आने पर पहले उसका सत्यापन कर लें।

झारखंड में मनाया गया क्रिसमस, संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा प्रभु यीशु ने दुनिया को प्रेम, दया, क्षमा व शांति का दिया संदेश

झा. डेस्क

गिरिडीह: संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा कि मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए परम पिता परमेश्वर ने मानव जाति को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये प्रभु यीशु को धरती पर भेजा. प्रभु यीशु ने धरती पर बढ़ते पाप को मिटाने के लिये प्रेम, दया, क्षमा और शांति का संदेश दिया. फादर स्टीफन ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विस्तृत चर्चा की और उनके संदेश को साझा किया. 

उन्होंने कहा करीब दो हजार वर्ष पूर्व यहुदिया के बेथलेहम नगर में माता मरियम व पालक पिता संत जोसेफ के घर प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ही मसीही समाज क्रिसमस यानी बड़ा दिन के रुप में मनाते हैं. संत जोसेफ स्कूल जमुआ के फादर स्टीफन ने कहा कि मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए परम पिता परमेश्वर ने मानव जाति को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये प्रभु यीशु को धरती पर भेजा.

फादर स्टीफन ने कहा :

प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं और मानव समाज को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये परम पिता परमेश्वर ने उन्हें धरती पर भेजा.

क्रिसमस ट्री यानी जीवन वृक्ष का महत्व क्रिसमस में क्रिसमस ट्री का अपना महत्व है. बताया कि परम पिता परमेश्वर ने अपनी आनंद वाटिका में विभिन्न फलदार वृक्ष के साथ जीवन वृक्ष भी लगाया था. 

जीवन वृक्ष अच्छाई व बुराई को पहचानने वाला वृक्ष था. परमेश्वर ने आनंद वाटिका में लगे सभी पेड़ों के फल के सेवन की अनुमति थी लेकिन जीवन वृक्ष के फल को खाने पर पाबंदी थी. इसके बावजूद आदम व हौवा ने जीवन वृक्ष का फल खा लिया. इसके बाद मानव जाति में पाप बढ़ने लगा. मानव जाति में बढ़ते पाप को देखते हुए ईश्वर ने लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिये अपने पुत्र प्रभु यीशु को धरती पर भेजा. इसी निहित मसीही समाज क्रिसमस के मौके पर चर्च व अपने घरों में क्रिसमस ट्री को सजाते हैं.

गौशाला में हुआ था प्रभु यीशु का जन्म

क्रिसमस में चरनी की अपनी अलग पहचान है. प्रभु यीशु का जन्म बेथलेहम नगर में माता मरियम के घर गौशाला में हुआ था. गौशाला में जन्म के स्मरण में मसीही समुदाय अपने घरों व गिरजाघरों में चरनी का निर्माण करते हें और वहां प्रभु यीशु के बाल्यवस्था का चित्रण करने के साथ माता मरियम, पालक पिता जोसेफ व गडेरिये का चित्रण कर उन्हें याद करते हैं.

ईश्वर पुत्र के आगमन का संदेश देता है चमकीला तारा

क्रिसमस में मसीही समुदाय के लोग अपने घरों, गिरजाघरों च चरनी के पास चमकीला तारा सजाते हैं. बताया जाता है कि परम पिता परमेश्वर ने सर्वप्रथम स्वर्ण दूत को धरती पर भेजकर प्रभु यीशु के धरती पर आगमन कास संदेश दिया. जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो आसमान में स्वर्ग दूत चमकीला तारा के रुप में चमक रहा था. इस निहित मसीही समुदाय के लोग क्रिसमस के मौके पर घर-आंगनव गिरजाघरों में चमकीला तारा बनाकर सजाते हैं.

क्रिसमस में उपहार बांटने आते हैं सांता क्लॉज

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट व उपहार बांटने की परंपरा है. सांता क्लॉ यानी संत निकोलस के बारे में अलग अलग कहानियां है. लेकिन सांता क्लॉज गिव इन गिफ्ट के रुप में चर्चित हैं. क्रिसमस के मौके पर मसीही समुदाय के सांता क्लॉज के वेश में बच्चों को उपहार बांटते हैं.

जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे….से गुंजा चर्च

क्रिसमस को ले मसीही समुदाय में हर्ष व उल्लास का माहौल रहा. मंगलवार रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को ले गिरजाघरों की घंटियां बजने लगी. जिंगल बेल…जिंगल बेल…जिंगल ऑल द वे….की धून के साथ आतिशबाजी शुरू हो गयी. चमकीला तारा, चरनी और क्रिसमस ट्री के बीच सांता क्लॉज के वेश में मसीही समुदाय के लोग बच्चों के साथ खुशियां मनाते नजर आये. शहर के पचंबा, कोलडीहा, शीतलपुर समेत गांडेय के महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड, ताराटांड आदि गिरजाघरों में भी क्रिसमस का उत्साह दिखा.कई गिरजाघरों में मंगलवार की शाम को ही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.इधर क्रिसमस के अवसर पर बुधवार की सुबह भी विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा.

संत थॉमस चर्च में क्रिसमस केरोल्स का आयोजन

जिले के जमुआ स्थित संत थॉमस चर्च में क्रिसमस केरोल्स का आयोजन किया गया.यहां फादर स्टीफन के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने 

जहां बालक यीशु के रूप धारण कर अपनी महिमा दिखायी वहीं कुछ बच्चों ने केरोल्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया.

महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में फर्जी तरीके से किया अपलोड, थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी


झा.डेस्क

 देवघर . नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी अश्लील तस्वीर फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने के मामले को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. 

महिला के अनुसार, उसकी निजी तस्वीरें किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं, जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है. महिला अपने परिजनों के साथ बुधवार को साइबर थाना पहुंची और मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

 दिये गये शिकायत में महिला ने जिक्र किया है कि वह सोशल मीडिया पर सामान्य रूप से सक्रिय थी, लेकिन अचानक उसकी कुछ व्यक्तिगत तस्वीरें को गलत तरीके से छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है. बताया कि इस घटना से वह मानसिक व भावनात्मक रूप से काफी परेशान हो गयी है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गयी तस्वीरों को हटाने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. अंतत: वह साइबर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराने पहुंची है.

 पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध की सुसंगत धारा व संबंधित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.