स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की वार्षिक अवकाश तालिका की जारी

झा. डेस्क
नया साल 2025 बस आने वाला है। हर कोई नये साल का बेसब्री से इंतजार रहा है। लोगों की उत्सुकता इस बात में रहती है कि नये साल में कितने दिन छुट्टियां रहेगी। किस किस त्योहार पर कब कब स्कूल बंद रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी कर दी है।
2025 में 60 दिन रहेगी छुट्टी
विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक विशेष परिस्थिति में अवकाश घोषित होने पर उसकी क्षतिपूर्ति रविवार या अन्य अवकाश के दिन की जाएगी। विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों की लिस्ट सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा।
इन छुट्टियों में हो सकेगा
विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक विशेष परिस्थिति में अवकाश घोषित होने पर उसकी क्षतिपूर्ति रविवार या अन्य अवकाश के दिन की जाएगी। विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों की लिस्ट सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा।
इन छुट्टियों में हो सकेगा बदलाव
इनमें पांच दिनों के वैसे अवकाश भी सम्मिलित हैं, जो स्थानीय स्तर पर वहां के पर्व त्योहार या अन्य आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर तय किए जाएंगे। चांद दिखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के अवकाश में परिवर्तन हो सकेगा। राष्ट्रीय पर्व का आयोजन स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा। अन्य कोई अवसर पर बच्चे परेड या रैली में सम्मिलित नहीं होंगे। केंद्र या विभाग के निर्देश पर कोई कार्यक्रम या समारोह होने पर उसका आयोजन शाम तीन बजे के बाद होगा।
झारखंड: शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षा मंत्री गंभीर, बोले, कोई अधिकारी बरगला नहीं सकते, हर समस्याओं का होगा निदान, इन मांगों से मंत्री को कराया अवगत
इन स्कूलों पर नहीं लागू होगा नियम
यह अवकाश तालिका आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगी।विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं, 22 मई से दो जून तक ग्रीष्माकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इसमें कहा गया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार, विभागीय सचिव तथा उपायुक्त द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया जा सकेगा तथा अतिरिक्त अवकाश का निर्णय लिया जा सकेगा।
स्कूलों में छुट्टी की पूरी लिस्ट
सरकारी स्कूलों में घोषित अवकाश (2025)
• एक से पांच जनवरी : शीतकालीन अवकाश
• 14 जनवरी : मकर संक्रांति
• 23 जनवरी : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती
• 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (रविवार)
• दो फरवरी : बसंत पंचमी (रविवार)
• 12 फरवरी : रविदास जयंती
• 26 फरवरी : महाशिवरात्रि
• 13 मार्च : होलिका दहन
• 14 मार्च : हाेली
• 31 मार्च : ईद-उल-फितर
• एक अप्रैल : सरहुल
• दो अप्रैल : सरहुल फुलखोंसी
• छह अप्रैल : रामनवमी (रविवार)
• 10 अप्रैल : महावीर जयंती
• 14 अप्रैल : आंबेडकर जयंती
• 18 अप्रैल : गुड फ्राइडे
• एक मई : मजदूर दिवस
• 12 मई : बुद्ध पूर्णिमा
• 22 मई-दो जून : ग्रीष्मकालीन अवकाश
• सात जून : बकरीद/ईद उल जुहा
• 27 जून : रथ यात्रा
• 30 जून : हुल दिवस
• छह जुलाई : मुहर्रम (रविवार)
• नौ अगस्त : विश्व आदिवासी दिवस, रक्षा बंधन
• 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस
• 16 अगस्त : जन्माष्टमी
• 27 अगस्त : गणेश चतुर्थी
• तीन सितंबर : करमा
• चार सितंबर : करमा फूलखोंसी
पांच सितंबर : मिलाद उन नबी
• 17 सितंबर : विश्वकर्मा पूजा
• 22 सितंबर : शारदीय नवरात्र, कलश स्थापन
• 29 सितंबर-दो अक्टूबर : दशहरा (दो अक्टूबर-गांधी जयंती)
• 20 अक्टूबर : दीपावली
• 22 अक्टूबर : गोवर्द्धन पूजा
• 23 अक्टूबर : भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा
• 27 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (सायं अर्ध्य)
• 28 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (प्रात: अर्ध्य)
• पांच नवंबर : गुरुनानक जयंती
• 15 नवंबर : राज्य स्थापना दिवस
• 25 दिसंबर : क्रिसमस
• 28-31 दिसंबर : शीतकालीन अवकाश
Dec 26 2024, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k