बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित आनंद मेला और क्रिसमस उत्सव संपन्न

झा.डेस्क

धनबाद में बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल का आनंद मेला लक्की ड्रॉ और क्रिसमस के उत्सव के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर 6 दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया.

कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला के दूसरे दिन बुधवार को शहर के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इसमें हस्तशिल्प, खान-पान, ज्वेलरी पेंटिंग, ऑटोमाबाइल आदि से संबंधित 80 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. इसके अलावा विभिन्न खेलों के माध्यम से भी लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी थी. 

आनंद मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि धनबाद व आस-पास क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है, क्योंकि एक महिला के आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने से दो परिवार व पीढ़ी लाभान्वित होती है.

इस आनंद मेला में पहुंचे पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कपिल चौधरी, निदेशक (आइआइटी/आइएसएम) प्रो शुकुमार मिश्रा, डीडीसी मो सादात अनवर, एसडीओ राजेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र नारायण बंका समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों का दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास आदि ने सभी महिला समिति की अध्यक्षों के साथ स्वागत किया. इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) शंकर नागाचारी, मुख सतर्कता पदाधिकारी अम आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सीएम सोरेन ने कहा- नए साल में नई उम्मीदों का होगा सवेरा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास

झारखंड डेस्क

रांची: साल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल 2025 का इंतजार सब बाहें फैला कर रहे हैं. 

नए साल को लेकर राज्य सरकार की भी अपनी प्राथमिकताएं हैं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की सरकार नए साल में अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. 

नए साल की शुभकामनाएं देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी एक कामना है कि राज्य वासियों के लिए नया साल मंगलमय हो और सरकार की यह कोशिश है कि इस साल राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी विकास पहुंचे.

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो अपराधी दबोचे गये,


इस गिरफ्तारी से अपराधी द्वारा की जाने वाली हत्या की योजना हुई विफल

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियार और गोलियों के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा. 

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम आशियाना मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का संकेत दिया गया. लेकिन उसने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रताप मुण्डा उर्फ करतब मुण्डा के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएमए केएफ की दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पूछताछ में प्रताप ने खुलासा किया कि यह हथियार और गोलियां सुभाष प्रमाणिक नामक व्यक्ति ने दी थीं. प्रताप ने बताया कि सुभाष प्रमाणिक ने उसे एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए 50,000 रुपये का ऑफर दिया था.

जब प्रताप हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए सालडीह जा रहा था, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने सुभाष प्रमाणिक को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

चमरा लिंडा जूता लेकर पहुंचे आदिवासी कल्याण आयुक्त के पास, कहा- बच्चों का हक मारना पाप है

झा. डेस्क 

अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने कुछ दिन पहले गुमला के स्कूलों का निरक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल के बच्चों को जो जूते दिए जाते हैं उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। इसके बाद वे आदिवासी कल्याण आयुक्त के साथ बैठक करने पहुंचे। चमरा लिंडा बैठक में जूता लेकर पहुंचे।

 उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को इसकी जानकारी दी। चमरा लिंडा ने कहा कि जूता लेदर का देना है लेकिन जब मैंने जूते का प्रशिक्षण किया, तो पता चला कि जूता रेक्सीन का है। उन्होंने कहा कि रेक्सीन का जूता प्रशिक्षण करने के दौरान ही तुरंत फट गया। 

उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को जानकारी देते हुए गुमला जिला प्रशासन को संबंधित आपूर्तिकर्ता को काली सूची में डालने और भुगतान रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कल्यान पदाधिकारी को भी शोकॉज किया गया। उन्होंने कहा कि ये कल्यान पदाधिकारी की जिम्मेदारी थी कि वे इसका निरीक्षण करें। लेकिन यहां पर लापरवाही बरती गयी। 

बच्चों के हक को मारने वालों को नौकरी से निकाला जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले कल में अगर ऐसी घटना होती है तो बरदाशत नहीं किया जाएगा। अगली बार से शोकॉज नहीं बल्कि अधिकारियों के साथ-साथ सप्लाई करने वालों पर भी FIR किया जाएगा।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की वार्षिक अवकाश तालिका की जारी


झा. डेस्क 

नया साल 2025 बस आने वाला है। हर कोई नये साल का बेसब्री से इंतजार रहा है। लोगों की उत्सुकता इस बात में रहती है कि नये साल में कितने दिन छुट्टियां रहेगी। किस किस त्योहार पर कब कब स्कूल बंद रहेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सरकारी तथा सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों के लिए वर्ष 2025 की एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका जारी कर दी है।

2025 में 60 दिन रहेगी छुट्टी 

विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक विशेष परिस्थिति में अवकाश घोषित होने पर उसकी क्षतिपूर्ति रविवार या अन्य अवकाश के दिन की जाएगी। विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों की लिस्ट सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा।

इन छुट्टियों में हो सकेगा 

विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक विशेष परिस्थिति में अवकाश घोषित होने पर उसकी क्षतिपूर्ति रविवार या अन्य अवकाश के दिन की जाएगी। विभाग द्वारा अधिसूचित उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों की लिस्ट सभी श्रेणी के स्कूलों अर्थात प्राथमिक, माध्यमिक तथा प्लस टू स्कूलों में लागू होगी। इसके तहत स्कूलों में वर्ष 2025 में 60 दिनों का अवकाश रहेगा।

इन छुट्टियों में हो सकेगा बदलाव 

इनमें पांच दिनों के वैसे अवकाश भी सम्मिलित हैं, जो स्थानीय स्तर पर वहां के पर्व त्योहार या अन्य आवश्यकता को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर तय किए जाएंगे। चांद दिखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के अवकाश में परिवर्तन हो सकेगा। राष्ट्रीय पर्व का आयोजन स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा। अन्य कोई अवसर पर बच्चे परेड या रैली में सम्मिलित नहीं होंगे। केंद्र या विभाग के निर्देश पर कोई कार्यक्रम या समारोह होने पर उसका आयोजन शाम तीन बजे के बाद होगा।

झारखंड: शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षा मंत्री गंभीर, बोले, कोई अधिकारी बरगला नहीं सकते, हर समस्याओं का होगा निदान, इन मांगों से मंत्री को कराया अवगत

इन स्कूलों पर नहीं लागू होगा नियम 

यह अवकाश तालिका आवासीय स्कूलों पर लागू नहीं होगी।विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका के तहत सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं, 22 मई से दो जून तक ग्रीष्माकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

इसमें कहा गया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार, विभागीय सचिव तथा उपायुक्त द्वारा शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया जा सकेगा तथा अतिरिक्त अवकाश का निर्णय लिया जा सकेगा।

स्कूलों में छुट्टी की पूरी लिस्ट

सरकारी स्कूलों में घोषित अवकाश (2025)

• एक से पांच जनवरी : शीतकालीन अवकाश

• 14 जनवरी : मकर संक्रांति

• 23 जनवरी : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती

• 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस (रविवार)

• दो फरवरी : बसंत पंचमी (रविवार)

• 12 फरवरी : रविदास जयंती

• 26 फरवरी : महाशिवरात्रि

• 13 मार्च : होलिका दहन

• 14 मार्च : हाेली

• 31 मार्च : ईद-उल-फितर

• एक अप्रैल : सरहुल

• दो अप्रैल : सरहुल फुलखोंसी

• छह अप्रैल : रामनवमी (रविवार)

• 10 अप्रैल : महावीर जयंती

• 14 अप्रैल : आंबेडकर जयंती

• 18 अप्रैल : गुड फ्राइडे

• एक मई : मजदूर दिवस

• 12 मई : बुद्ध पूर्णिमा

• 22 मई-दो जून : ग्रीष्मकालीन अवकाश

• सात जून : बकरीद/ईद उल जुहा

• 27 जून : रथ यात्रा

• 30 जून : हुल दिवस

• छह जुलाई : मुहर्रम (रविवार)

• नौ अगस्त : विश्व आदिवासी दिवस, रक्षा बंधन

• 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस

• 16 अगस्त : जन्माष्टमी

• 27 अगस्त : गणेश चतुर्थी

• तीन सितंबर : करमा

• चार सितंबर : करमा फूलखोंसी

पांच सितंबर : मिलाद उन नबी

• 17 सितंबर : विश्वकर्मा पूजा

• 22 सितंबर : शारदीय नवरात्र, कलश स्थापन

• 29 सितंबर-दो अक्टूबर : दशहरा (दो अक्टूबर-गांधी जयंती)

• 20 अक्टूबर : दीपावली

• 22 अक्टूबर : गोवर्द्धन पूजा

• 23 अक्टूबर : भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा

• 27 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (सायं अर्ध्य)

• 28 अक्टूबर : सूर्य षष्ठी डाला छठ (प्रात: अर्ध्य)

• पांच नवंबर : गुरुनानक जयंती

• 15 नवंबर : राज्य स्थापना दिवस

• 25 दिसंबर : क्रिसमस

• 28-31 दिसंबर : शीतकालीन अवकाश

बड़ी खबर: झारखंड की राजनीति में होगी रघुवर दास की वापसी?


ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफे के बाद अटकलों का बाजार गर्म:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा ही कि वे दोबारा झारखंड की राजनीति में लौट सकते है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें झारखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 2024 के विधानसभा चुनावों में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी ने रघुवर दास को दोबारा झारखंड बीजेपी का चेहरा बनाने का फैसला किया है.

 बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी यह मान चुकी है कि झारखंड में आदिवासियों ने खुद को बीजेपी से पूरी तरह से अलग कर लिया है. यहां आदिवासियों और दलितों का एकमुश्त वोट झामुमो गठबंधन को मिल रहा है. 

वहीं, आदिवासी वोटों के कारण बीजेपी अबतक राज्य में ओबीसी वोटरों को नजरअंदाज कर रही थी, जिसे पार्टी वापस बीजेपी से जोड़ना चाहती है.

हेमंत सरकार के कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों को मिली स्वस्कृति,बढ़ा राजयकार्मियों का महंगाई भत्ता,

हेमंत सरकार की हुई कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी. जिसमे राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया, तो वहीं अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। ड्यूटी के दौरान जिन होमगार्ड जवानों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को राज्य सरकार अनुकंपा नियुक्ति देगी। 

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्यकर्मियों को क्रिसमस का तोहफा भी दिया गया। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है।

1 जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता का लाभ

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका लाभ सभी सातवां वेतन आयोग प्राप्त करनेवाले कर्मियों को मिलेगा। इनके अलावा पेंशनधारी और पारिवारिक पेंशनधारियों को भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाएगा। 1 जुलाई 2024 की तिथि से राज्यकर्मियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ दिया जायेगा। हालांकि छह महीने का एरियर्स किस तरह से राज्यकर्मियों को मिलेगा, इसका अलग से आदेश वित्त विभाग की तरफ तरफ से जारी किया जायेगा। पहले डीए 50% मिलता था अब 53% मिलेगा।

10 प्रस्तावों पर मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में कैग के स्वास्थ्य के लेखा प्रतिवेदन को विधानसभा के बजट सत्र में रखने की स्वीकृति दी गई। कैग के भवन एवं पथ निर्माण प्रतिवेदन को भी विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई। 

कैबिनेट ने आज विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के लिए 56 करोड़ की योजना मंजूर की। वहीं, रिम्स के शिक्षक पद से रिटायर तुलसी महतो को 31 अगस्त 1997 के भूत लक्ष्य प्रभाव से प्रमोशन देने की स्वीकृति दी गई।

इन फैसलों पर भी लगी मुहर 

खान विभाग के 11 पदाधिकारियों को एक बार की व्यवस्था के साथ सेवा संपुष्ट करने की स्वीकृति दी गई। 

कैग के 2023-24 के वित्त लेखा रिपोर्ट को विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई।

 झारखंड गठन से पहले मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया गया। 

मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर 2000 से झारखण्ड गृह रक्षक नियमावली, 2014 के लागू होने के पूर्व कर्तव्य के दौरान दिवंगत गृह रक्षकों के आश्रितों को मानवीय आधार पर एवं विशेष परिस्थिति में नियमों को शिथिल करते हुए अनुकम्पा के आधार पर एकबार (Onetime) व्यवस्था के तहत् गृह रक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

सदर विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को पंचशील डीआरडीए पदाधिकारी पंकज मिश्रा के साथ सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा हो।

विधायक ने कहा कि पंचशील कॉलोनी से गुजरने वाली इस सड़क को भारी वाहनों के आवागमन के लिए तैयार किया जाए, ताकि वे शहर के भीतर प्रवेश न करें और दुर्घटनाओं में कमी आए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया।

निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सामग्री उच्च स्तर की हो। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण से हो रही असुविधा और यातायात बाधित होने की शिकायत की। विधायक ने उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर कूल्डा जंगल के पास भीषण हादसा, GAIL के दो कर्मी की घटनास्थल पर मौत


झा. डेस्क 

 खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर कूल्डा जंगल के पास भीषण हादसा की घटना की खबर है. इस दुर्घटना में GAIL के दो कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 

मृतक की पहचान यूपी जौनपुर जिले के हुरहुरी गांव निवासी आशीष कुमार सिंह (31) और डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी असद अली (32) के रूप में हुई. दोनों कर्मचारी रांची के डोरंडा से रनिया के GAIL स्टेशन एसबी-7 ऑफिस के किसी काम से जा रहे थे.

बताया जाता है कि GAIL (INDIA) के दोनों अनुबंध कर्मी इनोवा जेएच 01 एफआर 2706 में बिहार के औरंगाबाद निवासी विजय कुमार के साथ जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को उखाड़ते हुए पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

हेमंत सोरेन सरकारी नौकरी करने वालों को देंगे सौगात, महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की होगी वृद्धि

रांची : CM हेमंत सोरेन सरकारी नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं.हेमंत सरकार महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद उनका DA 53 प्रतिशत हो जाएगा. 

हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. उसी तर्ज पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है.

झारखंड कैबिनेट की बैठक से पहले खबर आई है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है. मंगलवार को मंत्रालय भवन में कैबिनेट की बैठक है. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है.

वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत है. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली आज की बैठक में सभी विभागों के मंत्री शामिल होंगे. बैठक में महंगाई भत्ता समेत अन्य कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती