डीपीएलएम प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण में लगे बंगला भट्टा ईट, देख भड़के जेई
धनबाद :नावागढ़ स्थित डीपीएलएम प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य को बांसजोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए कार्य को बाधित किये जाने के मामले में विभाग ने गंभीरता से लिया है।शिक्षा विभाग के बाघमारा जेई राजेश मोहली ने डीपीएलएम विद्यालय परिसर पहुँच कर भवन निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक को जमकर फटकार लगाई।
इस दौरान बांसजोड़ा के ग्रामीणों ने जेई श्री मोहली को बताया कि भवन निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है।भवन निर्माण कार्य मे खुलेआम बंगला भट्ठा की घटिया ईंट,बालू व निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।मामले की शिकायत के बाद जेई ने संवेदक को भवन निर्माण में लगे बंगला भट्ठा ईटा को अविलंब हटा कर फिर से दोबारा निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही चिमनी ईटा अन्य सामग्री स्थल पर गिर जाने के बाद मेरे द्वारा जांच के बाद ही भवन निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही।उन्होंने डीपीएलएम विद्यालय प्रबंध समिति के पांच सदस्यीय टीम की निगरानी में भवन निर्माण का कार्य होगा।
Dec 20 2024, 14:32