JSSC CGL को लेकर रांची में प्रदर्शन पर पुलिस ने की सख्ती,दिया निर्देश की अगर छात्र धरना स्थल तक पहुंचे तो नपेंगें थानेदार
हजारीबाग: JSSC CGL को लेकर रांची में प्रदर्शन पर पुलिस ने पूरी सख्ती बरती है। छात्रों के इस प्रदर्शन को विपक्षी दलों का भी समर्थन है, लिहाजा पुलिस के सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है। इधर हजारीबाग पुलिस का एक पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हजारीबाग एसपी ने थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि पूर्व में जिन भी छात्र नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वो अगर रांची प्रदर्शन में पहुंचेंगे, तो उस थाना क्षेत्र का थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
हजारीबाग एसपी ने पत्र के साथ 8 छात्र नेताओं की सूची भी जारी की है। इसके अलावे लॉज में पढ़ने वाले छात्रों के भी प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद जतायी है। जिन छात्र नेता के खिलाफ कड़ी निगरानी के निर्देश दिये हैं, उसमें उदय कुमार मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता, अमन कुमार, अखिल कुमार, रोहित कुमार सिंह, विनय कुमार, आशीष कुमार, अनुज कुमार शामिल हैं।
पत्र में कहा गया है कि 11 लोगों पर हजारीबाग प्रदर्शन में नामजद मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने निर्देश दिया है कि जिन 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वो किसी भी हालत में प्रदर्शन में नहीं पहुंचने चाहिये। अगर ऐसा होता है, तो संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी पर कार्रवाई होगी।
वहीं कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों के लिए भी निर्देश दिया गया है कि वो उन्हें थाना में बुलाकर बांड भराकर नोटिस तामिल कराये, कि उनके संस्थान से एक भी छात्र प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा। ये भी निर्देश दिया गया है कि बस और रेलवे के जरिये रांची जाने वाले छात्रों पर नजर रखा जाये। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
सीजीएल छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आयोग कार्यालय बना छावनी, कार्यालय के 100 मीटर दूरी से प्रवेश बंद, लगाये गये बड़े-बड़े बैरिकेट
हलांकि पुलिसकर्मियों को ये भी आदेश दिया गया है कि वो किसी भी सूरत मेंलाठीचार्ज नहीं करेंगे। पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी को 7 अलग-अलग बिंदुओं में दिशाना निर्देश जारी किया है। साथ ही हर 2-2 घंटे में पूरी रिपोर्ट तलब की गयी है।
Dec 16 2024, 15:07