पीएम मोदी के आगमन से प्रयागराज पूरी तरह पलकें बिछाए इंतजार कर रहा : अनामिका चौधरी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों संग संगम तट को साफ-सुथरा रखने के लिए वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।
प्रात: काल से ही स्वयंसेवकों ने किला घाट से संगम नोज तक दूर दराज से आए स्नानार्थियों,तीर्थ यात्रियों एवं तट पर निवास करने वाले लोगों को संगम तट पर पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया।
अनामिका चौधरी ने संगम तट पर दुकानदारों,नाईं समाज,नाविकों एवं तीर्थ पुरोहितों को भी तट पर स्वच्छता और सिंगल यूज पालीथीन मुक्त के लिए संकल्प दिलाया।
स्वच्छता अभियान में अनामिका चौधरी के साथ नाईं समाज के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा व महामंत्री दिलीप सेन के साथ सूरज शर्मा, दीपचंद शर्मा, चुन्नू शर्मा, साजन सेन, महावीर शर्मा, मदन सेन और गंगा विचार मंच प्रयागराज के पदाधिकारीगण जान्हवी निषाद, अरूण निषाद,अन्नू निषाद, प्रदीप कुमार,कौशल किशोर मिश्र, निखिल श्रीवास्तव,प्रभात श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, मेजर सुनील निषाद आदि लोगों ने भाग लिया।
Dec 09 2024, 19:44