बांग्लादेश में कट्टरपंथी आंतकवादियों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार पर शेरघटाटी में जन आक्रोश मार्च निकाला गया

गया/शेरघाटी। बांग्लादेश में कट्टरपंथी आंतकवादियों के द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार, हिंदू मंदिरों पर हमले, लोगों के घरों में आग लगाने एवं उनकी हत्या किए जाने को लेकर आज शेरघाटी में हिंदू संगठनों के द्वारा एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया।

यह आक्रोश मार्च जेपी चौक से आरंभ होकर नया बाजार पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जाकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर मार्च का समापन किया गया। इसके पूर्व जेपी चौक पर 2 घंटे का धरना दिया गया। धरने के उपरांत जन आक्रोश मार्च निकाला गया। लोग हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। जिस पर बांग्लादेश के कट्टरपंथी आतंकवादी, वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, वहां के सेवा एवं पुलिस के विरुद्ध नारे लिखे हुए थे। लोग बांग्लादेश मुर्दाबाद, कट्टरपंथी आतंकवादी होश में आओ, मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद, जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे लगा रहे थे।

आक्रोश मार्च के समापन के बाद हिंदू संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से एक मांग पत्र सोपा गया। जिसमें भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। सरकार से बांग्लादेश के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की गई है।

इस आक्रोश मार्च में कमलनयन सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरुण चंद्रवंशी, नौरंगी स्वर्णकार, दीनानाथ पांडे, पशुपतिनाथ पाठक, अजीत कुमार मिश्रा, विनय प्रसाद, सुशील कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार, वेद प्रकाश, गुड्डू पांडे, उत्तम प्रकाश, अनुराग जी, मुंद्रिका प्रसाद, दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजीव पाठक, सुनील अग्रवाल, धीरज गुप्ता इत्यादि शामिल थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

तीन हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन मिला: पुलिस मुख्यालय की ओर से गया पुलिस को कराया गया मुहैया, पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गया। बिहार के गया में गया पुलिस को हाईवे पर अपराध नियंत्रण यातायात नियमों का पालन करने व एक्सीडेंट में घायलों को मदद करने के लिए तीन हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पुलिस मुख्यालय की ओर से मुहैया कराया गया है। सोमवार को पुलिस कप्तान आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को रवाना किया।

उन्होंने कहा कि इन आधुनिक वाहनों में सीसीटीवी कैमरे से लेकर फस्र्ट मेडिकल उपकरण उपलब्ध है। यह वाहन एनएच 83, चाकन्द थाना अंतर्गत, एनएच 99 और डोभी थाना अंतर्गत और एनएच 02 शेरघाटी थाना अंतर्गत सड़कों पर यह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन रफ्तार भरेगा। ये वाहन यातायात नियमों के अनुपालन व अपराध नियंत्रण के लिए उपयोग में लाये जाने वाले सभी आवश्यक संसाधनों से लैस है। इन वाहनों के माध्यम से राजमार्गों पर यातायात नियमों के अनुपालन व अपराध नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सड़कों पर होनेवाले हादसों को रोकने के लिए सरकार ने अब पुख्ता इंतजाम कर लिया है। मालूम हो कि सबसे अधिक दुर्घटना वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब अत्याधुनिक वाहनों से पेट्रोलिंग होगी। यह वाहन फोरडी स्पीड रडार और कैमरों से लैस होंगे जो ऑटोमैटिक चालान निर्गत कर सकेंगे।

इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए वाहन में गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर आदि उपकरण भी होंगे। कैमरे और रडार से लैस वाहन पेट्रोल करेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर इन वाहनों की मदद से ई-चालान भी काटा जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी कार्रवाई: गया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 36 युवक और युवतियां को दबोचा, कॉल सेंटर से संचालित था कंपनी

गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 36 युवक और युवतियां को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पीस लैपटॉप और 33 मोबाइल को भी बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने रविवार को की है।

गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गया जिले में साइबर गिरोह सक्रिय है और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। पूरे देश में लोगों के साथ एईपीएस एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी किया जाता था।

इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें साइबर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया। छापेमारी के क्रम में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के निकट एक तीन मंजिला मकान में पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस एवं कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। 

इसी दौरान पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर इस कंपनी को चला रहे हैं। जब कंपनी से संबंधित दस्तावेज की मांग किया गया तो किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया और ना ही प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस में कार्य कर रहे सभी कर्मियों को तलाशी लिया गया तो तीन लैपटॉप एवं 33 मोबाइल फोन बरामद हुआ। इन सभी कर्मियों के मोबाइल में लगे नंबरों का जांच किया गया तो नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल से पूरे भारत में करीब 20 मोबाइल नंबर से 36 साइबर ठगी की शिकायत दर्ज है।

साथ ही इन नंबरों से एईपीएस एवं अन्य योजनाओं का लाभ-लाइसेंस देने के नाम पर भी ठगी की गई। पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि यह मोबाइल नंबर कंपनी के द्वारा दिया गया। इस संबंध में कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार एवं मोहित कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह अपने कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते है। 

जब पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का खाता का जांच कराया गया तो पता चला कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर इस खाता पर दो शिकायत पूर्व से दर्ज है। जांच के क्रम में कंपनी के द्वारा साइबर ठगी किए जाने पर वहां से 36 युवक और युवतियां कर्मियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इन सभी ने बताया कि कंपनी के द्वारा एईपीएस सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया जाता था। लेकिन हम लोग की कोई गलती नहीं हम लोग तो यहां काम करने वाले स्टाफ है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01. निशांत कुमार, पे हरी शंकर, सा० तलविगहा थाना कोतवाली जिला गया।

02. मोहित कुमार, पेठ अरुण कुमार सा० ग्रह पर इमाम बारा के पास जिला नवादा।

03 शिस्या वर्धन पे सुनिल कुमार शर्मा, सा० शहीद रोड नियर पाराडाईज सिनेमा हॉल थाना कोतवाली जिला गया।

04. राहुल कुमार, पे० शंकर प्रसाद साथ छोटकी नवादा थाना डेल्हा, जिला गया।

05. ओम नारायण सिंह पेठ सा० छोटकी डेल्हा थाना डेल्हा जिला गया

6. नदीम पे नूरआलम, सा० मानपुर, अबगीला थाना मुफ्फसील, जिला गया।

07. निशांत कुमार पेठ बिरेन्द्र प्रसाद, सा० घुटीयाँ पहाड़पुर, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।

O8 कासीफ इकबाल, पे० इकवाल आलम, सो० गेवाल बिगहा थाना रामपुर

09. हर्षित पुर्णीमा पे० जयप्रकाश पाण्डेय, सा० चपरदा रोड़, थाना मगध मेडिकल

10 सुजीत कुमार, पे० रामउत्तम महतो, सा० कटारी हील नियर एफ०सी०आई० गोदाम, थाना. चन्दौती, जिला गया।

11. सत्यम कुमार, पे0 संजीव कुमार सा० चण्ययापुरी कॉलोनी थाना रामपुर, जिला गया।

12. कृष्णा कुमार, पेठ राजवल्ली प्रसाद सा० चिरैयोटाइ, थाना चन्दौती, जिला गया।

13. अंशुल शर्मा, पे० प्रमोद शर्मा, सा० महावीर स्थाना टावर चौक थाना कोतवाली

14. अमित शर्मा, पे० सतीश कुमार शर्मा, सा० एपी० कॉलोनी थाना रामपुर जिला गया।

15. निखिल कुमार, पे० आशीष रंजन, सा० शेखर मोड़ द्वारा डीह, थाना मुफ्फसिल, जिला गया।

16. रोहित कुमार, पे० सुरेश प्रसाद गुप्ता, सा० डोभी थाना डोभी, जिला गया।

17. गौरव कुमार, पेठ तितलेश प्रसाद सिंह, सा० मगध मेडिकल थाना मगध मेडिकल, जिला गया।

18. श्रुती सिंह, पे० पंकज सिंह, सा० न्यू गोदाम झीलगंज थाना कोतवाली, जिला गया।

19. सालोनी सिंह, पेठ पंकज सिंह, सा० झीलगंज थाना कोतवाली, जिला गया।

20. सिंकी शर्मा, पे० गणेशवर शर्मा सा० विष्णुपद पचमहल्ला थाना विष्णुपद, जिला गया।

21. दीपशिखा पांडे, पे० दिलीप पांडे, सा० चाँद चौरा, थाना विष्णुपद, जिला गया

22. पूजा कुमारी, पे० अशोक कुमार सा० मुरारपुर थाना कोतवाली, जिला गया

23. रियाँ कुमारी, पे० उमेश प्रसाद, सा० टेकारी रोड थाना कोतवाली जिला गया।

24. सोनी कुमारी, पे० विनोद प्रसाद सा० नूतन नगर थाना सिविल लाईन, जिला गया।

25. उजाला कुमारी, पे० प्रदीप सिंह, सा० अशोक नगर, शिवमंदिर, थाना रामपुर जिला गया।

20. जूही सिंह, पे० मनोज कुमार सिंह, सा० नूतन नगर थाना सिविल लाइन जिला गया।

27. रिया कुमारी, पे० संजय मालाकार सा० न्यू गोदाम, विना क्रॉकरी हाउस थाना कोतवाली, जिला गया।

28. सपना कुमारी, पे० सत्येन्द्र सिंह, सा० गेट नं0-05 नियर ऐयर पोर्ट, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।

29. अमित कुमार, पे०, संतोष प्रसाद चौरसियाँ, सा० बागेश्वरी गुमटी न्यू कॉलोनी, थाना डेल्हा जिला गया।

30 यश राज, पे० सुनील कुमार, सा० डहरियाँ विगहा, थाना बोधगया, जिला गया।

31. अंकित कुमार, पं० दिलीप प्रसाद, सा० कोईरी बिगहा नादरागंज थाना सिविल लाइन, जिला

गया

32. करण राज, पे० कमलेश प्रसाद, सा० किराणी घाट थाना कोतवाली, जिला गया।

33. शालनी कुमारी, पेठ कृष्णंदन कुमार सा० छोटकी नवादा थाना डेल्हा जिला गया।

34. कोमल कुमारी, पे० भोलाशंकर, सा० टॉवर चौक, थाना कोतवाली जिला गया।

35. दीपशिखा, पे० दिनेश कुमार सा० गांधी मैदान, थाना सिविल लाईन, जिला गया।

36 हिना कुमारी, पे० उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सा० कोरमा, थाना कोसमा जिला औरंगाबाद।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में 4 पंचायतों के पैक्स एवं सदस्य पद के लिए मतदान हुआ शांतिपूर्ण संपन्न

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों के पैक्स एवं सदस्य पद के लिए मतदान शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो गया। जिसमें 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिये।

आज प्रखंड इलाके के 9 पैक्स केन्द्रों में से महज चार पैक्स केन्द्रों के लिए मतदान सम्पन्न हुए। इस सबंध में निर्वाची पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने बताया कि आज प्रखंड क्षेत्र के चेरकी ढावचिरैया चांपी एवं कचौडी पंचायत के पैक्स के चुनाव सम्पन्न हुआ। 

अध्यक्ष के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सम्पन्न हुए चुनाव में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

पशु चारा से लदी वाहन में लगी आग, वाहन को हुआ क्षति

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में पशु चारा से लदी वाहन में आग लग गई। राहत की बात है कि चालक की सुझ-बुझ एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

जिस वजह वाहन को मामूली क्षति हो सका। घटना पलकिया गांव में घटीत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकार सिंह नामक किसान की ट्रैक्टर खेत में रखी पुआल को लाद कर घर पर पशु चारा के मक्सद से ढुलाई करने के दौरान रास्ते में बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया।

जिससे पुआल में आग लग गई। ग्रामीणो की मदत से आग पर काबू पा लिया गया। और हादसा टल गयी। घटना दोपहर के वक्त घटीत हुई थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

चिराग पासवान को बड़ा झटका: गया में सैकड़ो लोजपा रामविलास के युवा विंग ने दिया सामूहिक इस्तीफा, लगाया यह आरोप

गया. बिहार के गया में चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के युवा विंग की पूरी कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. करीब 100 नेता-कार्यकर्ता के इस्तीफा देने की खबर है. इसे लेकर लोजपा राम विलास के युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. आरोप लगाया है, कि पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा, बल्कि एक विशेष पक्ष के लिए ही ध्यान दिया जाता है. जबकि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनकी पार्टी में खास पक्ष की ही सुनी जाती है और टोह ली जाती है. वहीं, जमीन से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जाता है.

लोजपा रामविलास पार्टी के गया जिला युवा विंग ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सामूहिक इस्तीफे के बाद प्रेस वार्ता की. सामूहिक इस्तीफ़े के कारणों की जानकारी दी गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हम लोग पिछले 10 सालों से लोजपा रामविलास से जुड़े हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. 

जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी टोह लेने वाला प्रदेश में कोई नेता नहीं है. एक खास पक्ष की ही बात सुनी जाती है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में चिराग पासवान पहुंचे, लेकिन टिकारी में एक की हत्या कर दी गई, लेकिन उसमें लोजपा रामविलास की कोई टीम नहीं आई. इसी प्रकार हमारी पार्टी के युवा विंग के नेता की माँ की तबीयत खराब थी औऱ एम्स में भर्ती थी, लेकिन उनकी माँ के इलाज में कोई मदद नहीं की गई. इस तरह के कई ऐसे कारण है, जो हमें मान सम्मान से वंचित और उपेक्षित कर रहे थे और यही वजह रही, कि इससे अजीज आकर हम लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. अब आने वाले दिनों में निर्णय करेंगे, कि आगे क्या करना है.

लोजपा रामविलास पार्टी अपने ही वादे को भूली 

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का दावा करते है, लेकिन हमें जो महसूस हुआ, कि चिराग पासवान जो नारे देते हैं, लेकिन बिहार में ही उनके नेता कार्यकर्ता उपेक्षित हैं. पार्टी में प्रदेश स्तर पर कोई टोह नहीं ली जाती है. एक खास पक्ष के लिए ही काम किया जाता है. यही वजह है, कि हम लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और आखिरकार अब गया जिला युवा रामविलास की विंग ने पूरी तरह से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. आगे की रणनीति बैठक कर तय करेंगे।

विश्व एड्स दिवस पर जीबीएम कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, छात्राओं ने निवारण को दर्शाते बनाए पोस्टर

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 दिसंबर को मनाये जा रहे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही एड्स बीमारी से सुरक्षा और सतर्कता हेतु कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण और निवारण को दर्शाते रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी एवं श्रुति कुमारी द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. अमृता घोष एवं डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल थीं।

मानव श्रृंखला के निर्माण में पीयर एजुकेटर्स के रूप में छात्रा अन्या एवं हर्षिता मिश्रा के अतिरिक्त रिया, खुशी, अन्या, पूजा, हर्षिता, रिमझिम, आरती, खुशबू, सान्या, ब्यूटी, रेणु, रिशू, अंजना, जिया, दीप्ति, प्रियंका, दीप्ति, प्रेरणा, स्नेहा आदि छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी एवं डॉ. प्रियंका ने सभी छात्राओं को इस जागरूकता अभियान को अपने परिजनों एवं समाज के बीच जाकर भी चलाने का परामर्श दिया।

पैक्स चुनाव को लेकर कर्मियों को चुनाव सामग्री किया गया वितरण, मतदान केन्द्र के लिए रवाना

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों मे पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आगामी कल होने वाली चुनाव कार्य से कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण की गई और मतदान कर्मियों को आवंटित की गई।

मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया। उक्त लेकर निर्वाची पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने बताया कि आगामी कल प्रखंड इलाके के चेरकी कचौडी चापी एवं ढावचिरैया में पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए चुनाव होने है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गई थी।

आज मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री वितरण की गई और उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। आगामी कल सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगी जो 3 बजे संध्या वक्त तक चलेगी। जिसको लेकर 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चुनाव सम्पन्न कराई जायेगी।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

बिजली की चोरी रोकने को लेकर चार गावों में चलाया गया अभियान, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। बिजली विभाग शेरघाटी के द्वारा बिजली की चोरी रोकने को लेकर इलाके के चार गावों में चलाई गई। अभियान के दौरान कई लोगों को बिजली की अवैध ढंग से प्रयोग करते पाया।

जिसको लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी में तैनात कनिय अभियन्ता ने चार ग्रामीण क्रमश कपील देव प्रसाद यादव, ग्राम कुसा मो0 मोस्तकी ग्राम महमदपुर नरेंद्र सिंह ग्राम गोपालपुर एवं जयराम कुमार ग्राम कुसी के खिलाफ बिजली की चोरी करने के जुर्म को लेकर मुकदमा दर्ज कराये है। जिन पर आथिर्क दण्ड लगाया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मंत्रालय ने गया को दिया 125 करोड़ का टेक्नोलॉजी सेंटर, औद्योगिक विकास को मिलेगी दिशा

गया। केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री भारत सरकार व सांसद जीतन राम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही गया जिला में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे तकनीकी दक्षता प्राप्त कर बेरोजगार युवक युक्ति स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे और तत्काल 1000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगी।

गया जिला सर्वाधिक पलायन और नक्सल की समस्या से जूझ रहा है इसी को देखते हुए गया जिला में उत्कृष्ट तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। भौगोलिक दृष्टिकोण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दृष्टिकोण से गया जिला का चयन किया गया है जो तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र पश्चिम बंगाल में जमीन की अनउपलब्धता में तत्काल बिहार के गया जिला में स्थानांतरित किया गया है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

बिहार के नालंदा पूर्णिया रोहतास दरभंगा सारण में इसी विभाग के द्वारा टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।जिसकी मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना गया जिला में किया जा रहा है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा बिहार को युवाओं को पलायन से रोकने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है और उसी को ध्यान में रखते हुए गया में मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 125 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

नंदलाल मांझी ने बताया कि अगले 2 साल में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गया में 1 लाख करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा जिससे गया के विकास को पर लग जाएँगें। हम प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के नक्सलवाद और पलायन की स्थिति देखते हुए तकनीकी संस्थानों का स्थापना की जा रही है जिससे युवा कौशल से परिपूर्ण हो पाएँ।हमारे नेता जीतन राम मांझी काम करने में विश्वास रखते हैं और बिहार के विकास के लिए गया के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खजाना खोल दिया है पैसों की कोई कमी नहीं है देश और बिहार के विकास में किसी भी तरह का कोई रुकावट नहीं होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।