नवादा :- महिलाओं के हीमोग्लोबिन जाँच को लेकर शिविर आयोजित कर किशोरियों और मरीजों महिलाओ को निशुल्क सेनेटरी पैड दिया गया
काशीचक मे एनिमिया मुक्त बिहार बनाने को लेकर शनिवार को ग्राम पंचायत रेबरा जगदीशपुर के वार्ड संख्या 8 में मुखिया शंकर कुमार की पहल पर एनिमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ जीवेश कुमार की उपस्थिति में महिलाओं , किशारियों और मरीजों का निशुल्क हीमोग्लोबिन , बीपी और शुगर टेस्ट किया गया। वहीं जरूरतमंदों महिलाओं को फॉलिक एसिड , आयरन की टेबलेट , सेनेटरी पैड दिया गया। डॉ जीवेश कुमार ने उपस्थितजनों को एनीमिया की जानकारी देते हुए कहा की शरीर में खून की कमी होना एनीमिया कहलाता है । यह तब होता है, जब शरीर के रक्त में लाल कणों या कोशिकाओं के नष्ट होने की दर, उनके निर्माण की दर से अधिक होती है। किशोरावस्था और रजोनिवृत्ति के बीच की आयु में एनीमिया सबसे अधिक होता है। इसके उपचार के लिए विटामिन ए एवं सी युक्त खाद्य पदार्थ खाएं एवं अंकुरित दाल व अनाज के साथ साथ सब्जी फल का नियमित प्रयोग करें। साथ ही सरकार द्वारा बेटियों के विकास के लिए संचालित योजनाओें का जिक्र करते हुए इससे लाभांवित होने की अपील किया। इस अवसर एनीमिया मरीजों का उचित उपचार किया गया । शिविर सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक चला। जिसमें कुल 75 महिलाओं व किशोरियों का जांच किया गया । मौके पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राजेश प्रभाकर , CHO गुरुदयाल तवर , मयंक कुमार , आयुष चिकित्सक विनोद कुमार , एएनएम रेखा कुमारी , प्रियंका कुमारी , पुष्पा रानी दास , जानकी कुमारी , आँगनबाड़ी सेविका माधुरी कुमारी , आशा कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 01 2024, 19:59