चिराग पासवान को बड़ा झटका: गया में सैकड़ो लोजपा रामविलास के युवा विंग ने दिया सामूहिक इस्तीफा, लगाया यह आरोप

गया. बिहार के गया में चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के युवा विंग की पूरी कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. करीब 100 नेता-कार्यकर्ता के इस्तीफा देने की खबर है. इसे लेकर लोजपा राम विलास के युवा विंग के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. आरोप लगाया है, कि पार्टी में नेताओं-कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा, बल्कि एक विशेष पक्ष के लिए ही ध्यान दिया जाता है. जबकि चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा देते हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनकी पार्टी में खास पक्ष की ही सुनी जाती है और टोह ली जाती है. वहीं, जमीन से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा जाता है.

लोजपा रामविलास पार्टी के गया जिला युवा विंग ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सामूहिक इस्तीफे के बाद प्रेस वार्ता की. सामूहिक इस्तीफ़े के कारणों की जानकारी दी गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हम लोग पिछले 10 सालों से लोजपा रामविलास से जुड़े हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. 

जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी टोह लेने वाला प्रदेश में कोई नेता नहीं है. एक खास पक्ष की ही बात सुनी जाती है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में चिराग पासवान पहुंचे, लेकिन टिकारी में एक की हत्या कर दी गई, लेकिन उसमें लोजपा रामविलास की कोई टीम नहीं आई. इसी प्रकार हमारी पार्टी के युवा विंग के नेता की माँ की तबीयत खराब थी औऱ एम्स में भर्ती थी, लेकिन उनकी माँ के इलाज में कोई मदद नहीं की गई. इस तरह के कई ऐसे कारण है, जो हमें मान सम्मान से वंचित और उपेक्षित कर रहे थे और यही वजह रही, कि इससे अजीज आकर हम लोगों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. अब आने वाले दिनों में निर्णय करेंगे, कि आगे क्या करना है.

लोजपा रामविलास पार्टी अपने ही वादे को भूली 

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का दावा करते है, लेकिन हमें जो महसूस हुआ, कि चिराग पासवान जो नारे देते हैं, लेकिन बिहार में ही उनके नेता कार्यकर्ता उपेक्षित हैं. पार्टी में प्रदेश स्तर पर कोई टोह नहीं ली जाती है. एक खास पक्ष के लिए ही काम किया जाता है. यही वजह है, कि हम लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और आखिरकार अब गया जिला युवा रामविलास की विंग ने पूरी तरह से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. आगे की रणनीति बैठक कर तय करेंगे।

विश्व एड्स दिवस पर जीबीएम कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, छात्राओं ने निवारण को दर्शाते बनाए पोस्टर

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 दिसंबर को मनाये जा रहे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही एड्स बीमारी से सुरक्षा और सतर्कता हेतु कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण और निवारण को दर्शाते रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी एवं श्रुति कुमारी द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. अमृता घोष एवं डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल थीं।

मानव श्रृंखला के निर्माण में पीयर एजुकेटर्स के रूप में छात्रा अन्या एवं हर्षिता मिश्रा के अतिरिक्त रिया, खुशी, अन्या, पूजा, हर्षिता, रिमझिम, आरती, खुशबू, सान्या, ब्यूटी, रेणु, रिशू, अंजना, जिया, दीप्ति, प्रियंका, दीप्ति, प्रेरणा, स्नेहा आदि छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी एवं डॉ. प्रियंका ने सभी छात्राओं को इस जागरूकता अभियान को अपने परिजनों एवं समाज के बीच जाकर भी चलाने का परामर्श दिया।

पैक्स चुनाव को लेकर कर्मियों को चुनाव सामग्री किया गया वितरण, मतदान केन्द्र के लिए रवाना

गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों मे पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आगामी कल होने वाली चुनाव कार्य से कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण की गई और मतदान कर्मियों को आवंटित की गई।

मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया। उक्त लेकर निर्वाची पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने बताया कि आगामी कल प्रखंड इलाके के चेरकी कचौडी चापी एवं ढावचिरैया में पैक्स के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए चुनाव होने है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गई थी।

आज मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री वितरण की गई और उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। आगामी कल सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगी जो 3 बजे संध्या वक्त तक चलेगी। जिसको लेकर 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चुनाव सम्पन्न कराई जायेगी।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

बिजली की चोरी रोकने को लेकर चार गावों में चलाया गया अभियान, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। बिजली विभाग शेरघाटी के द्वारा बिजली की चोरी रोकने को लेकर इलाके के चार गावों में चलाई गई। अभियान के दौरान कई लोगों को बिजली की अवैध ढंग से प्रयोग करते पाया।

जिसको लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन शाखा शेरघाटी में तैनात कनिय अभियन्ता ने चार ग्रामीण क्रमश कपील देव प्रसाद यादव, ग्राम कुसा मो0 मोस्तकी ग्राम महमदपुर नरेंद्र सिंह ग्राम गोपालपुर एवं जयराम कुमार ग्राम कुसी के खिलाफ बिजली की चोरी करने के जुर्म को लेकर मुकदमा दर्ज कराये है। जिन पर आथिर्क दण्ड लगाया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मंत्रालय ने गया को दिया 125 करोड़ का टेक्नोलॉजी सेंटर, औद्योगिक विकास को मिलेगी दिशा

गया। केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री भारत सरकार व सांसद जीतन राम मांझी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही गया जिला में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे तकनीकी दक्षता प्राप्त कर बेरोजगार युवक युक्ति स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे और तत्काल 1000 से अधिक लोगों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगी।

गया जिला सर्वाधिक पलायन और नक्सल की समस्या से जूझ रहा है इसी को देखते हुए गया जिला में उत्कृष्ट तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। भौगोलिक दृष्टिकोण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दृष्टिकोण से गया जिला का चयन किया गया है जो तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र पश्चिम बंगाल में जमीन की अनउपलब्धता में तत्काल बिहार के गया जिला में स्थानांतरित किया गया है। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

बिहार के नालंदा पूर्णिया रोहतास दरभंगा सारण में इसी विभाग के द्वारा टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है।जिसकी मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना गया जिला में किया जा रहा है।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा बिहार को युवाओं को पलायन से रोकने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना की स्वीकृति दी गई है और उसी को ध्यान में रखते हुए गया में मुख्य टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 125 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

नंदलाल मांझी ने बताया कि अगले 2 साल में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गया में 1 लाख करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा जिससे गया के विकास को पर लग जाएँगें। हम प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के नक्सलवाद और पलायन की स्थिति देखते हुए तकनीकी संस्थानों का स्थापना की जा रही है जिससे युवा कौशल से परिपूर्ण हो पाएँ।हमारे नेता जीतन राम मांझी काम करने में विश्वास रखते हैं और बिहार के विकास के लिए गया के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खजाना खोल दिया है पैसों की कोई कमी नहीं है देश और बिहार के विकास में किसी भी तरह का कोई रुकावट नहीं होगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

प्रभावती अस्पताल के नये भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, चार तल्ले के नये भवन में प्रभावती अस्पताल को किया जायेगा शिफ्ट

गया। प्रभावती अस्पताल के पुराने भवन को अब जल्द ही 29 करोड़ की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस भवन को 22 सौ स्कवायर मीटर में तैयार किया गया है। नये भवन को शिफ्ट करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है।

इसके लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से बात हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा जोर—शोर से तैयारी की जा रही है। शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा प्रभावती अस्पताल के नये भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नये भवन में तैयार किये जा रहे सभी विभागों की व्यवस्था को समझा। भवन निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है। प्रभावती अस्पताल के नये भवन निर्माण की प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्या भट्ट ने जिला पदाधिकारी को सभी विभागों के कक्षों का बयोरा दिया। 

चार मंजिल भवन में बने हैं ​विभिन्न विभाग

मैनेजर प्रोजेक्ट ने बताया कि यह भवन चार मंजिल की है। इसे 22 सौ स्कवायर फीट में बनाया गया है। भवन निर्माण की लागत राशि 29.2 करोड़ रुपये हैं। बताया कि ग्रांउड फ्लोर पर सीटी स्कैन की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां पर एक्सरे, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासांउड लैब, इसीजी कराने की व्यवस्था की गयी है। ग्राउंड फ्लोर पर ही तीन प्रकार के लैब तैयार किये गये हैं, जिसमें ब्लड कलेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी लैब, पैथोलॉजी लैब की व्यवस्था है। यहां पर दो वेटिंग रिसेप्शन भी हैं।

नये भवन के पहले तल्ले पर पर बर्थ यूनिट तैयार किया गया है, जहां पर प्रसव के बाद नवजात शिशु के रखने की व्यवस्था है। पोस्ट आपरेटिव और प्री—लेबर वार्ड बनाये गये हैं। पहले तल्ले पर ही आउटबॉर्न नर्सरी है जहां बाहर से आये बच्चों का इलाज होगा। इसके अलावा इसी तल्ले पर प्री—मैच्योर नर्सरी, रेडिएंट वार्मर नर्सरी की व्यवस्था होगी। इस तल्ले पर चिकित्सकों के लिए कक्ष बनाया गया है तथा ओटी रूम है। 

बताया कि दूसरे तल्ले पर जनरल वार्ड बनाया गया है। यहां पर जनरल वार्ड तीन प्रकार के हैं। इनमें दो जनरल वार्ड पंद्रह बेड के हैं। चार जनरल वार्ड चार बेड के हैं। एक जनरल वार्ड सात बेड का है। इसके अलावा मीटिंग रूम और अस्पताल अध्यक्ष के चैंबर बनाये गये हैं। तीसरे तल्ले पर आपरेशन थियेटर है। इसमें एक आइसीयू है और एक अस्पताल प्रबंधन का आफिस बनाया गया है। नर्सिंग स्टॉफ के लिए तथा सर्जन के लिए अलग—अलग कक्ष बने हैं। पुरुष तथा महिला सर्जन के लिए अलग—अलग कक्ष बनाये गये हैं। इसमें सात बेड का पोस्ट आपरेटिव वॉर्ड बनाया गया है। आपरेशन ​थियेटर को स्ट्राइल करने का भी कक्ष है। चौथे तल्ले पर ड्रग कंट्रोल आफिस है। स्वास्थ्य विभागों के विभिन्न अधिकारियों के चैंबर होंगे। साथ ही आयुष चिकित्सकों के लिए पंचकर्मा थियेटर बनाया गया है।

    

भवन में तीन अलग—अलग लिफ्ट बनाये गये हैं जिससे मरीज तथा परिजनों एवं चिकित्सकों के आने जाने की सुविधा होगी। चौथे तल्ले पर वेटिंग तथा रिसेप्शन की जगह बनायी गयी है। इसके अलावा एक सर्विस ब्लॉक बनाया गया है। भवन से हटकर एक फायर टैंक बनाया गया है। अलग—अलग सर्विस ब्लॉक भी बनाये गये हैं। सर्विस ब्लॉक में कपड़ा धोने, आयरन करने तथा स्ट्रालाइज करने की व्यवस्था है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव विषयों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को बात कर किया गया जागरूक

गया। महिला एवं बाल विकास निगम के नेतृत्व में 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक चलाए जा रहे "अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान" के तहत मानपुर एवं अन्य प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं ग्रामीण के साथ सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मानपुर के कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक Dhew, जेंडर स्पेशलिस्ट एवं प्रयास जेएसी संस्था द्वारा शामिल ग्रामीण के बीच सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताया गया और किशोरियों तथा महिलाओं के साथ समाज में बाल विवाह तथा लैंगिक भेदभाव, महिला उत्पीड़न, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण Dhew एवं उनके क़ानूनी अधिकारों को बताया गया।

साथ हीं महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, प्रयास संस्था हेल्पलाइन नंबर 9289692023 को लेकर चर्चा हुई। साथ ही महिलाओं तथा किशोरियों पर सामाजिक कुरीतियों के नकारात्मक प्रभाव को भी बताया गया।

बाल विवाह बंद करो, घरेलू हिंसा बंद करो, महिलाओं पर अत्याचार, नहीं सहेंगे जैसे नारो के साथ एक रैली का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम गया के जेंडर स्पेशलिस्ट विशाल वर्मा, महिला पर्यवेक्षिका निशितोष कुमारी, प्रयास संस्था के देवेन्द्र कुमार मिश्रा, गौतम परमार और विनोद कुमार मौजूद रहे।

बड़ी घटना: गया में दो युवक जिंदा जले, ट्रक की टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट और लगी आग, एक की स्थिति नाजुक

गया। बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है. वहीं, एक की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. बताया जा रहा है, कि ट्रक के धक्के के बाद बाइक की टंकी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. आग से बाइक सवार दो युवक जिंदा जल गए. दो युवकों की जहां मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से झुलसा है. चिंताजनक स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया के अतरी थाना क्षेत्र की घटना 

यह घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार अतरी थाना अंतर्गत टेउसा -मानपुर मुख्य सड़क पर सीढ शिवाला के समीप बीती देर रात्रि को एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी, कि बाइक सवार तीनों युवक चपेट में आ गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. गंभीर रूप से झुलसे युवक को चिंताजनक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक के परखच्चे उड़ गए 

घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. बाइक की टंकी में विस्फोट और आग लगने से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते, दो युवकों की आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई थी. वहीं, तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वही, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

मृतकों की हुई पहचान

वही, मृतकों की पहचान अतरी थाना के पाली गांव के निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार, बंधु बीघा गांव के रविंद्र मिस्त्री के बेटे अमरजीत कुमार और घायल की पहचान राजू कुमार पाली गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

दो युवकों की सड़क हादसे में हुई है मौत: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वही, एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक को उसका चालक भगा ले जाने में सफल रहा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बार-बार बाउंड्री तोड़े जाने से परेशान है ऑटो चालक राम रूप प्रसाद, फायरिंग की घटना के बाद दहशत, चंदौती थाना में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

गया. गया शहर के चंदौती मोहल्ले में मकान निर्माण कर रहे राम रूप प्रसाद असामाजिक तत्वों से काफी परेशान है. ये बार-बार मकान निर्माण के लिए बाउंड्री कर रहे, लेकिन कुछ लोग इनकी बाउंड्री को बार-बार तोड़ दे रहे हैं.

पीड़ित परिवार ने बताया कि बीते गुरुवार को उनकी जमीन की बाउंड्री फिर से तोड़ दी गई और फायरिंग की भी घटना हुई. इस घटना को लेकर राम रूप प्रसाद ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है, कि वे इस तरह की घटना में कार्रवाई करें और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाए. इस संबंध में चंदौती मोहल्ले में मकान का निर्माण करवाने को बाउंड्री करवा रहे राम रूप प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को दर्जन भर लोग आए और मेरी अनुपस्थिति में बाउंड्री को ढाह दिया और भाग निकले.

इस दौरान काम में लगे लेबर मिस्री के साथ मारपीट की गई और हवाई फायरिंग भी की गई. घटना की जानकारी चंदौती थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. बताया कि थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं, बार-बार इस तरह की घटना करने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. रामरूप प्रसाद ने बताया कि वह मूल रूप से टिकारी के रहने वाले हैं. वर्ष 2016 में इस प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई, बाउंड्री की है, लेकिन तीन बार बाउंड्री को ढ़ाह दिया गया. हमें जानकारी मिली है, कि एक व्यक्ति कहता है, कि यह हमारा प्लॉट है.

हम लोगों ने उनसे कागज मांगा तो नहीं देते हैं. सामने भी नहीं आते हैं और असामाजिक तत्वों को भेज कर इस तरह की घटना कर रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान है. वह चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप करे, ताकि हमारे मकान का निर्माण कार्य पूरा हो. वही, राम रूप प्रसाद की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि इस तरह से हम गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है. हमारे पिता राम रूप प्रसाद ऑटो चलाते हैं. उन्होंने प्लॉट खरीदा था और यहां रहने के लिए मकान बना रहे हैं. बाउंड्री तीन बार करवाई गई, तीनों बार ढाह दिया गया. बाउंड्री के राॅड को काट दिया जाता है. बीते गुरुवार को फायरिंग की घटना की गई.

मिस्त्री मजदूर को धमकाया गया. इस मामले को लेकर चंदौती थाना की पुलिस को आवेदन दिया गया है. राखी कुमारी ने बताया कि इस तरह की बाउंड्री तोड़ने की तीन बार घटना हो चुकी है, जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है. वही, जान माल को भी खतरा की आशंका है. हम लोग पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी से मांग करते हैं, कि उनकी देखरेख में हमारे मकान निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए. यदि इसी तरह पुलिस प्रशासन लापरवाही करती रही तो बड़ी घटना हमारे साथ हो सकती है, जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के लोग होंगे. 

बाइट- राखी कुमारी, जमीन मालिक की पुत्री.

बाइट- रामरूप प्रसाद, जमीन मालिक.

गया में पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने वाला एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद

गया। बिहार के गया में पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गया पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विशाल पेट्रोल पंप के भतीजे की गोली मार कर हत्या हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कारू सिंह को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वारदात के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के यहां नवादा में छिपा था। पकड़ा गया आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 24 नवंबर को गया के मानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। मामला गंभीर होने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। निशानदेही पर हथियार बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना के आधार पर नवादा जिले के पुनथर गांव में छापेमारी की गई। यहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कारू सिंह, पिता महेंद्र सिंह, निवासी डेल्हा, गया के रूप में हुई। 

उसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूलते हुए बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा और गोलियां घर में छिपा रखी है। निशानदेही पर डेल्हा स्थित उसके घर से हथियार बरामद किया गया। कारू सिंह पर हत्या, अपहरण और लूट के कई मामले दर्ज है। जिसमें मुफस्सिल, बुनियादगंज और डेल्हा थानों के कई बड़े केस शामिल है। 

पेट्रोल पंप के मालिक की भतीजे की हुई थी मौत

कारू सिंह बाइक से करीब साढ़े 9 बजे रात को विशाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया था। पेट्रोल पंप कर्मी को 100 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कह कर खुद टॉयलेट चला गया था। टॉयलेट के बाद वह वापस आया और पूछा कि पेट्रोल डाल दिया क्या। पेट्रोल पंप कर्मियों ने कहा डाल दिए, लेकिन कारू सिंह को शक हुआ। उसने कहा कि बाइक का कांटा तो हिल ही नहीं रहा है। तेल कहां डाले हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। बहस के दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मी जुट गए और कारू सिंह के साथ मारपीट कर दी। इस पर कारू ने अपने साथियों को फोन कर दिया। उसके साथी थार गाड़ी से मौके पर कुछ ही मिनट में पहुंच गए। इसके बाद मौके पर जमकर मारपीट होने लगी थी। मारपीट के दौरान कारू व उसके साथियों ने गोली चला दी। गोली पेट्रोल पंप मालिक कर भतीजे कुंदन सिंह को लग गई थी। अस्पतला ले जाने के दौरान मौत हो गई थी।