विश्व एड्स दिवस पर जीबीएम कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, छात्राओं ने निवारण को दर्शाते बनाए पोस्टर
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 दिसंबर को मनाये जा रहे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही एड्स बीमारी से सुरक्षा और सतर्कता हेतु कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने एड्स बीमारी के कारण और निवारण को दर्शाते रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाये। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी एवं श्रुति कुमारी द्वितीय तथा मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ. अमृता घोष एवं डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल थीं।
मानव श्रृंखला के निर्माण में पीयर एजुकेटर्स के रूप में छात्रा अन्या एवं हर्षिता मिश्रा के अतिरिक्त रिया, खुशी, अन्या, पूजा, हर्षिता, रिमझिम, आरती, खुशबू, सान्या, ब्यूटी, रेणु, रिशू, अंजना, जिया, दीप्ति, प्रियंका, दीप्ति, प्रेरणा, स्नेहा आदि छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी एवं डॉ. प्रियंका ने सभी छात्राओं को इस जागरूकता अभियान को अपने परिजनों एवं समाज के बीच जाकर भी चलाने का परामर्श दिया।
Dec 01 2024, 17:44