बार-बार बाउंड्री तोड़े जाने से परेशान है ऑटो चालक राम रूप प्रसाद, फायरिंग की घटना के बाद दहशत, चंदौती थाना में प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
गया. गया शहर के चंदौती मोहल्ले में मकान निर्माण कर रहे राम रूप प्रसाद असामाजिक तत्वों से काफी परेशान है. ये बार-बार मकान निर्माण के लिए बाउंड्री कर रहे, लेकिन कुछ लोग इनकी बाउंड्री को बार-बार तोड़ दे रहे हैं.
पीड़ित परिवार ने बताया कि बीते गुरुवार को उनकी जमीन की बाउंड्री फिर से तोड़ दी गई और फायरिंग की भी घटना हुई. इस घटना को लेकर राम रूप प्रसाद ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है, कि वे इस तरह की घटना में कार्रवाई करें और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाए. इस संबंध में चंदौती मोहल्ले में मकान का निर्माण करवाने को बाउंड्री करवा रहे राम रूप प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को दर्जन भर लोग आए और मेरी अनुपस्थिति में बाउंड्री को ढाह दिया और भाग निकले.
इस दौरान काम में लगे लेबर मिस्री के साथ मारपीट की गई और हवाई फायरिंग भी की गई. घटना की जानकारी चंदौती थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. बताया कि थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं, बार-बार इस तरह की घटना करने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. रामरूप प्रसाद ने बताया कि वह मूल रूप से टिकारी के रहने वाले हैं. वर्ष 2016 में इस प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई, बाउंड्री की है, लेकिन तीन बार बाउंड्री को ढ़ाह दिया गया. हमें जानकारी मिली है, कि एक व्यक्ति कहता है, कि यह हमारा प्लॉट है.
हम लोगों ने उनसे कागज मांगा तो नहीं देते हैं. सामने भी नहीं आते हैं और असामाजिक तत्वों को भेज कर इस तरह की घटना कर रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान है. वह चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप करे, ताकि हमारे मकान का निर्माण कार्य पूरा हो. वही, राम रूप प्रसाद की पुत्री राखी कुमारी ने बताया कि इस तरह से हम गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है. हमारे पिता राम रूप प्रसाद ऑटो चलाते हैं. उन्होंने प्लॉट खरीदा था और यहां रहने के लिए मकान बना रहे हैं. बाउंड्री तीन बार करवाई गई, तीनों बार ढाह दिया गया. बाउंड्री के राॅड को काट दिया जाता है. बीते गुरुवार को फायरिंग की घटना की गई.
मिस्त्री मजदूर को धमकाया गया. इस मामले को लेकर चंदौती थाना की पुलिस को आवेदन दिया गया है. राखी कुमारी ने बताया कि इस तरह की बाउंड्री तोड़ने की तीन बार घटना हो चुकी है, जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है. वही, जान माल को भी खतरा की आशंका है. हम लोग पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी से मांग करते हैं, कि उनकी देखरेख में हमारे मकान निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए. यदि इसी तरह पुलिस प्रशासन लापरवाही करती रही तो बड़ी घटना हमारे साथ हो सकती है, जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के लोग होंगे.
बाइट- राखी कुमारी, जमीन मालिक की पुत्री.
बाइट- रामरूप प्रसाद, जमीन मालिक.
Nov 30 2024, 21:58