नवादा :- बाल अधिकार पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय बाल सम्मेलन का हुआ आयोजन
उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में बाल अधिकार पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय बाल दरबार का आयोजन किया गया।



सर्वप्रथम जिला समन्वयक उड़ान की इब्राना नाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने किशोर किशोरियों द्वारा अपनी कठिनाइयों और समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चियों के मांग के संबंध में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने बच्चों को बताया कि जल्दी ही मनरेगा के मदद से सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जाएगा। प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस निरुपम शंकर ने कहा कि आज मुझे ये देख कर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियां अपने मुद्दें नीति निर्धारक्कों के बीच बिना किसी हिचक के रख रही हैं। साथ ही आईसीडीस द्वारा किशोरियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।
महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए राजकुमारी जी ने कहा कि अगर आपके आस पड़ोस में किसी भी महिला के साथ कोई भी हिंसा हो रही हो तो उनको वन स्टॉप सेन्टर के बारे में बताए तथा 181 पर बात भी कर कर उनकी मदद कर सकते हैं। मिशन समन्वयक हिना ने बताया कि जिला हब के माध्यम से महिला को सशक्त करने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम में 04 प्रखंड नवादा सदर, वारसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरवां के 20 पंचायत से लगभग 50 किशोर किशोरियां, अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की किशोरियाँ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक उड़ान इब्राना नाज ने किया। अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत कर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन किया। कार्यक्रम में जिला विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सीडीएस श्रीमती निरुपमा शंकर, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक राज कुमारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक अनुग्रह प्रसाद तिग्गा, जिला मिशन समन्वयक हेना तबस्सुम, जिला, उड़ान परियोजना की जिला समन्वयक इब्राना नाज, प्रखण्ड समन्वयक नरेश पासवान, किशोर किशोरियाँ, अभिभावक, विकास मित्र, शिक्षक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सस्टेनेबल विलेज डेवलपमेंट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा
आज दिनांक 30.11.2024 को जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सस्टेनेबल विलेज डेवलपमेन्ट के संदर्भ में 10 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा की गई।


उन्होंने क्षेत्र विकास योजना से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र विकास योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक उपयोगिता, सड़कों, पार्कोें एवं उद्यानों, सामाजिक सुविधाओं, कमजोर वर्ग के लिए आवास, विशेष सार्वजनिक परियोजनाओं आदि के लिए भूमि को योजनाबद्ध तरीके से एकसाथ विकसित किया जाता है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना हेतु भूमि साशकीय/अर्द्धशासकीय संस्था/निजी भूमि मालिकों से भूमि ली जाती है तथा सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए भूमि का आवंटित कर बचे हुए भूमि को अनुपातिक हिस्सा में भूमि मालिकों को अंतिम भू-खंड या पुनर्गठित भू-खंड के रूप में वापस कर दिया जाता है।

इस योजना से सुनियोजित विकास किया जा सकता है। गॉव के विस्तार के लिए विकास योग्य भूमि बनाने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है। किफायती आवासों का प्रावधान भी किया जा सकता है। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय, जिला भूअर्जन पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा के अनाथ बच्चों की चिंता होगी दूर, सरकार की परवरिश योजना बनेगी सहारा
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा बताया गया कि निदेशक, समाज कल्याण-सह-उपाध्यक्ष,




राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार, पटना द्वारा समाज में अभिवंचित/अनाथ बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु समुदायक आधारित देखभाल योजना परवरिश राज्य में संचालित है। इस योजना में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग समूह के बच्चों को पात्रता होने एवं प्राप्त आवेदन की स्वीकृति उपरांत सहायता 1000/-(एक हजार रूपया) प्रति बालक प्रतिमाह नियमानुसार दिया जाता है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा अनाथ बच्चों की सहायता के लिए परवरिश योजना लाई गयी है। इस योजना के तहत असहाय बच्चों के जीवन यापन के लिए काफी मददगार होगी। बिहार सरकार द्वारा सहायता अनुदान एक हजार रुपये प्रति माह देने का प्रावधान है। इस योजना को साकार करने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनाथ बच्चों की खोज कर सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप योजनाओं के लाभ के लिए अनाथ बच्चों को मदद करने की जरूरत है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 37 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 29 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,





मद्य निषेध में 05, लूट में 01, अनुसूचित जाति एवं जनजाति में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 23 कुल 37 गिरफ्तारियां गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 03 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 628 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 90 हजार 500 रूपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पैक्स निर्वाचन-2024 हेतु मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार द्वारा नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र में चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान वारिसलीगंज




पकरीबरावां एवं काशीचक प्रखंड क्षेत्रार्गत सभी मतदान केन्द्रों पर पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा शांति/विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तिओं का प्रयोग करते हुये मतदान प्रक्रिया के दौरान निषेधाज्ञा लागू किया गया है। ज्ञातव्य हो कि नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर चतुर्थ चरण हेतु मतदान की तिथि दिनांक 01.12.2024 को प्रखंड वारिसलीगंज, पकरीबरावां एवं काशीचक प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या-1871 दिनांक 18.10.2024 द्वारा निर्धारित है। मतदान 07ः00 बजे पूर्वाहन से 04ः30 बजे अपराहन तक सम्पन्न होगा। मतदान की तिथि को अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों द्वारा डराने, धमकाने, प्रलोभन में लाने हेतु मतदान केन्द्र पर काफी भीड़-भाड़़ करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना है जिससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा मतदान की अवधि में निम्न आदेश का अनुपालन करना आवश्यक है:- 1. उक्त से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक होगी। 2. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। 3. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। उपरोक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर बीएनएसएस की धारा 163 एवं अन्य प्रवृत संबंधित अधिनियम/नियम की सु-संगत धाराओं/नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागु नहीं रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उत्पाद पुलिस ने विदेशी शराब के साथ महिला धंधेबाज को किया गिरफ्तार, पति फरार
नवादा उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ला में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया ।




मौके से महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि पति फरार होने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नगर के न्यू एरिया वार्ड नंबर-6 में सूर्य मंदिर के पास मोहन राम का पुत्र रोशन कुमार के द्वारा अपने घर में शराब छिपाकर भंडारण किया गया है। उक्त घर से शराब की बिक्री की जाती है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में विभाग के एएसआई सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

गठित टीम के द्वारा उक्त स्थल की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मकान के अंदर मुख्य दरवाजे के दाहिने तरफ तीसरे कमरे के अंदर बने छज्जे पर कपड़ा से ढका हुआ किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर 500 एमएल का तीन कार्टून पाया गया, जिसमें 46 केन बियर बरामद किया गया।

शराब बरामद होने के उपरान्त घर में रही रौशन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ के दौरान बताया कि शराब उसके पति रौशन कुमार लाते है और दोनों मिलकर शराब की बिक्री करते हैं। उसने यह भी बताया कि उसका पति उत्पाद टीम को आते देख छत से कूद कर भाग गया । गिरफ्तार महिला और उसके फरार पति के विरुद्ध उत्पाद थाना कांड संख्या 835/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उत्पाद पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
नवादा उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर बिहार-झारखंड के सीमा पर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है।




शराब परिवहन कर रहे बाइक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि एक झारखंड की ओर से आ रही एक अपाची बाइक संख्या-बीआर-27के 0589 को चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक छोड़कर भागने लगे, जिसमें एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया,


जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि बाइक की तलाशी लेने पर इंपीरियल ब्लू ब्लैडेड ग्रेन व्हिस्की 180 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि बाइक से शराब की तस्करी कर रहे झारखंड राज्य अन्तर्गत कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के पोखरडीह गांव निवासी स्व राहोलाल का पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के दौरान बताया गया कि भागने वाला दूसरा साथी पोखरडीह गांव निवासी लालकेष्वर प्रसाद यादव का पुत्र नीतीश कुमार है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 8.64 लीटर है। गिरफ्तार एवं फरार शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद थाना में प्राथमिकी संख्या-834/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल का नेतृत्व विभाग के एएसआई दिनेश कुमार कर रहे थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एनएच-20 पर फुट ओवरब्रिज की मांग, सांसद विवेक ठाकुर को सौंपा गया ज्ञापन
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां गांव निवासी एडवोकेट सह भाजपा के वरीय कार्यकर्ता देववंश राय ने एनएच 20 के


अमावां मोड़ के समीप फुट ओवरब्रिज और गांव व कॉलेज को दर्शाने के लिए इंडिकेटर बोर्ड लगाने की मांग को ले सांसद विवेक ठाकुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता देववंश राय ने बताया कि एनएच-20 पर कहीं भी अमावां मोड़ व सप्तर्षि डिग्री कॉलेज का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है और न ही फुट ओवरब्रिज व वाहन क्रॉसिंग का निर्माण कराया गया है, जबकि यहां पर इन सबका होना अति आवश्यक है। फुट ओवरब्रिज व वाहन क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण ग्रामीणों समेत कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को सड़क के डिवाइडर को पार करना पड़ता है, तो कई लोग रॉन्ग साइड का भी उपयोग करते हैं। इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि एनएच-20 में कुछ जरूरी मोड़ व चैराहे पर फुट ओवरब्रिज अथवा वाहन क्रॉसिंग के निर्माण को ले सांसद को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित एनएच-20 में काफी अनियमितता है। बावजूद एनएचएआइ समेत स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। एनएच-20 में कुछ जगहों पर फ्लाई ओवरब्रिज के मध्य में सड़क को पार करने के लिए कुछ अंडरपास बनाया गया है, किंतु रजौली से लेकर नवादा तक एक भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है। नगर पंचायत के बभनटोली निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि टाटा-रांची से पटना आने-जाने वाली बस ओवरब्रिज पर चली जाती है, जबकि बस पर सवार रजौली वासियों को रात्रि में रजौली बाइपास पहुंचने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि, बस ओवरब्रिज के पहले छोर बांके मोड़ अथवा पराणचक मोड़ ओवरब्रिज के दूसरे छोर मोड़ के समीप उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि बांके मोड़ व पराणचक मोड़ के समीप उतरने के बाद अंधेरे में घर जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी नहीं मिल पाती है इससे लोग अपने परिजनों के लिए भटकते नजर आते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ तृतीय चरण का चुनाव
आज अकबरपुर, नवादा सदर, नारदीगंज एवं रोह प्रखंडों में पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।




चुनाव के तृतीय चरण में कुल 04 प्रखंडों में कुल 85 हजार 5 सौ 28 वोटर्स के द्वारा मतदान किया जाना था। सुबह 07ः00 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की काफी भीड़ दिख रही थी। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। मतदान केन्द्रों पर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे।
जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी। आज अकबरपुर में 63.1 प्रतिशत, नवादा सदर में 64.87 प्रतिशत, नारदीगंज में 64.19 प्रतिशत, एवं रोह में 61.19 प्रतिशत कुल चार प्रखंड का मतदान 63.34 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मतगणना केन्द्र के बाहर 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
पैक्स निर्वाचन 2024 प्रखण्ड नवादा सदर,नारदीगंज एवं रोह प्रखंड हेतु पैक्सों के प्रबंधकारिणी समिति के मतगणना दिनांक 30.11.2024 को किया जाना है।




जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश का संयुक्तादेश के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा श्री अखिलेश कुमार द्वारा मतगणना कार्य स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतगणना केन्द्र के बाहर 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत दिनांक 30.11.2024 को प्रातः 06ः00 बजे से निषेधाज्ञा लागू की गयी है। मतगणना हेतु वज्रगृह के०एल०एस० कॉलेज, नवादा में स्थापित किया गया है। मतगणना कार्य प्रातः 08ः00 बजे से प्रारंभ होगी एवं यह मतगणना की समाप्ति एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक चलेगी। सदर अनुमंडल अन्तर्गत कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा स्थित मतगणना केन्द्र की चारो ओर 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद् के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 30.11.2024 के प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक शाति एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए निम्नांकित निषेधाज्ञा जारी किया गया है:- 1. कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय नवादा स्थित मतगणना केन्द्र की चारो ओर 200 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद् के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 30.11.2024 को प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं सम्पूर्ण परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक 5 (पाँच) से अधिक व्यक्ति जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार, धरणा-प्रर्दशन नहीं करेंगे। 2. मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, बरछा, फरसा, चाकु छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र, विडियो संचार वाहन, मिडिया प्रसार वाहन आदि के साथ प्रवेश नहीं करेंगे एवं किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे। 3. मतगणना केन्द्र में किसी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता माचिस/सिगरेट/लाईटर/घातक हथियार/मोबाईल फोन या संदिग्ध एवं आपत्ति जनक समाग्रियों के साथ प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। 4. मतगणना के दिन एवं परिणाम घोषणा के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्य किया जाता है। 5. शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र एवं मतगणना आदेश के द्वारा अनुमति प्राप्त मोबाईल फोन/वायरलेस सेट इत्यादि का उपयोग इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !