शेरघाटी प्रखंड में चौथे चरण के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान कर्मियों को किया गया ब्रीफिंग
गया/शेरघाटी। शेरघाटी प्रखंड में चौथे चरण के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में बने क्लस्टर सेंटर पर चुनाव कर्मी पहुंच गए हैं।
बीडीओ स्नेहिल आनंद ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग किया।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान केंद्र के समीप किसी के घर का खाना, चाय, पानी नहीं करेंगे। वहीं मतदान केंद्र से 200 गज के परिधी में कोई भीड़ लगाकर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर आप सीधा कंट्रोल में संपर्क करें, कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग मतदान करने को लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर आते हैं, ऐसी स्थिति में दूसरा प्रमाण पत्र की मांग करेंगे। वहीं एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र के लिए शनिवार को रवाना होंगे।
11 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे पैक्स चुनाव का वोट
रविवार को प्रखंड के चार पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 4 पंचायतों के 6315 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बाबत बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया कि प्रखंड में 9 पंचायत हैं। जिसमें गोपालपुर, चितापकला, श्रीरामपुर पंचायत के कुछ हिस्सा नगर पर्षद क्षेत्र में चले जाने के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा है। जबकि बेला पंचायत का चुनाव को जिला अधिकारी ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। वहीं बार पंचायत का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है। 5 पंचायत के अभ्यर्थियों ने चुनाव के लिए नामांकन कराया गया था।
जिसमें एक पंचायत का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। शेष बचे 4 पंचायत में चुनाव हो रहे हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। 1 दिसंबर को शेरघाटी प्रखंड के चेरकी, कचौड़ी, ढाब चिरैंया एवं चांपी पंचायत में मतदान होगा। बीडीओ ने बताया कि 2 सेक्टर में इसे बांटा गया है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएंगे। सुबह 7:00 बजे से शाम के 3:00 तक मतदान होगा। वोटिंग के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि लेकर मतदान केंद्र पर आयेंगे।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Nov 29 2024, 20:05