नवादा :- 09 दिसम्बर 2024 को वित्तीय साक्षरता विषेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं एमटीएस पद के लिए होगा साक्षात्कार
श्रीमती निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस-सह-नोडल पदाधिकारी, मिशन शक्ति, नवादा के द्वारा बताया गया कि जिला हब फॉर
एम्पॉवरमेंट ऑफ विमेन हेतु वित्तीय सक्षारता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० की नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं0-02/2024 में ई-मेल के माध्यम से आवेदन लिया गया है। जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० पद के लिए दिनांक-09.12.2024 को समय-11ः00 बजे पूर्वाहन में अपर समाहर्ता, नवादा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में प्रकाशित औपबंधित मेधा सूची के अवरोही क्रम में विभागीय मार्गदर्शिका-2092, दिनांक-27.09.2023 के आलोक में रिक्त पदों के विरूद्ध पाँच गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाता है जिसके लिए निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है:- अभ्यर्थी अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र (जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया था), अनुभव प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड एवं अन्य वांछनीय अहर्ता से संबंधित सभी आवश्यक कागजात मूल प्रति में एवं उसकी क्रमशः स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति (02 सेट में) के साथ उक्त निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में दुबारा मौका नहीं प्रदान किया जाएगा। इस कार्यालय का ज्ञापांक-153. जि०प्रो०/दिनांक-18.11.2024 को इस हद तक संशोधित समझा जाय। सभी प्रकार की अद्यतन सूचना प्राप्त करने हेतु एनआईसी की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Nov 29 2024, 17:27