नवादा :- अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का चार सदस्य गिरफ्तार, बाइक की डिक्की से चोरी के 285000 (02 लाख 85 हजार) रूपये बरामद
गिरफ्तार सभी अपराधी ओडिसा का है बाइक की डिक्की से चोरी के रूपये के साथ पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।




गिरफ्तार सभी अपराधी ओडिसा राज्य के रहने वाले हैैं। एसपी अभिनव धीमान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसम्बर 2024 को जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र में बैंक से रूपये निकासी कर जाने वाले लोगों का रेकी कर रूपये छिनतई व डिक्की से रूपये उड़ाने का काम किया था, जिसकी आवेदन थाना को मिला। उन्होंने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। गठित एसआईटी द्वारा चोरी कांड में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गया जिले के फतेहपुर से गिरफ्तार किया , साथ ही चोरों के पास से एक बाइक सहित चोरी की 2 लाख 85 हजार रूपये नगद बरामद किया । एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी देवनंदन प्रसाद का पुत्र राजकुमार द्वारा 17 अक्टूबर 2024 को थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी संख्या- 236/24 दर्ज किया गया, जिसमें 3 लाख रूपये बैंक से निकालकर आने के बाद डिक्की से चोरी कर लेने की बात कही गई। एसपी ने बताया कि गठित एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद आसूचना संकलन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 4 अभियुक्तों को गया जिले के फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाया गया, जहां उनसे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग ओडिसा के रहने वाले हैं तथा फतेहपुर में रहकर इसी तरह का काम करते हैं। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि सबसे पहले वह बैंक से निकल रहे लोगों की रेकी करते हैं, फिर मौका देखकर निकासी के रूपये को लूट लेते हैं। एसपी ने बताया कि चोरों ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को वादी द्वारा बैंक से पैसे निकासी के बाद इन लोगों द्वारा उसकी रेकी कर बाइक से पीछा किया गया। पीछा करते हुए वे लोग पड़नाडाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीबाजार पहुंच गए, जहां मौका देखकर उनके द्वारा बाइक की डिक्की में रखे करीब 3 लाख रूपये चुरा लिया। गिरफ्तार चोरों में ओड़िसा राज्य के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के पूर्वो गोट गांव निवासी काबडी महेश का पुत्र काबडी चरंजीव, जाजपुर गांव निवासी विजय दास का पुत्र अजय दास, गनजाम जिला अंतर्गत सोरडा थाना क्षेत्र के पंचान गांव निवासी ईशु राव का पुत्र शंकर राव तथा सोरडा थाना क्षेत्र के कैथापली साही गांव निवासी टी लक्ष्मण दास का पुत्र टी मारकोंडा दास शामिल है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:अवकाश प्राप्त सेना का जवान काट रहा डीएम कार्यालय का चक्कर,बिहार सरकार द्वारा बंदोबस्त जमीन पर बनाया जा रहा पंचायत भवन पर रोक लगाने की मांग
नवादा जिले का अवकाश प्राप्त सेना का जवान डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहा है।




पीड़ित एयरफोर्स से अवकाश प्राप्त जवान कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के स्व. रघुनंदन सिंह के पुत्र सुरेश प्रसाद सिंह बताये जाते हैं। पीड़ित जवान ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा 1981 में बिहार सरकार द्वारा दिए गए बंदोबस्ती सैनिक जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। रिटायर्ड सैनिक सुरेश सिंह ने डीएम रवि प्रकाश को दिए गए आवेदन में बताया कि 1981 ईस्वी में बिहार सरकार द्वारा 2 एकड़ जमीन उन्हें दिया गया था। उक्त बंदोबस्त 60 डिसमिल जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने डीएम रवि प्रकाश से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि रिटायर्ड सैनिक सुरेश प्रसाद सिंह एयर फोर्स में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत थे, जो एयर फोर्स स्टेशन आर्यानगर न्यू दिल्ली से वर्ष 2015 में रिटायर्ड हुए हैं। फिलहाल रिटायर्ड सैनिक डीएम से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विधानपार्षद अशोक कुमार ने बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में उठाया आवाज, पीड़ित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने दिया साधुवाद
विधानपार्षद अशोक कुमार ने विधान परिषद के शून्यकाल में सामान्य प्रशासन मंत्री से जिले के बर्खास्त 112 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की आवाज उठाने का काम किया।




उन्होंने सदन को बताया कि जिले में वर्ष 2004 पैनल से नियुक्त 130 कर्मियों में 112 चतुर्थवर्गीय कर्मियों को वर्ष 2013 में बर्खास्त कर दिया गया जिसके आलोक में पुनः बहाली को लेकर उच्च न्यायालय, पटना में दायर वाद सीडब्ल्यूजेसी नम्बर- 17916/2016 में 17 जुलाई 2019 को पारित न्यायादेश एवं सीडब्ल्यूजेसी नम्बर-95/2021 के आलोक में डीएम का ज्ञापांक- 295 से 301/स्थापना, 2 मई 2023 के द्वारा पुनः त्रुटिपूर्ण नियुक्ति करते हुए नियुक्ति-पत्र न्यायालय को समर्पित किया। त‌दोपरांत उच्च न्यायालय, पटना द्वारा तत्कालीन जिला पदाधिकारी, को चेतावनी देते हुए पैनल सुधार कर सही नियुक्ति करने का निर्देश दिया। उक्त आदेश के आलोक में तत्कालीन जिला पदाधिकारी द्वारा ज्ञापांक 437/स्थापना, 6 जुलाई 2023 के द्वारा नियुक्ति रद्द करते हुए पुनः त्रुटिरहित वर्ष 2004 पैनल एक माह के अंदर प्रकाशित कर पुनः नियुक्ति करने को कहा गया था, लेकिन करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आजतक बर्खास्त अनुसेवकों की पुनः नियुक्ति नहीं हो सकी। विधानपार्षद श्री कुमार ने निवेदन समिति के माध्यम से बर्खास्त अनुसेवकों की यथाशीघ्र पुनः नियुक्ति करने की मांग की है। एमएलसी अशोक कुमार द्बारा सदन में सबाल उठाने पर सेवा से बर्खास्त अनुसेवक उम्मिदवार मनोज मिश्रा, मनोज कुमार पंकज, शिवबालक रविदास, नवल किशोर पासवान तथा अवधेश पासवान सहित अन्य उम्मिदवारों ने एमएलसी अशोक कुमार के प्रति अभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बैण्ड पार्टी के कलाकार मो. जिशान आलम ने 69 वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाया बीपीआरओ का पद
नवादा जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित मशहूर हिम्मत सारण बैण्ड पार्टी संचालक के पौत्र मो. जिशान आलम ने 69 वीं बीपीएससी संयुक्त




प्रतियोगिता परीक्षा में 161 वां रैंक प्राप्त कर अपने परिवार समेत पूरे जिलेवासियों का नाम रौशन किया है। मो. आलम को बीपीआरओ का पद हासिल हुआ है। इस संबंध में उनके खासमखास मो. इमरान ने बताया कि जिशान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा से 10 वीं तक की पढ़ाई की जबकि कन्हार लाल महाविद्यालय नवादा से उन्होंने इंटर तथा स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात दिल्ली में रहकर बीपीएससी की तैयारी की। उनकी मिहनत रंग लाई और वे कामयाबी की मंजिल तक पहुंच कर अपने परिवार, शुभ चिंतक तथा जिलेवासियों का मान बढ़ाया है। जिशान हिम्मत सारण बैण्ड पार्टी में अपनी कला से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया करते थे।उनकी सफलता से उनके परिजनों, चाहनेवालों तथा क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हत्याकांड में पति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
नवदा जिले के हसुआ नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को प्रोफेसर कॉलोनी में प्रियंका ऊर्फ डॉली की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।




मृतका के भाई मनोज सिंह ने मृतका के पति सुधीर सिंह उर्फ मुन्ना, ससुर योगेंद्र प्रसाद शर्मा, सास मंजू देवी, देवर राजकुमार और मनीष कुमार सहित देवरानी पम्मी कुमारी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बहनोई द्वारा हमेशा बहन पर दबाव बनाकर मायके वालों से पैसे की डिमांड की जाती थी। ट्यूशन क्लास के निर्माण के लिए मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जा रहा था। पूर्व में भी हमलोगों नें एक लाख से ज्यादा रूपये का भुगतान किया था।


फिर भी और रूपये लाने का दबाव दिया जा रहा था। सास-ससुर, देवर और देवरानी द्वारा मेरे बहनोई पर मेरी बहन से वैवाहिक संबंध विच्छेद करने का दबाव बनाया जा रहा था। ससुराल की संपत्ति से भी बेदखल किये जाने की बात कही गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका विरोध करने पर बहन की हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देने को ले शव को पंखे में लटकाकर कमरे की कुंडी बंद कर दी गई। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पैक्स निर्वाचन-2024 हेतु मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार द्वारा नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के दौरान नारदीगंज एवं नवादा




सदर प्रखंड क्षेत्रांर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा शांति/विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु बीएनएसए की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तिओं का प्रयोग करते हुये मतदान प्रक्रिया के दौरान निषेधाज्ञा लागू किया गया है। ज्ञातव्य हो कि नवादा सदर अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर तृतीय चरण हेतु मतदान की तिथि दिनांक 29.11.2024 को प्रखंड नारदीगंज एवं नवादा सदर क्षेत्रान्तर्गत सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या-1871 दिनांक 18.10.2024 द्वारा निर्धारित है। मतदान 07ः00 बजे पूर्वाहन से 04ः30 बजे अपराहन तक सम्पन्न होगा। मतदान की तिथि को अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों द्वारा डराने, धमकाने, प्रलोभन में लाने हेतु मतदान केन्द्र पर काफी भीड़-भाड़़ करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने की संभावना है जिससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा मतदान की अवधि में निम्न आदेश का अनुपालन करना आवश्यक है:- 1. उक्त से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का सभा/जुलूस/नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक हथियार लेकर जाने पर पूर्णतः रोक होगी। 2. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध एवं अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा। 3. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवधि में सघन गश्ती कर यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। उपरोक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर बीएनएसएस की धारा 163 एवं अन्य प्रवृत संबंधित अधिनियम/नियम की सु-संगत धाराओं/नियमों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल पर लागु नहीं रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 22 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 27 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 20 कुल 22 गिरफ्तारियां गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 42 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 624 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 69 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 01, चोरी की राशि बरामद की गई 02 लाख 85 हजार रूपये। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 09 दिसम्बर 2024 को वित्तीय साक्षरता विषेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं एमटीएस पद के लिए होगा साक्षात्कार
श्रीमती निरूपमा शंकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस-सह-नोडल पदाधिकारी, मिशन शक्ति, नवादा के द्वारा बताया गया कि जिला हब फॉर





एम्पॉवरमेंट ऑफ विमेन हेतु वित्तीय सक्षारता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० की नियुक्ति हेतु विज्ञापन सं0-02/2024 में ई-मेल के माध्यम से आवेदन लिया गया है। जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं एम०टी०एस० पद के लिए दिनांक-09.12.2024 को समय-11ः00 बजे पूर्वाहन में अपर समाहर्ता, नवादा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में प्रकाशित औपबंधित मेधा सूची के अवरोही क्रम में विभागीय मार्गदर्शिका-2092, दिनांक-27.09.2023 के आलोक में रिक्त पदों के विरूद्ध पाँच गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाता है जिसके लिए निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है:- अभ्यर्थी अपना सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र (जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया था), अनुभव प्रमाण-पत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड एवं अन्य वांछनीय अहर्ता से संबंधित सभी आवश्यक कागजात मूल प्रति में एवं उसकी क्रमशः स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति (02 सेट में) के साथ उक्त निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने की स्थिति में दुबारा मौका नहीं प्रदान किया जाएगा। इस कार्यालय का ज्ञापांक-153. जि०प्रो०/दिनांक-18.11.2024 को इस हद तक संशोधित समझा जाय। सभी प्रकार की अद्यतन सूचना प्राप्त करने हेतु एनआईसी की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पैक्स निर्वाचन 2024 स्वच्छ/निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को ले हुआ ब्रीफिंग
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद एवं डीएसपी मुख्यालय मो. इमरान परवेज के द्वारा संयुक्त रूप से पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।





अपर समाहर्त्ता ने बताया कि सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा पैक्स निर्वाचन-2024 05 चरणों में निर्धारित है, जिसमें जिलान्तर्गत कुल 14 प्रखंडों में 172 पैक्सों की प्रबंधकारिणी समिति के विभिन्न पदों पर निर्वाचन हेतु जिले में 04 चरणों में निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न होना है। तृतीय चरण दिनांक 29.11.2024 को मतदान 07ः00 बजे पूर्वा0 से 04ः30 बजे अप0 तक सम्पन्न होगा। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को ले विभिन्न आदेश दिया गया।अपर समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि प्रखंड अकबरपुर, रोह, नारदीगंज एवं नवादा सदर में तृतीय चरण का मतदान होना है, जिसमें उक्त प्रखंडों में विभिन्न स्थानों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।


पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु जिला के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, एवं पुलिस पदाधिकारी मो0 इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में पोलिंग एजेंट को एवं मतदाताओं को मोबाईल मतदान केन्द्र के अन्दर ले जाना वर्जित रहेगा। सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष सं0- 06324-212261 है।


नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाईन दिनांक 29.11.2024 के 06ः00 बजे पूर्वा0 से निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक दिवा-रात्रि कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष में पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष में 05 सुरक्षित पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संजय कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, एवं श्री प्रकाश प्रियरंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी, रहेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापना के लिए निर्देश दिया गया।


आपात स्थिति से निपटने हेतु अग्निशाम दस्ता/बज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता आदि की व्यवस्था की गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी सदर एवं रजौली को अपने स्तर से मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया। सभी पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र एवं उक्त परिधि के अन्तर्गत अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।


डीएसपी मुख्यालय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि गाड़ियों का चेकिंग लागातार करते रहेंगे। अकबरपुर, रोह, नारदीगंज एवं नवादा सदर प्रखंडों में निर्धारित स्थल पर संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा चेक प्वाइंट का गठन किया गया है। सड़कों पर अवैध गाड़ियों का परिचालन/आवागमन न हो, अग्नेयास्त्र आदि का परिचालन होते पाये जाने पर जप्त करेंगे। अशांति एवं विधि-व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे एवं पकड़े जाने पर विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में दो एम्बुलेंस तैयार अवस्था में चिकित्सक एवं कम्पाउंडर के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, भयुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जिला सीमा पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया।


निर्वाचन 2024 के मद्देनजर संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, पकरीबरावां एवं हिसुआ, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- यही रात अंतिम,यही रात भारी, पैक्स चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार 29 को, 04 प्रखंडों में होगा मतदान, सुरक्षा के किए गए इंतजाम
नवादा जिले में तीसरे चरण पैक्स चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। मतदानकर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगे हैं। प्रत्याशियों के लिए यही रात अंतिम, यही रात भारी पड़ रहा है।




घर घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के नाम पर साम- दाम,दंड - भेद की रणनीति अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तीसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार 29 नवंबर को होगा। इस चरण में जिले के चार प्रखंडों में मतदान होगा।मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। तीसरे चरण में कुल 04 प्रखंडों यथा अकबरपुर , नवादा, रोह व नारदीगंज में मतदान होगा। मतदान का समय 07ः00 बजे पूर्वाहन से लेकर 04: 30 बजे अपराह्न तक है।मतगणना मतदान के अगले दिन सुबह 08ः00 बजे से शुरू होगा। मतदान पेटी को रखने हेतु केएलएस कॉलेज, नवादा एवं इंटर विद्यालय रजौली में बज्रगृह बनाया गया है। मतपत्र का रंग अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सदस्य पद हेतु आसमानी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए सफेद रंग, पिछड़ा के लिए हरा रंग, सामान्य वर्ग के लिए नारंगी (नारंगी रंग उपलब्ध नहीं होने पर पिला रंग का उपयोग किया जा सकता है) निर्धारित है। सभी सदस्य पदों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। मतदान एवं मतगणना कर्मियों की नियुक्ति रेंडेमाईजेशन प्रक्रिया के तहत किया जा चुका है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !