लूट की घटना का प्राथमिकी के 12 घंटे के अंदर शेरघाटी 2 के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के गया- डोभी सड़क मार्ग स्थित डाक बंगला परिसर स्थित शेरघाटी 2 के एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने चौरिया मोड़ से लूट की घटना का प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार की दोपहर 2:00 बजे उद्भेदन किया है।
इस दौरान बाराचट्टी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद भी मौजूद थे। एसडीपीओ ने बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी, जिसको लेकर एक वादी द्वारा बाराचट्टी थाने में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में घटना के अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में पाया गया की वादी अपने घर से ससुराल जा रहे थे, इसी क्रम में चौरिया मोड़ के पास कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनकी बाइक को रुकवा कर बाइक सहित मोबाइल, नगदी रुपए लूट लिए।
जांचोपरांत एसडीपीओ के द्वारा विशेष टीम बनाकर मामले का उद्वेदन कर लिया गया है। इसमें बताया गया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधी छोटू कुमार, पिता नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, थाना बाराचट्टी जिला गया को गजरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त के निशान देही पर दूसरा अपराधी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी चलितर महतो का पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में लूटी गई बाइक को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ बाजार स्थित एक झोपड़ी नुमा घर से बरामद हुई है। पकड़े गए अपराधी का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बाराचट्टी पुलिस छापेमारी कर पकड़ने का प्रयास में जुटी है।
Nov 26 2024, 10:11