गया में पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम, तेल भरवाने को लेकर हुआ था विवाद
गया। बिहार के गया में पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, यह घटना रविवार की देर रात की है। मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है। उसकी 2 दिसंबर को शादी भी होनी थी।
जानकारी के अनुसार, देर रात अपराधियों का तेल भरवाने को लेकर नोजल मैन से विवाद हुआ था। बदमाश 100 रुपए देकर ज्यादा तेल भरवाने की जिद कर रहे थे। जिसका पंप के कर्मचारी विरोध कर रहे थे। मामला बढ़ने के बाद पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन कुमार वहां पहुंचा। जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने अपने और दोस्तों को बुलाकर कुंदन कुमार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक के भतीजे कुंदन कुमार को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान कुंदन कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की सूचना मिलने के बाद ASP अनवर जावेद, SDPO सुनील पांडेय जांच के लिए पहुंचे। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। ये वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन पासवर्ड नहीं मिलने की वजह से पुलिस उसका फुटेज नहीं निकाल सकी है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थाने को वाहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।
Nov 25 2024, 17:33