सुरेंद्र यादव के साढ़े तीन दशक पुराने किला में कैसे सेंधमारी, मनोरमा देवी ने सुरेंद्र यादव के किला को छीना, ऐसे हुई वोट बैंक में सेंधमारी
गया। बिहार के गया में बिहार उपचुनाव में राजद की करारी हार हुई है। सबसे ज्यादा चर्चा गया जिले के बेलागंज सीट की हो रही है। यहां एनडीए समर्थित जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने राजद कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को हराकर जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव का किला छीन लिया। सुरेंद्र यादव बेलागंज से लगातार आठ बार विधायक रहे।
इस साल लोकसभा सांसद बनने के बाद जब सीट खाली हुई तो अपने बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह को राजद के टिकट पर मैदान में उतारा। मगर उन्हें मनोरमा देवी से 21391 वोटो से हार झेलनी पड़ी। जदयू ने सुरेंद्र यादव के साढ़े तीन दशक पुराने किला में कैसे सेंधमारी, इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा राजद के माय समीकरण यानी मुस्लिम यादव वोट बैंक का भी बंटवारा हुआ। राजद के परपारंगत कुछ यादव वोटर जदयू की तरफ चले गए।
वही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और एआई एमआईएम ने मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दे की बेलागंज में यादव वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। इसके अलावा मुस्लिम सवर्ण और दलित वोटो की संख्या भी अच्छी खासी है। अंदर खाने से यह भी खबर है कि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को टिकट देने पर राजद के स्थानीय कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव से नाराज थे, इसका भी चुनाव नतीजे में हार का कास लगाया जा रहा है।
सुरेंद्र यादव को पहले ही लग चुका था कि इस बार उपचुनाव में बेलागंज में जीत आसान नहीं होने वाली है यही कारण है कि खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुरेंद्र के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने बेलागंज पहुंचे। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने भी यहां रैली की, मगर फिर भी राजद अपना किला बचाने में नाकाम रही।
बेलागंज उपचुनाव रिजल्ट
मनोरमा देवी, जेडीयू - 73334
विश्वनाथ सिंह, आरजेडी- 51943
मो. अमजद, जन सुराज - 17285
जमीन अली हसन, AIMIM - 3533
नोटा - 5819
Nov 24 2024, 18:14