गया में हर्ष फायरिंग के बाद शादी का माहौल मातम में बदला, एक युवक की मौत, मौज-मस्ती और जश्न का महौल गम में बदला
गया। बिहार के गया में शादी का माहौल मातम में बदल गया। तिलक समारोह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के खड़गपुरा गांव में शुक्रवार की रात तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना रणजी पासवान के पुत्र के तिलक समारोह की है, जहां लड़की पक्ष के लोग आंगन में तिलक चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच, लड़के पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई। दुर्भाग्यवश, फायरिंग की चपेट में लड़की के ममेरे भाई कुंदन कुमार आ गए।
कुंदन कुमार, जो जगदीशपुर गांव निवासी और पूर्व प्रमुख अनिल पासवान के पुत्र थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में कुंदन कुमार को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया। हालांकि, गया पहुंचने से पहले ही कुंदन कुमार ने दम तोड़ दिया।
मौज-मस्ती और जश्न के बीच अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गम में डूबा दिया। तिलक की रस्म अधूरी रह गई और घर में मातम पसर गया। मौज-मस्ती और जश्न के बीच अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गम में डूबा दिया। तिलक की रस्म अधूरी रह गई और घर में मातम पसर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी थाना की पुलिस हरकत में आ गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। पुलिस हर्ष फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Nov 23 2024, 22:48