सरकार के खिलाफ हमने लड़ा चुनाव, इंतजार किजिए खुद ही करियेगा अनाउंसमेंट : राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव

गया शहर के गया कॉलेज गया में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव का आज मतदान शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह 8:00 बजे बेलागंज विधानसभा उपचुनाव से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव गया कॉलेज गया मतदान केंद्र पहुंचे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा कि जितना लोगों ने प्यार और विश्वास जताया है। उसका एक छोटा सा आकलन है। वही, देखने के लिए पहुंचे हैं। कितने मार्जिन से जीत का सवाल होने पर राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा इंतजार कर लीजिए खुद ही आप अनाउंसमेंट करियेगा।

प्रशासन की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी है लेकिन हम सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। प्रशासन ने हमारे सैकड़ो कार्यकर्ता नेता को पकड़ा। थाने में बंद कर टॉर्चर किया। हमारे इलेक्शन को भी डिस्टर्ब किया गया। परमिशन देने में भी कोताही किया गया। जिस बात का हम लोग उम्मीद नहीं करते थे वही हुआ लेकिन कोई बात नहीं आज वक्त आपका है।

गया के ब्रह्मसत तालाब में एक युवक ने लगाया छलांग, सीढ़ी के ऊपर चप्पल, टोपी और कपड़ा बरामद, शव की बरामदगी में जुटे पुलिस

गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विष्णुपद थाना क्षेत्र के ब्रह्मसत तालाब में एक युवक छलांग लगाने की बात सामने आयी है। युवक की छलांग लगाने की कुछ स्थानीय युवकों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बरामदगी के लिए जुट गई। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सका है। वही, ब्रह्मसत तालाब के सीढ़ी के ऊपर चप्पल, टोपी और कपड़ा मिले हैं। स्थानीय युवकों के मुताबिक युवक ने पहले तालाब में आकर चप्पल टोपी और कपड़े को उतारा, उसके बाद तालाब में छलांग लगा दिया, जिसके बाद वह नहीं निकला।

जब शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। युवक की तालाब में छलांग लगा देने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई और लोग तरह-तरह के आपस में चर्चाएं करने लगे। इस संबंध में विष्णुपद के थानाध्यक्ष से बात किया गया तो, बताया कि स्थानीय लोगों से ब्रह्मसत तालाब में युवक की डूबने की सूचना मिली है। सूचना के बाद जांच की गई है। गोताखोरों को इसकी सूचना दे दिया गया है। सुबह में गोताखोर युवक को ढूंढेगा। युवक के शव को बरामदगी के बाद पहचान की जायेगी।

दुकानदार से मारपीट कर अधमरा करने के मामले में 18 दिन बाद भी आरोपियों को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ़्तार, SSP से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

गया ज़िले के महकार थाने की पुलिस मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों पर दर्ज प्राथमिकी के बाद भी गिरफ़्तार नहीं कर रही है। पीड़ित दुकानदार पिता-पुत्र शुक्रवार को गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पहुंचा था।

नीमचक बथानी अनुमंडल के महकार थाना क्षेत्र के नदरा गांव के रहने वाले पीड़ित प्रमोद साव ने बताया। 4 नवंबर की रात मेरा पुत्र नीरज कुमार कुड़वा बाजार स्थित अपनी सिगरेट की होलसेल दुकान बंद करके घर को लौट रहा था। इसी बीच घात लगाए दर्जन भर अपराधियों ने लाठी-डंडे लोहे के रड से बीच रास्ते में घेरकर उसपर हमला कर दिया। उस तब तक मारते रहे जब-तक वो बेहोश ना हो गया हो। फ़िर उसे बेहोशी की हालात में अधमरा नहर में फेंक दिया। गनिमत रही कि पीछे से मेरा छोटा पुत्र भी आ रहा था।

फिर उसने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया। घटना की जानकारी के बाद मैंने महकार पुलिस को फोन किया। पुलिस घटनास्थल पर भी आई और मामले में पीड़ित ने कई लोगों को नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मारपीट कर अधमरा करने वाले आरोपियों में लड़ंकियां गांव के रहने वाले विनोद यादव का बेटा वीर कुंवर कुमार,रोहित कुमार पिता नामालूम व तीसरा बिजोपूर गांव का रहने वाला उमेश यादव का बेटा अनमोल कुमार समेत सात अज्ञात के विरुद्ध महकार थाने में केस दर्ज किया गया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दर्ज प्राथमिकी के बाद भी महकार थाना के थानाध्यक्ष गोपाल कुमार समेत केस के अनुसंधानकर्ता अजय सिंह का रवैया पीड़ित के प्रति ठीक नहीं है। उसने अपने आवेदन में पुत्र से 72 हजार रुपए छिनैती का भी जिक्र किया था।

परंतु उसके आवेदन को रद्द करते हुए थाना अध्यक्ष ने नए सिरे से आवेदन लिखवाया। लेकिन उक्त आवेदन में 72 हजार का जिक्र नहीं था। एसएसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन में पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष गोपाल कुमार व अनुसंधानकर्ता अजय कुमार सिंह पर आरोपियों को नहीं पकड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार प्रमोद साव का कहना है कि मेरी दुकान कुड़वा बाजार में सिगरेट और गुटखा होलसेलर की है। आरोपियों ने घटना वाली संध्या 4 बजे दुकान पर जबरन सिगरेट मांगने आए थे।जब नहीं दिया तो इस तरह की घटना को अंज़ाम दिया है। कैसे उठाने की भी धमकी बराबर दे रहे हैं। 

पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर जब महकार थानाध्यक्ष गोपाल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया। पीड़ित प्रमोद साव के पुत्र के साथ मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट करने वाले आरोपी फरार है। फिर भी उन्हें जल्दी हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारी धरोहर, हमारी पहचान विषय पर निबंध,भाषण और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित, प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग करा रहा आयोजन

गया/बोधगया। सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जनमानस और विधार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह (19-25 नवंबर, 2024 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को निबंध, भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें मगध विश्वविधालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ( स्नातकोत्तर एवं पी.एच. डी कोर्सवर्क के छात्र-छात्राओं) ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता के विषय "हमारी धरोहर, हमारी पहचान" पर छात्र-छात्राओं ने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में लेखन किया और इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन के दिन पुरुस्कृत किया जायेगा। इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में अपने सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान की भावना का संचार होगा और धरोहर संरक्षण के लिए प्रेरित होगें।

इस कार्यक्रम का संचालन प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा सहित अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. अनूप भारद्वाज, आलोक रंजन, शंकर शर्मा एवं डॉ. जन्मेजय सिंह उपस्थित रहें।

गया में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना कल, डीएम ने तैयारियो का किया निरीक्षण

गया। बिहार के गया में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। ऐसे में कौन जीतेगा और कौन हारेगा को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है। मतगणना कार्य को लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश दिए हैं।

मतगणना को लेकर पदाधिकारीवार दायित्व दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव बनाया गया है। वही तीन लेयर में इसके सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बता दे कि बेलागंज में मुख्य रूप से आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। 

जबकि इमामगंज से एनडीए से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है। वही दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के भी उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है। जन सुराज से बेलागंज से मोहम्मद अमजद चुनावी मैदान में है जबकि इमामगंज से जितेंद्र पासवान किस्मत आजमां रहे हैं।

गया में श्री गणपति भंडार से 15 लाख की चोरी, चोरों ने उड़ा लिए सोने-चांदी के सिक्के, सीसीटीवी का डीवीआर ले गया चोर

बिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम में श्री गणपति भंडार से 15 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरों ने शुक्रवार की देर रात लगभग 2:00 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिए। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच कराई गई।

इस संबंध में दुकान के मालिक संजय भारद्वाज ने बताया कि रात 9 बजे दुकान बंद कर घर आये थे। सुबह जब उनका बेटा अभिषेक कुमार दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि शटर डाउन था, लेकिन ताला गायब था। दुकान के अंदर पुराने लॉकर को लेजर मशीन से काटकर चोरों ने 15 लाख का नकद और सोने-चांदी के सिक्के चुरा ले गए। गोदाम की गद्दी पूरी तरह से अस्त व्यस्त पड़ी थी।

दिलचस्प यह है कि पूरानी गोदाम का इलाका दिन रात व्यस्त रहता है। इसके बावजूद बड़ी चोरी की घटना वह भी फ्रंट से होना, पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े कर रहा है। इस घटना से पुरानी गोदाम में कारोबार करने वाले कारोबारी भयभीत थे। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे का एंगल को घुमा दिया और गोदाम का डीवीआर उखाड़ कर लेकर चला गया। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि चोरी की घटना मामले में जांच चल रही है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे। डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे।

एमयू के कुलपति ने सांसद को सम्मेलन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं कर गया लोकसभा क्षेत्र की जनता का किया अपमान, पीएम को लिखा पत्र, निलंबित की मांग

गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में जिला इकाई की एक अहम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने की।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया मगध विश्वविद्यालय बोधगया में 22वां बिहार आर्थिक परिषद सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सड़क परिवहन राजमार्ग शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक चौधरी ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार शामिल हुए।

परंतु स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जो लघु सूक्ष्म मध्य उद्योग भारत सरकार के मंत्री हैं उन्हें ना तो आमंत्रित किया गया ना अति विशिष्ट अतिथियों में नाम दिया गया, जो आक्रोश का मुख्य कारण है। 

मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति ने इन्हें दलित होने के नाते ऐसा किया, जो घोर निंदनीय है। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने गया लोकसभा क्षेत्र की जनता का अपमान किया है। जनप्रतिनिधियों और पार्टी नेताओं ने कुलपति के खिलाफ जन आक्रोश निकालने के भी बात कही।

यह कुलपति ना तो सीनेट के सदस्यों को सम्मान देते है और ना ही सिंडिकेट सदस्य को सम्मान दे रहे हैं। जबकी सीनेट के सदस्य भी माननीय हैं। ऐसी स्थिति में पार्टी नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति व पत्र के माध्यम से बिहार सरकार के कुलाधिपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मगध विश्वविद्यालय कुलपति पर कार्रवाई की मांग की है। अगर पार्टी की मांग नहीं मांगी गई तो पार्टी जन आक्रोश मार्च निकालकर इसका विरोध करेगी। 

साथ ही पार्टी यह मांग करती है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उचित कार्रवाई करें। जनप्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्री को शामिल न करके प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से नारायण प्रसाद मांझी जिला अध्यक्ष, डॉ .शिक़्बातुल्लाह खान उर्फ टूटू खान पूर्व जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव ई नंदलाल मांझी, प्रदेश सचिव असद प्रवेज, दिना मांझी, सागर सिंह, संतोष सागर, सत्येंद्र कुमार, राय मनोज मांझी आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

जय श्री कृष्ण जय श्री राधे, कालभैरव अष्टमी (23 नवंबर 2024) ✒️योगी गुरु जी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001

कालभैरव अष्टमी, भगवान कालभैरव की पूजा का एक विशेष पर्व है. यह पर्व विशेष रूप से हिंदू धर्म में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से भगवान शिव के रूप में पूजे जाने वाले कालभैरव की उपासना का दिन है. कालभैरव को भगवान शिव का एक रौद्र रूप माना जाता है. वे समय के अधिपति और सृष्टी के संहारक माने जाते हैं. कालभैरव का यह रूप भक्तों के लिए खास है, क्योंकि वे समय और मृत्यु के देवता हैं, जिनकी पूजा से भय, संकट और मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.

कालभैरव स्वरूप: भगवान कालभैरव का रूप अत्यंत डरावना और शक्तिशाली होता है. यह स्वरुप आसुरी प्रवर्ति के मानव हेतु धारण किया गया. सद्मार्ग पर चलते हुए कोई भी मनुष्य इनसे भयभीत नहीं होगा. अपितु स्वयं भैरव जी ही मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते है. उनका शरीर काले रंग का होता है, वे हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़े हुए होते हैं. उनके माथे पर तीसरी आँख और गले में मृत्युसंकेत माला होती है. कालभैरव का वाहन कुत्ता होता है, जिसे वे अपना प्रिय साथी मानते हैं. उन्हें भक्तों के द्वारा उनके रौद्र रूप के लिए पूजा जाता है, ताकि वे जीवन में आने वाली कठिनाइयों से उबार सकें और सुख-शांति का आशीर्वाद दे सकें

8789159320

महापर्व का महत्व: मार्गशीष माह की कृष्ण अष्टमी विशेष महापर्व के रूप में दुनियाभर में एक उत्सव के रूप में मनाई जाती है. प्रत्येक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भैरव अष्टमी रूप में पूजन हेतु श्रेष्ठ होती है. इस दिन भक्त विशेष रूप से कालभैरव की पूजा करके उनके आशीर्वाद की प्राप्ति करते हैं. माना जाता है कि इस दिन की पूजा से कालभैरव अपने भक्तों के सारे भय और कष्टों को समाप्त करते हैं और उनके जीवन को सुखमय बनाते हैं. यह दिन खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो मृत्यु, समय या शत्रुओं के भय से परेशान रहते हैं.

कालभैरव अष्टमी के दिन, भक्त प्रात:काल स्नान करने के बाद कालभैरव के मंदिर जाते हैं और विशेष पूजा करते हैं. पूजा में आमतौर पर निम्नलिखित विधियाँ शामिल होती हैं:

व्रत का आयोजन: भक्त इस दिन उपवासी रहते हैं और विशेष रूप से कालभैरव की पूजा करते हैं.

मंत्र जप: कालभैरव के मंत्रों का जाप किया जाता है, जैसे "ॐ कालभैरवाय नम:."

धूप-दीप जलाना: मंदिर में या घर में दीपक जलाकर भगवान कालभैरव को अर्पित किया जाता है.

पुण्य कार्य: इस दिन अच्छे कार्यों का संकल्प लिया जाता है, जैसे गरीबों को भोजन देना या दान करना.

कुत्तों की पूजा: चूंकि कालभैरव के वाहन कुत्ते हैं, इस दिन कुत्तों को खाना खिलाना भी एक शुभ कार्य माना जाता है.

सरकारी अनाज की अवैध तरीके से गोदाम में भंडारण करने के जुर्म में पीडीएस संचालक के विरुद्ध थाना में मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। एमओ शेरघाटी ने सरकारी अनाज की काला बाजारी करने के मक्सद से सरकारी अनाज की अवैध तौर पर गोदाम में भण्डार करने के जुर्म में जन वितरण दुकान संचालक के विरूद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराई है।

शेरघाटी थाना के मुताबित आपूर्ति विभाग शेरघाटी के एमओ द्वारा लक्षनैति गांव में संचालित की जा रही जन वितरण की दुकान संचालक राजा राम भुईयां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये है।

जिन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि दुकान की निरीक्षण के दौरान गोदाम में काला बाजारी करने के नियत से भण्डारण करने का दोषी पाया गया। पाऊस मशीन से भण्डार की सत्यापन के दौरान भण्डारण शून्य पाया गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

प्रतिबंधित शराब की कारोबार करने के जुर्म में एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित शराब की कारोबार करने के जुर्म में एक शख्स को गिरफ्तार की है। मामला थाना क्षेत्र के गांव मलहचक से जुड़ा है।

जहां के रहने वाले संजय चौधरी नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मुजरीम के घर की तलाशी के दौरान जहां से भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद हुए थे।

जिसके जुर्म में पुलिस शराब कारोबारी को मौके से पकड़ा था। जिसे सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिसे आज जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।