क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी
![]()
अयोध्या। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 22 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स प्रातः 10 बजे से एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स अपरान्ह 1 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में आयोजित किया जायेगा। जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में अपने-अपने विद्यालय/कालेज की महिला खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि में चयन/ट्रायल्स हेतु भेजे तथा क्रीडाधिकारी बाराबंकी/अम्बेडकरनगर/सुल्तानपुर/अमेठी उक्त मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में निर्धारित तिथि को अपने-अपने जनपद के चयनित खिलाड़ियों को भेजना सुनिश्चित करें।
रोजगार मेला का आयोजन 21 को
अयोध्या । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कैरियर सेंटर, अयोध्या द्वारा दिनांक 21 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई परिसर ,बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियोंं प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, एवं स्नातक प्रतिभाग कर सकतेेहै। अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई परिसर, बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।





















Nov 20 2024, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k