अयोध्या में हो रहा विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास: योगी

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में सुग्रीव किले के भव्य श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण किया। इस अवसर पर देशभर से आए साधु-संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने अयोध्या की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्ता की चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर के निर्माण और सनातन धर्म की एकता पर बल देते हुए कहा कि जो काम 500 साल से रुका हुआ था, जिसके लिए न जाने कितनी पीढ़ियां बलिदान हो गईं, वो केवल सनातनियों के एकजुट होने मात्र पर मोदी जी के नेतृत्व में दो वर्ष में ही पूरा हो गया। अगर 500 साल पहले हमने एकता दिखाई होती, तो गुलामी का सामना नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी स्मृतियां हमें समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। जब भी हम एकता का परिचय देंगे, तो दुनिया की कोई ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकेगी।

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि 500 साल का लंबा इंतजार समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों की एकता को इस सफलता का आधार बताया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में धर्म और समाज को कमजोर करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या जो समाज और राष्ट्र को कमजोर करती हो, हमें उससे खुद को अलग करना होगा।

ऐसे तत्वों को बेनकाब कर समाज से अलग-थलग करना धर्म का कार्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुग्रीव किला का संबंध देवरहा बाबा से भी रहा है। उन्होंने बताया कि यह स्थल श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा है, जब भरत जी ने इसे श्रीराम के निवास के लिए तैयार किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस किले तक पहुंचने का मार्ग संकरा था, लेकिन अब इसे चौड़ा और सुगम बना दिया गया है। उन्होंने इसे अयोध्या के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

योगी ने कहा कि अयोध्या अब न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण का केंद्र है, बल्कि विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में भी विकसित हो रही है। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है, जो अयोध्या को वैश्विक स्तर पर जोड़ने में मदद करेगा। उन्होंने अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाने का संकल्प दोहराया और इसे अयोध्यावासियों की जिम्मेदारी बताया कि वे इस धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित रखें।

मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास के साथ अन्य धार्मिक स्थलों के कायाकल्प की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संतों के मार्गदर्शन में अयोध्या को श्रीराम के आदर्शों वाली नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने संत पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के योगदान का भी उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त किया। इस अवसर पर जगद्गुरू रामानुजाचार्य पूज्यस्वामी श्रीविश्वेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्रीरंगम से पधारे संतजन, हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत धर्मदास जी महाराज, श्रीमहंत रामलखन दास, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी सहित पूज्य संतजन एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

बेटियों को विदाई के समय उन्हें रामचरितमानस ज़रूर दें हर माँ बाप - राम दास जी महराज

इनायतनगर अयोध्या।

पाँच दिवसीय राम कथा में बिहार से पधारे गोविन्दाचार्य गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज की कथा में पहुँचे नाका हनुमान गढ़ी महंथ राम दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन प्रदान कर राम लला के भजन सुना का भक्तों को खूब झूमाया l

राम कथा होटल आस्था के मुख्य यजमान शिवराज यादव ने राम दास जी महराज को राम चरित मानस भेंट कर शाल ओढ़कर स्वागत किया l

कथा में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के तौर पर थानाधिकारी इनायतनगर देवेंद्र कुमार पांडेय ,वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन रावत सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे l

पुलिस अधिकारियों में हुआ फेरबदल


अयोध्या।दो इंस्पेक्टर 10 सबइंस्पेक्टर व चार सिपाहियों की कार्य क्षेत्र में फेरबदल, एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल,चौकी प्रभारी पूरा बाजार हरिशंकर राय लाइन हाजिर, इंस्पेक्टर शीतला प्रसाद मिश्रा बने प्रभारी डीसीआरबी, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भेजे गए थाना साइबर क्राइम, सब इंस्पेक्टर राजकुमार बने प्रभारी चौकी मोतीगंज, शिवसागर चौधरी बने चौकी प्रभारी पूरा बाजार, दयाशंकर तिवारी भेजे गए राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में, संजय कुमार यादव बने प्रभारी एयरपोर्ट ड्यूटी,सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ला भेजे गए राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी, चौकी प्रभारी रहे।

गयासपुर मिथिलेश कुमार सिंह भेजे गए कोतवाली अयोध्या, सब इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र पांडे भेजे गए थाना इनायतनगर, महिला सब इंस्पेक्टर कोमल मिश्रा भेजी गई थाना कैंट, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार द्विवेदी बने प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल, सिपाही अशोक कुमार थाना इनायतनगर, शुभम यादव थाना तारुन, शिवम सिंह यूपी 112 से पुलिस लाइन व अजय यादव भेजे गए स्वाट टीम।

दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया भरपूर सहयोग

अयोध्या।अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर एक महिला जिसका नाम सविता सिंह है अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बीचों-बीच पुल पर एक कंटेनर ने साइड मार दिया था । इस दौरान कंटेनर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । महिला की मौत मौके पर हो गई । 

इस दौरान एक घंटा तक महिला की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी रही । इस दौरान एंबुलेंस सहायता नहीं मिली । इस दौरान अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने 108 पर फोन किया और बताया कि महिला की मौत हो गई तो 108 वालों ने भी मना कर दिया आने से कहा मैं मृतक की सेवा नहीं दे सकती । इस दौरान अयोध्या पुलिस गोंडा पुलिस दोनों लोग मौजूद थे । रितेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे मोबाइल फोन से 108 पर फोन मिलाया फिर एंबुलेंस सहायता घंटे बाद मिला । बताते हैं कि एंबुलेंस ड्राइवर ने शव को श्री राम अस्पताल ले जाने से मना कर रहा था । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि उसकी बहस ड्राइवर एंबुलेंस से हो गया और पुलिस के दबाव और शिक्षकों के दबाव में एंबुलेंस वालों ने डेड बॉडी को लादा और श्री राम अस्पताल लाया गया । 

महिला के पति का नाम पंकज सिंह है विक्रमजोत विकासखंड ग्राम खेमराजपुर जिला बस्ती के रहने वाले हैं । बताया जाता है कि नवाबगंज मे महिला शिक्षका है गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ाती हैं । वह अपने विद्यालय के लिए जा रही थी ।

बताया जाता है कि स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक के के चपेट में आने से मृत्यु हो गई । बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका की बेटी का 24 नवंबर को विवाह था उसी विवाह की तैयारी के सिलसिले में जा रही थी घर । उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया जाता है कि अयोध्या के कृष्ण नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहती थी शिक्षिका । वह मूल रूप से गोंडा जनपद की रहने वाली बताई गई जो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढाती थी । अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी गौ रक्षक रितेश मिश्रा के प्रयास से पुलिस ने ट्रक को लिया कस्टडी में । घटना के बाद मौके से फरार हो गया था ट्रक चालक।

रुदौली में श्री मद भागवत कथा का श्रवण कर श्रोता हो रहे भाव विभोर

रुदौली अयोध्या । शामीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि के श्राप वश राजा परीक्षित ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए अनेकों उपाय किए लेकिन बच नहीं पाए अंततः सुखदेव जी महाराज ने उनको श्री मद भागवत कथा का श्रवण कराकर मुक्ति प्रदान कराई । नगर के मोहल्ला काजी पूरा स्टेशन मार्ग पर आयोजित श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिवस कथा व्यास रोहित मिश्र जी महाराज ने पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को श्री मद भागवत का र सा स्वादन करते हुए विस्तार पूर्वक भगवान के वाराह अवतार एवम महाराज भृगु एवं 49 मरूत के बारे में बताते हुए कहा कि लोग थोड़े से विवाद की स्थिति में महाभारत होने की बात करते है जबकि महाभारत का तात्पर्य नही समझते है जिस दिन लोग महाभारत का मर्म समझ लेंगे जीवन जीने में कोई परेशानी नहीं होगी ।

अमानीगंज मार्ग पर हो रहे श्री मद भागवत कथा में कथा व्यास महंत भास्कर दास ने जरासंध बध की कथा सुनाते हुए कहा की वह बहुत बलवान था श्री कृष्ण जी महाराज ने जरासंध एवं शिशुपाल बध की कथा का रोचक वर्णन किया । कथा का आयोजन श्री मति कांति देवी एवं संतोष कुमार कसौधन द्वारा किया गया ।

नगर के मां देवकाली वार्ड स्थित डाक बंगले रुदौली में घनश्याम यादव एवं राजकुमारी यादव राजेश यादव द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा में युवा कथा ब्यास सनातन संवाहक आलोकानन्द महाराज ने बहुत्व ही रोचक एवं संगीतमय रूप में कथा कहते हुए कहा कि अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते अहंकारी व अभिमानी व्यक्ति को भगवान कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं चाहे वह भगवान का परम भक्त ही क्यों ना हो कथा के पंचम दिवस में कथा व्यास जी ने भगवान श्री कृष्ण की सुंदर बाल लीलाओं की कथा सुनाई पूतना वध, सकटासुर,अघासुर,वकासुर,तथा अन्य दैत्यों का वध तथा माखन चोरी की लीला ऊखल बंधन की लीला कालिया नाग मान मर्दन की लीला तथा पंचम दिवस में भगवान श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के अभिमान को नष्ट करने के लिए देवराज इंद्र की पूजा का विरोध करके भगवान गोविंद ने गिरिराज भगवान का पूजन करवाया सभी भक्तों ने बड़े ही भाव के साथ में भगवान गिरिराज का पूजन किया यजमान जी के द्वारा छप्पन प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था भगवान गिरीराज के लिए की गई समस्त भक्तों ,श्रोताओं ने कथा श्रवण करके अपने मानव जीवन को कृतार्थ किया।

इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजक श्री घनश्याम यादव जी,श्री राजेश यादव जी श्रीमती राजकुमारी यादव, श्रीमती जायत्री यादव, श्रीमती रायत्री यादव व समस्त यादव परिवार सहित विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्रा नीरज मिश्रा श्री अभय मिश्रा राजकिशोर मिथुन कसौधन लालचंद राकेश जयसवाल वेद गुप्ता अवधेश विश्वकर्मा मनोज मिश्रा संतोष यादव पारितोष मिश्रा जी व सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाना ठीक नहीं, तुरंत रोक लगाया जाए- भाकियू

अयोध्या।विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के मकानों में लगाये जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने हेतु भारतीय किसान यूनियन ने मुख्य अभियंता मध्यांचल जोन को पत्र सौंप कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तमाम खामियों को गिनाया है ।

इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जांच पावर कॉरपोरेशन की उच्च स्तरीय टीम द्वारा कराया गया था जिसमें पावर फैक्टर गलत रिकॉर्ड करना, आरटीसी 2 घंटे में ट्रिप करना,पी टी रिसीवो का गलत फैक्टर बताना आदि प्रमुख है। इस प्रकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर किसी दशा में लगाना उचित नहीं है और तत्काल रोक लगाने की मांग किया है।

राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि यदि अभिलंब स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर रोक नहीं लगाया गया तो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर को उखाड़ कर मुख्य अभियंता मध्यांचल जोन के कार्यालय में जमा कर देंगे।

स्वंय की खोज पुस्तक का विमोचन: भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर

अयोध्या । अयोध्या में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में "स्वयं की खोज" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसे प्रसिद्ध वेदांग गुरुकुलम प्रचारक चेतनानंद ने लिखा है। पुस्तक का विमोचन अयोध्या के नाका हनुमान गढ़ी के मंहत रामदास जी और भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के हाथों हुआ।

चेतनानंद जी ने इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह उनके 40 वर्षों के अनुभवों का सार है, जिसे उन्होंने संतों के साथ बिताए गए समय, विभिन्न धार्मिक यात्राओं और ग्रंथों के अध्ययन से प्राप्त ज्ञान से लिखा है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर एक मार्गदर्शन है, जो पाठकों को आत्म-ज्ञान और आध्यात्मिक जागरण की दिशा में प्रेरित करेगी।चेतनानंद जी ने कहा कि उनका सपना था कि इस पुस्तक का विमोचन भगवान राम की नगरी अयोध्या में हो, और आज उनका यह सपना पूरा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में हैं, जिनसे उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सीखने को मिले हैं।

चेतनानंद जी का मानना है कि संतों का धरती पर होना सनातन धर्म के अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है, और हमें संतों का सम्मान करना चाहिए।

भा.ज.पा. विधायक रामचंद्र यादव ने इस पुस्तक को अमूल्य निधि बताया और कहा कि इस तरह के ग्रंथ समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने चेतनानंद जी की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोग भौतिक जीवन में आध्यात्मिकता को समझ सकेंगे।

नाका हनुमान गढ़ी के मंहत रामदास जी ने भी पुस्तक की सराहना की और कहा कि अयोध्या त्याग, उदारता और तपस्या की भूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक में ज्ञान, वैराग्य, योग और शिक्षा का संगम है, जो बच्चों और युवाओं के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित होगा।

वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी ने चेतनानंद जी के प्रयासों को सराहा और कहा कि समाज को इस तरह की किताबों की आवश्यकता है, जो युवाओं में अध्यात्म के प्रति जागरूकता पैदा करें और उन्हें एक सही दिशा दिखा सकें।इस प्रकार, स्वयं की खोज न केवल एक पुस्तक है, बल्कि यह एक जीवन को बदलने वाला यंत्र है जो पाठकों को भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर ले जाने का मार्ग दिखाता है।

सोहावल चौराहा पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिये एसडीएम सोहावल ने कसा शिकंजा

सोहावल- अयोध्या।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की यथास्थिति का निरीक्षण करने अशोक कुमार सैनी एसडीएम सोहावल पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सडक के किनारे खोखा ठेला लगाने वालो ,को पीछे तथा आडे तिरछे खडे वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित कराई।

अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।मौके पर कागजात नही दिखाए जाने पर कार्यालय मे मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय छः रास्तो का है।अयोध्या तथा भेलसर जाने के लिए आडे तिरछे खडे सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टेड बनाने वाले सवारी वाहनो को खडे नही होने का निर्देश दिया गया है।

पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियो को तत्काल प्रभाव से पीछे करवाया गया ।अतिक्रमण कर बनी दुकानो पर कार्यवाही के लिए कागजातो को खंगाल कर उचित कार्यवाही करने की कवायद शुरु कर दी गयी है।

सोहावल चौराहा पर अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिये एसडीएम सोहावल ने कसा शिकंजा

सोहावल- अयोध्या।सोहावल तहसील रौनाही थाना क्षेत्र सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की यथास्थिति का निरीक्षण करने अशोक कुमार सैनी एसडीएम सोहावल पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सडक के किनारे खोखा ठेला लगाने वालो ,को पीछे तथा आडे तिरछे खडे वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित कराई।

अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।मौके पर कागजात नही दिखाए जाने पर कार्यालय मे मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस बाबत मे एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय छः रास्तो का है।अयोध्या तथा भेलसर जाने के लिए आडे तिरछे खडे सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टेड बनाने वाले सवारी वाहनो को खडे नही होने का निर्देश दिया गया है।

पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियो को तत्काल प्रभाव से पीछे करवाया गया ।अतिक्रमण कर बनी दुकानो पर कार्यवाही के लिए कागजातो को खंगाल कर उचित कार्यवाही करने की कवायद शुरु कर दी गयी है।

निर्माणाधीन अन्नपूर्णा (पीडीएस) भवन का एसडीएम सोहावल ने किया औचक्क निरीक्षण

सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर ग्राम सचिवालय परिसर मे पीडीएस अन्नपूर्णा सरकारी गल्ले के गोदाम को मानक के विपरीत बनाए जाने की मिली मौखिक,शिकायतो के आधार पर एसडीएम सोहावल ने औचक्क,निरीक्षण भ्रष्टाचार की जांच के दायरे में आ गया है।

उपजिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी के मौके पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही पाए जाने पर ब्लाक एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जांच मे पीली घटिया ईंट 4 एम एम के स्थान पर 3 एम एम की पुरानी जंग लगी सींक बालू और मोरंग का बराबर मिश्रण कर मानक के विपरीत निर्माण पाया। निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने कई खंडो मे जोड़ मिले।जिसे देख ग्रामीण संग एसडीएम हैरान रह गये। गुणवत्ता मे व्याप्त भ्रष्टाचार खंगाल ही रहे थे।इसी बीच पूर्व मे बनी पंचायत सचिवालय परिसर की बाऊंड्री वाल पर नजर पड गयी बालू से बनी बाऊंड्री तथा गेट टूटा हुआ ग्राम पंचायत मे व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा था। आठ लाख खर्च से बन रहे पीडीएस भवन तथा पूर्व मे बनी वाऊंड्रीवाल टूटे गेट से आग बबूला हुए एसडीएम सैनी ने एडीओ पंचायत अनिरूद्ध वर्मा तथा एडीओ एसएसबीआई से मामले की छानबीन कर सरकारी धन का दुर्पयोग करने वालो पर कडी कार्यवाही करने का फोन द्वारा निर्देश देते हुए मौके पर ही लिखित निर्देश दिया।मालूम हो कि एडीओ पंचायत निर्माण इकाई स्वयं ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनो की जिम्मेदारी बनती है जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है।ग्राम सचिव कुलदीप मिश्र के अनुसार 8 लाख के इस प्रोजेक्ट के निर्माण व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए निर्माण कार्य रो दिया गया था।

प्रधान शीला रावत द्वारा मनमानी से कार्य कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है।