निर्माणाधीन अन्नपूर्णा (पीडीएस) भवन का एसडीएम सोहावल ने किया औचक्क निरीक्षण
सोहावल अयोध्या ।सोहावल विकास खंड ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर ग्राम सचिवालय परिसर मे पीडीएस अन्नपूर्णा सरकारी गल्ले के गोदाम को मानक के विपरीत बनाए जाने की मिली मौखिक,शिकायतो के आधार पर एसडीएम सोहावल ने औचक्क,निरीक्षण भ्रष्टाचार की जांच के दायरे में आ गया है।
उपजिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी के मौके पर निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही पाए जाने पर ब्लाक एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जांच मे पीली घटिया ईंट 4 एम एम के स्थान पर 3 एम एम की पुरानी जंग लगी सींक बालू और मोरंग का बराबर मिश्रण कर मानक के विपरीत निर्माण पाया। निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने कई खंडो मे जोड़ मिले।जिसे देख ग्रामीण संग एसडीएम हैरान रह गये। गुणवत्ता मे व्याप्त भ्रष्टाचार खंगाल ही रहे थे।इसी बीच पूर्व मे बनी पंचायत सचिवालय परिसर की बाऊंड्री वाल पर नजर पड गयी बालू से बनी बाऊंड्री तथा गेट टूटा हुआ ग्राम पंचायत मे व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा था। आठ लाख खर्च से बन रहे पीडीएस भवन तथा पूर्व मे बनी वाऊंड्रीवाल टूटे गेट से आग बबूला हुए एसडीएम सैनी ने एडीओ पंचायत अनिरूद्ध वर्मा तथा एडीओ एसएसबीआई से मामले की छानबीन कर सरकारी धन का दुर्पयोग करने वालो पर कडी कार्यवाही करने का फोन द्वारा निर्देश देते हुए मौके पर ही लिखित निर्देश दिया।मालूम हो कि एडीओ पंचायत निर्माण इकाई स्वयं ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनो की जिम्मेदारी बनती है जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है।ग्राम सचिव कुलदीप मिश्र के अनुसार 8 लाख के इस प्रोजेक्ट के निर्माण व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए निर्माण कार्य रो दिया गया था।
प्रधान शीला रावत द्वारा मनमानी से कार्य कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है।
Nov 19 2024, 18:56