छत्तीसगढ़: मक्का खरीदी में नेफेड की एंट्री से चमका बाजार, कारोबारी अब किसानों को एमएसपी दर से ऊपर दे रहे कीमत
गरियाबंद-      पहली बार मक्का उत्पादक किसानों को निजी कारोबारी शुरुआती दौर से एमएसपी दर 2225 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा कीमत का भुगतान कर रहे हैं. इसकी वजह नेफेड की एंट्री है. पहली बार प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मक्का की खरीदी करने जा रही है. नेफेड के राज्य नोडल अफसर संजय सिंह ने बताया कि एमएसपी दर पर पैक्स के माध्यम से खरीदी करना था, लेकिन धान की खरीदी में सरकार इस उपक्रम को लगाई हुई है. ऐसे में अब एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) से खरीदी की जा रही है. गरियाबंद जिले में देवभोग, अमलीपदर, मैनपुर ने खरीदी की शुरुआत किया है. अब तक 12 टन मक्का की खरीदी किया जा चुका है. खरीदी समृद्धि पोर्टल के माध्यम से होता है, केंद्र से पैसे का सीधा भुगतान इसी पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत विक्रेता किसान को किया जाता है.

कारोबारियों का तय सेटअप, इसलिए खरीदी बनी चुनौती

एफपीओ हीरामा के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष पांडेय बताते हैं कि लंबे समय से मक्के के कारोबार में स्थानीय कारोबारियों का अपना तय सेटअप जमाया हुआ है. ऐसे में पहली बार में किसानों के बीच सरकारी खरीदी को लेकर विश्वास जमाना किसी चुनौती से कम नहीं है. पिछले दो माह से लगातार इस जिले के फील्ड में मक्का की मिस्ट्री समझने में लगे संतोष पांडेय बताते है कि किसान मक्का की बोनी के समय से ही खाद बीज के लिए स्थानीय कारोबारियों से संपर्क कर उनसे मदद लेते हैं फिर विक्रय का करार कर लेते हैं. विक्रय की घर पहुंच सेवा, क्वालिटी कंट्रोल से मुक्त बिक्री,और सीधे केस भुगतान जैसे सहूलियत के कारण निजी कारोबारी की ओर रुझान बना हुआ है.

वाजीब दाम मिलना शुरू हुआ किसानो को

संजय ने दावा किया कि उपज से पहले करार के कारण कई बार कृषकों को बेहद कम कीमत मिलता था. लेकिन इस साल नेफेड के चलते शुरू से ही किसानों को एमएसपी से ज्यादा दर मिल रहा है. हमरा उद्देश्य कृषकों को उनके उपज का वास्तविक कीमत दिलाना है, खरीदी का लक्ष्य भले पूरा न हो पर वास्तविक कीमत दिलाने का हमने लक्ष्य हासिल कर लिया है.

मक्का से एथेनॉल बना रहे

भारत सरकार ने साल भर पहले ही मक्का से एथेनॉल बना कर विदेश निर्भरता कम करने का लक्ष्य बनाया हुआ है. इससे पहले तक पशुदाना, कॉर्न के अलावा विदेशों तक मक्का की सप्लाई थी. क्षेत्र का मक्का आंध्र पोर्ट के सहारे बंगला देश,म्यांमार, मलेशिया जैसे उन्नत देशों में जा रहा था. पर इस बार निजी कारोबारी भी उपज को ओडिसा और आंध्र के एथेनॉल कंपनी को मक्का बेच रहे है. नेफेड भी खरीदी के बाद करार किए गए कंपनी को मक्का बेच किसानों को अन्ना दाता से ऊर्जा दाता बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है.

मांग बढ़ी तो कीमत ऊंची खुली

इस बार मक्का का कीमत शुरू से हाई रहा है. 6 माह पहले तक इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3300 रुपए प्रति क्विंटल थी, उत्पादन बढ़ा तो अब पोर्ट डीलवरी 2500 रुपये प्रति क्विंटल है. लिहाजा निजी कारोबारी इस बार 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर देकर किसान से मक्का की खरीदी कर रह रहे. अन्य सालों में स्थानीय कीमत महज 1700 से खुलकर अधिकतम 2 हजार तक होती थी.

धान में बोनस के बाद घटा रकबा

जिले में अधिकतम 22 से 25 हजार हेक्टेयर में मक्का का फसल लिया जाता था, पिछले तीन साल में रकबा घट कर 15 हजार हेक्टेयर पहुंच गया था. सरकार धान में 3100 देने के कारण किसानों का रुझान धान की ओर बढ़ा हुआ है.

नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
कांकेर-  छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ जंगल में 16 नवंबर की रात नक्सल-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सभी 5 नक्सलियों के शव को लेकर जवानों की टीम जिला मुख्यालय पहुंच गई है. माओवादियों की पहचान के लिए आत्म समर्पण कर चुके नक्सलियों की मदद ली जाएगी. वहीं 16 नवंबर की रात से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. रुक-रुक कर नक्सली क्रॉसफायरिंग कर रहे हैं. जंगल में अभी भी जवानों की एक बड़ी टीम एक पूरी पहाड़ी को घेरे हुए है. यह क्षेत्र बेहद अंदरूनी और दुर्गम होने के कारण विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पा रही है. जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है और उनके बचने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
मुठभेड़ का तीसरा दिन, जवान जंगलों में डटे
बता दें, 16 नवंबर बीते दिन शनिवार की सुबह उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, जिन्हें लेकर रविवार की सुबह जवानों की एक टुकड़ी अबूझमाड़ जंगल से बाहर निकली, जो आज सोमवार की सुबह पहुंची है. इस मुठभेड़ में 2 सुरक्षा जवान भी घायल हुए, जिनका उपचार राजधानी के नारायणा अस्पताल में जारी है.
नक्सलियों के पास कितना बचा गोलाबारूद?
आज तीसरे दिन भी जारी मुठभेड़ में यह सवाल उठ रहा है कि नक्सलियों के पास गोलाबारूद कितना बचा होगा और वे कब तक जवानों के सामने टिक पाएंगे. माड़ के जंगलों में जवानों का यह ऑपरेशन बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है, और जल्द ही मुठभेड़ समाप्त होने की संभावना है.
CM साय चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की लेंगे बैठक, हल्बी में ट्वीट कर बस्तर के लोगों को दिया यह संदेश…
रायपुर-   CM विष्णु देव साय आज जदलपुर जिले के चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में शुरू होगी. बैठक से पहेल सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हल्बी में ट्वीट कर बस्तर वासियों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा- कि  दादा-दीदी  मन  के विकास, भलाई और विकास की नई  दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं.

देखें सीएम विष्णुदेव साय का ट्वीट:

वहीं ठीक इसके बाद ही सीएम साय ने एक और ट्वीट कर बस्तर के विकास के लिए हिस्सा लेने लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा-मैं बस्तर हूं… अंधकार से उबरकर नई उम्मीद और विश्वास के उजाले में चमकता नक्सलियों की बर्बरता को पीछे छोड़, शांति और विकास की नई राह पर बढ़ता आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव की कहानी और बस्तर के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें. जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़!

देखें सीएम साय का ट्वीट

AIMIM नेता ओवैसी के बयान पर CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने किया पलटवार, कहा – अपनी नाक यहां न घुसेड़े
रायपुर-  छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज से पहले दिए जाने वाले उपदेशों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने मुतवल्लियों (मस्जिद देखभालकर्ताओं) को निर्देश दिया है कि जुमे की नमाज से पहले दिए जाने वाले भाषणों की सामग्री वक्फ बोर्ड को अवगत कराई जाए और उसकी सहमति ली जाए. इसको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति गरमा गई है.

 एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस आदेश को संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन बताते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं ओवैसी के बयान पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक स्वायत्त संस्था है और यह फैसला कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का वक़्फ़ बोर्ड चाहता है के जुम्माह का खुतबा देने से पहले खतीब अपने खुतबे की जाँच वक़्फ़ बोर्ड से करवायें और बोर्ड की इजाज़त के बिना खुतबा ना दें.अब भाजपाई हमें बतायेंगे के दीन क्या है? अब अपने दीन पर चलने के लिए इनसे इजाज़त लेनी होगी? वक़्फ़ बोर्ड के पास ऐसी कोई क़ानूनी ताक़त नहीं, अगर होती भी तो भी वो संविधान के दफा 25 के ख़िलाफ़ होती.

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने ओवैसी की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो यह मियां कि वक्फ बोर्ड किसी सरकार के सीधे अधीन नहीं होता. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड में अभी अधिकतर सदस्य आपकी कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए ही हैं. काफी हद तक यह स्वायत्त होता है. आपसे बड़ा ही कोई दीनी होगा, जो उसके सदर होंगे. दीन और कथित ईमान के बारे में आपसे बोर्ड को सीखने की जरूरत तो होगी नहीं.

जहां गुंडागर्दी से अपनी निजाम कायम रखे हैं आप, वहीं रहिए कृपया. छत्तीसगढ़ में आग लगाने की इजाजत आपको नहीं दी जायेगी. यहां कानून-व्यवस्था हर हाल में बहाल रखी जायेगी. यहां संविधान किसी भी मजहब से ऊपर माना जाता है. आर्टिकल 25 की धमकी कहीं और उपयोग करें.

तारीख गवाह है कि मस्जिद से दी गयी तकरीरों के कारण अनेक बार फसाद हुए हैं. लोगों के घर-बार उजड़े हैं. सो अगर बोर्ड के अध्यक्ष को, जो जाहिर है – मुस्लिम होने के कारण ही – दीन की आपसे अधिक समझ रखते हैं, लगा होगा कि ऐसे किसी बयानों पर नजर रखनी चाहिये, तो यह हमारे प्रदेश का आपसी विषय है. यह लॉ एंड ऑर्डर का मुआमला है. इसमें अपनी नाक नहीं घुसेड़े यही आग्रह है.

देखें पंकज कुमार झा की ट्वीट

मुख्यमंत्री ने किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की

रायपुर-    सरगुजा के चार खिलाडियों ने कर्नाटक के कुर्ग में 10 से 14 नवंबर तक आयोजित प्रोफेशनल नेशनल किक बॉक्सिंग लीग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण और एक -एक रजत और कांस्य पदक हासिल इस राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। पदक विजेता इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में सरगुजा की स्वाति राजवाड़े ने 60 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड, सरवर एक्का ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में गोल्ड मैडल, सत्यम साहू ने 70 किलो से कम वजन वर्ग में रजत और संजना मिंज ने 50 किलो से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग एसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरु दीवान और टीम के कोच खिलावन दास उपस्थित थे।

अबूझमाड़ मुठभेड़ अपडेट : 2 महिला समेत 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को लेकर पहुंचे जवान, सर्चिंग में हथियारों का जखीरा भी बरामद

कांकेर- उत्तर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद मारे गए 5 नक्सलियों के शव लेकर जवानों की टुकड़ी छोटे बेठिया थाने पहुंची. सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से INSAS राइफल, SLR राइफल, 12 बोर की 3 राइफलें और BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

यह मुठभेड़ 16 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे उस समय शुरू हुई, जब डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी.

जवान घायल, स्थिति सामान्य

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है.

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर हुए इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल 5 नक्सलियों को ढेर किया और सभी के शवों को हथियार के साथ बरामद कर लिया है. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त प्रक्रिया जारी है.

संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती: राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

रायपुर- संत शिरोमणि संत नामदेव की 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. राजधानी रायपुर में समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर (श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा रायपुर) के तत्वाधान में 12 नवंबर से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज रविवार को पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर के मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ इन कार्यक्रमों का समापन हुआ. इस दौरान RSS के संघ प्रचारक नारायण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

बता दें कि संत शिरोमणि संत नामदेव की 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान काफी संख्या में लोग रायपुर समेत राज्य के अलग-अलग जिलों से शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं आज समापन कार्यक्रम के दौरान भी समाज के लोगों ने अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराई.

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

गौरतलब है कि रविवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लिए चित्रकला, केस सज्जा, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, संगीत एवं डांस, रंगोली, पूजा थाली + प्रादेशिक press प्रतियोगिता (महिला वर्ग मराठी, राजस्थानी, छत्तीसगढी, साऊथ अन्य ) और कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसके विजेता प्रतिभागियों को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया.

बोगस धान खरीदी पर लगाम लगाने चला ‘ब्रह्मास्त्र’: NIC ने ग्रामवार उत्पादन का ब्यौरा किया अपलोड

गरियाबंद- नई सरकार की नई खरीदी नीति में धान विक्रय के लिए सप्ताह भर पहले से टोकन कटाने का प्रावधान किया गया था। मकसद था काटे गए टोकन का सत्यापन करना। खरीदी शुरू हुए तीन दिन हुए है, इस तीन दिन में काटे गए टोकन का अब सत्यापन शुरू हो गया है। खरीदी पोर्टल में एनआईसी ने ग्राम वार अनावरी रिपोर्ट अपलोड कर दिया है। जिसमें औसत उत्पादन दर्शाया गया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने अब उन टोकन की सूची बना लिया है, जहां उत्पादन की मात्रा से अधिक टोकन काटे गए है। सूची के मुताबिक 69 केंद्र में 3465 टोकन की सूची बनाई गई है जो उत्पादन से ज्यादा मात्रा का टोकन कटाया है। इस सूची का अब सत्यापन होगा।

उत्पादन से ज्यादा मात्रा का काटा जाता था टोकन

ऐसा प्रावधान कर के प्रशाशन ने बोगस खरीदी के खिलाफ ब्रह्मास्त्र चलाया है। क्योंकि धर पकड़ के लाखों प्रयास के बावजूद ओडिशा का धान रात-दिन सीमावर्ती इलाके में इसलिए खपाया जाता रहा है, ताकि उपज के अंतर की मात्रा की भरपाई हो सके। लोड रिपोर्ट के मुताबिक देवभोग तहसील के खरीदी केंद्रों के अधीन आने वाले गांव की उत्पादन 8 से 11 क्विंटल प्रति एकड़ है। बावजूद इसके प्रत्येक किसान शासन द्वारा निर्धारित 21 क्विंटल विक्रय के लिए टोकन कटाया है।

सरकारी कोष में होगी बचत

गौरतलब है कि उत्पादन के अनुपात में खरीदी का यह फार्मूला अंतिम समय तक टिका रहा तो इससे सरकारी खजाने में धान खरीदी के चलते पड़ने वाले अतरिक्त भार से राहत मिलेगा। दिन रात अफसर कर्मी अवैध परिवहन रोकने भिड़े हुए है। उत्पादन के अनुरूप खरीदी हुई तो अतरिक्त मात्रा की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में ओडिसा से होने वाले आपूर्ति पर स्वमेव लगाम लग जाएगा।

देखें लिस्ट –

मुख्यमंत्री श्री साय सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में हुए शामिल

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्टज़ बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बेहतर खेल अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एकता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। यह युवाओं को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाता है। भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है। छत्तीसगढ़ में हम लगातार खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे राज्य में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। भारत सरकार की खेलो-इंडिया योजना को भी हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मुझे अवसर मिलता है। मैं खिलाड़ियों से बातचीत करके उनकी अपेक्षाओं को जानने समझने का प्रयास करता हूं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता हूं। कल ही मैंने धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिली उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीतिका ने मुझे बताया कि उनके पिता जीवन-यापन के लिए मजदूरी करते हैं और मां आंगनवाड़ी सहायिका हैं। संघर्षों के बावजूद रीतिका ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने रितिका को आश्वस्त किया कि आप खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करिये। हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इसी तरह कुछ दिन पहले भी छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बिटिया निशा से मैंने फोन पर बात की। निशा पूर्वी-अफ्रीकी देश तंजनिया का किलीमंजारों पर्वत फतह करना चाहती है। वह माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती है। उसके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुझे पता चला कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह बेटी पर्वतारोहण के लिए नहीं जा पा रही है। मैंने उसे सरकार की ओर से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और कल मैंने पौने चार लाख की राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। बैडमिंटन के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ़ें इसके लिए भी हम सभी सुविधाएं देंगे। मुख्यमंत्री ने मेंस डबल्स विजेता श्री हरिहरन व श्री रुबन कुमार को बधाई दी। उन्होंने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विदेश से आए खिलाड़ियों और उनकी टीम के सभी सदस्यों का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, राकेश शेखर, गौतम महंता सहित बैडमिंटन संघ के पदाधिकारीगण, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

फ्लैट खरीदी-बिक्री में फर्जीवाड़ा, पटवारी के असिस्टेंट समेत दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर-   फ्लैट खरीदी-बिक्री के मामले में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में पटवारी का असिस्टेंट सलमान खान और फ्लैट के मालिक भरत मतलानी शामिल हैं. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सलमान खान ने भरत मतलानी से 3500 रुपए लेकर फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया था. इस फर्जी दस्तावेज़ को असल कब्जा प्रमाण पत्र के रूप में उपयोग में लाया गया. इसके बाद यह कुटरचित दस्तावेज़ एक फ्लैट की बिक्री में इस्तेमाल किया गया.

मामला तब सामने आया जब उमेन्द प्रसाद बंजारे ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई. बंजारे ने बताया कि उन्होंने पिंकी मतलानी से एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन जब वह कब्जा प्रमाण पत्र को जांचने पहुंचे तो पता चला कि वह दस्तावेज़ फर्जी था.

इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सलमान खान और भरत मतलानी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 338, 340 (2) के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.