संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती: राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
रायपुर- संत शिरोमणि संत नामदेव की 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. राजधानी रायपुर में समाज के युवा-युवति प्रकोष्ठ जिला शाखा रायपुर (श्री नामदेव समाज विकास परिषद शाखा रायपुर) के तत्वाधान में 12 नवंबर से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आज रविवार को पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर के मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ इन कार्यक्रमों का समापन हुआ. इस दौरान RSS के संघ प्रचारक नारायण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
बता दें कि संत शिरोमणि संत नामदेव की 754वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान काफी संख्या में लोग रायपुर समेत राज्य के अलग-अलग जिलों से शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहीं आज समापन कार्यक्रम के दौरान भी समाज के लोगों ने अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराई.
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
गौरतलब है कि रविवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लिए चित्रकला, केस सज्जा, मेहंदी, फैंसी ड्रेस, संगीत एवं डांस, रंगोली, पूजा थाली + प्रादेशिक press प्रतियोगिता (महिला वर्ग मराठी, राजस्थानी, छत्तीसगढी, साऊथ अन्य ) और कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसके विजेता प्रतिभागियों को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया.
Nov 17 2024, 21:52