क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीड़ा संस्कृति को व्यापक और सर्वस्पर्शी बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यों को ग्राम स्तर तक ले जाकर लोगों के जीवन में खेल, योग और व्यायाम को शामिल किया जाए, जिससे समाज को स्वस्थ बनाया जा सके.
सह संगठन मंत्री मधुमयनाथ ने कहा कि क्रीड़ा भारती हर ग्राम में मैदान और हर मैदान में खिलाड़ी की भावना के साथ काम कर रही है. उन्होंने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने और सदस्यता अभियान को गति देने पर जोर दिया.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि क्रीड़ा भारती स्वदेशी भावना, पर्यावरण संरक्षण और खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था है.
समापन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांत सहमंत्री कोषलेन्द्र पटेल, प्रांत प्रचारक नीता डूमरे, और अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
अभ्यास वर्ग के दौरान संगठन को और सशक्त बनाने और खेल संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी और पर्यावरण संरक्षण जैसे पहलुओं पर भी विशेष जोर दिया गया.
Nov 17 2024, 20:30