क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीड़ा संस्कृति को व्यापक और सर्वस्पर्शी बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यों को ग्राम स्तर तक ले जाकर लोगों के जीवन में खेल, योग और व्यायाम को शामिल किया जाए, जिससे समाज को स्वस्थ बनाया जा सके.
सह संगठन मंत्री मधुमयनाथ ने कहा कि क्रीड़ा भारती हर ग्राम में मैदान और हर मैदान में खिलाड़ी की भावना के साथ काम कर रही है. उन्होंने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने और सदस्यता अभियान को गति देने पर जोर दिया.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि क्रीड़ा भारती स्वदेशी भावना, पर्यावरण संरक्षण और खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था है.
समापन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांत सहमंत्री कोषलेन्द्र पटेल, प्रांत प्रचारक नीता डूमरे, और अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
अभ्यास वर्ग के दौरान संगठन को और सशक्त बनाने और खेल संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी और पर्यावरण संरक्षण जैसे पहलुओं पर भी विशेष जोर दिया गया.

बिलासपुर- सिम्स मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में MBBS कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली, इस घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया. घटना के बाद सहेलियों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रायपुर- अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के प्रदेश कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन रविवार को रायपुर स्थित होटल एंट्री प्वाइंट में हुआ. 16 और 17 नवंबर 2024 को आयोजित इस अभ्यास वर्ग में देशभर से 55 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य समाज में समरसता स्थापित करना और स्वदेशी को बढ़ावा देना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासन के साथ संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.
कवर्धा- छत्तीसगढ़ में बैगा आदिवासियों के नाम पर कथित रूप से 50 लाख रुपए से अधिक के फर्जी लोन स्वीकृत कर बैंक से निकालने जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिवारों को जानकारी तब मिली जब उनके खाते से बैंक की रकम निकाली गई और उनके मोबाइल में मैसेज आया.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की 17 नवंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रायपुर- सरपंच और उसके परिजनों के विरुद्ध उपसरपंच और पंचों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी. मामले में संभागायुक्त महादेव कावरे ने धमतरी कलेक्टर और एसडीएम के आदेश को पलटते हुए कुरुद एसडीएम को शिकायत की सूक्ष्म जांच कर एक माह में विधिसम्मत निर्णय देने के आदेश दिए हैं.
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज अचानक अमृत मिशन योजना का पाइप लाइन फूट गया. पाइप लाइन के फूटने से शनिचरी रपटा बिलासा चौक समेत बाजार और दुकानों में पानी भर गया है. घटना की सूचना के बाद भी निगम अमला अब तक नहीं पहुंचा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं अमृत जल मिशन योजना के तहत हुए कार्य पर भी अब सवाल उठ रहे हैं.
कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में आज सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक करने कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, तो वहां अचेत पड़े लगभग 60 वर्ष के व्यक्ति की सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को जांकर देखा तो वह मृत पाया गया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है.

रायपुर- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सतत प्रयासों और अनुशंसा के फलस्वरूप राज्य सरकार ने धरसींवा और बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्रों में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।








Nov 17 2024, 16:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k