झारखण्ड राज्य के स्थापना दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई

गढ़वा :- गढ़वा जिला मुख्यालय में झारखण्ड राज्य के स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस मनाई गई।वही इस मौके पर गढ़वा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों और पदाधिकारियों ने नये समाहरणालय के सामने स्थित भगवान बिरसा मुंडा पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

वही गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय,उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा,अपर समाहर्ता राज महेश्वरम उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सहित जिले के कई अधिकारी और पदाधिकारी झारखण्ड राज्य के स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती दिवस की जयंती मनाया गया एवं कर्मियों ने माल्यार्पण किया। 

वही यह कार्यक्रम के बाद जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि आज की तिथि झारखंड वासियों के लिए गौरवपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है और राज्य का स्थापना दिवस भी।

 आज हम सब राज्य गठन का 24वां वर्षगांठ मना रहे हैं। आज ही के दिन झारखंड बिहार से अलग होकर एक नया राज्य बना। उन्होंने कहा कि जिले की खुशहाली एवं संपूर्ण विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। 

वही एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उनके आदर्शों पर चल कर झारखंड राज्य का गठन हुआ था। हम सभी लोगों को भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शो को आत्मसात करने की जरूरत है साथ ही महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से ही समाज में बेहतर वातावरण तैयार किया जाता है। 

मौके पर जिले के विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के कर्मी तथा जेएसएलपीएस की दीदीया भी उपस्थित रहे।

बाल दिवस के अवसर पर लीलावचन पब्लिक विद्यालय में खेलकूद का किया गया आयोजन

अभय तिवारी

गढ़वा मेंराल प्रखंड में स्थित डी ए वी लीलावचन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद का आयोजन हुआ।जिसमें फुटबॉल,क्रिकेट, हाॅकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, खो -खो कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ आदि खेलों को कार्यक्रम कराया गया। इसमें प्रत्येक वर्ग के बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

वही विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा का भावनात्मक विकास के दृष्टिकोण से अधिक खेल से शिशुओं को तनाव से निपटने और उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता लचीलापन और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। ये सभी चीजें हमारे शिशुओं और फिर हमारे बच्चों के लिए और अंत में वयस्कों के रूप में हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए खेल के लाभ जबरदस्त हैं और उनके भावनात्मक विकास भी होता है। 

यह आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार,कोषाध्यक्ष पारसनाथ विश्वकर्मा,शिक्षक रिजवान अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी,नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, सुफिया नाहिद, रेनू कुमारी,अमिता कुमारी सहित विद्यालय के बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की वर्चुअल बैठक।


मतदाता सूचना पर्ची वितरण, मतदान दिवस के प्रबंधन, वॉलिंटियर्स आदि के संबंध में दिए दिशा निर्देश

अभय तिवारी ।

गढ़वा :- गढ़वा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों बीपीआरओ बीएलओ पर्यवेक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर आदि निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी कर्मियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। 

बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव से जुड़े कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही

निर्देश दिया गया कि हर बूथ के बूथ स्तरीय अधिकारी ( बीएलओ) अपने मतदान केंद्र अंतर्गत हर मतदाता तक घर-घर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंचाने का काम करेंगे। और उक्त कार्य 8 नवंबर के पहले हर परिस्थिति में कर लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।

वही इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं दिखनी चाहिए। वोटर स्लिप ससमय बंट रहीं है या नहीं इसकी सतत निगरानी प्रखंडों के बीडीओ तथा सीओ अपने स्तर से करेंगे। वही एसडीओ ने कहा कि मतदाता तक वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंच जाने से न केवल हर मतदाता को एक निमंत्रण जैसा भाव का बोध होगा बल्कि जब वह मतदाता सूचना पर्ची लेकर बूथ पर आयेगा तो मतदान कर्मियों को भी उसका नाम आदि ढूंढने में आसानी होगी।

वही निर्देश दिया गया कि जो मतदाता इस पर्ची वितरण के दौरान अनुपस्थित, मृत या स्थानांतरित पाए जाएं उनकी भी त्रुटिरहित सूची सभी बीएलओ संधारित करेंगे तथा अपने एईआरओ को इसका रिपोर्ट सौंपेंगे। 

400 मतदाताओं तक संख्या वाले सभी मतदान केंद्रों पर दो वॉलिंटियर्स तथा 400 से अधिक की स्थिति में चार वॉलिंटियर्स रखे जाने का भी प्रावधान है। ये वॉलिंटियर्स 18 वर्ष से कम आयु के स्कूली छात्र-छात्रायें हो सकते हैं। वॉलिंटियर्स के दायित्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

वही बताया गया कि इस बार मतदान दिवस पर हर 2 घंटे की वोटिंग रिपोर्टिंग करने के लिए राज्य स्तर पर एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम नाम के इस ऐप की मदद से सभी पीठासीन ऑफीसर रियल टाइम वोट काउंट को प्रतिवेदित करेंगे।वही इतना ही नहीं इस बार किसी मतदान केंद्र विशेष पर कितनी भीड़ है। इसकी जानकारी भी आम लोगों को इस मोबाइल ऐप के द्वारा पता चल जाएगी। वे घर बैठे भी ही जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र में अभी कितनी लंबी लाइन है। इस ऐप की रिपोर्टिंग के लिए बीएलओ को किस प्रकार से प्रशिक्षित करना है इसके बारे में भी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।वही अंत में उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। 

जिसमें कोई भी गलती क्षम्य नहीं होती है। इसलिए सभी लोग टीम भावना के साथ 'जीरो एरर' पर काम करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

संभावित डमी प्रत्याशियों पर रहेगी कड़ी नजर अगर प्रमाणित हुआ तो होगा केस दर्ज और करवाई


निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा

अभय तिवारी 

गढ़वा:- झारखण्ड विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुरूप 80- गढ़वा विस क्षेत्र में नाम निर्देशन का कार्य पूरा हो चुका है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होनी है।

वही निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा वि.स. क्षेत्र से उम्मीदवारी हेतु कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं। वही निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरे चुनाव के दौरान संभावित डमी अभ्यथियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

अक्सर सुनने में मिलता है और आता है कि कुछ राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के प्रावधानों से बचने के लिए कुछ व्यक्तियों को डमी कैंडिडेट के रूप में खड़ा कर दुरूपयोग करने का प्रयास किया जाता है और करते है ।

 ऐसे स्थिति में डमी कैंडिडेट द्वारा वाहन परमिट अथवा प्रचार सामग्री हेतु पास की गई अनुमति का अन्य अभ्यर्थी के पक्ष में समर्थन कर दुरूपयोग किये जाने की आशंका होती है।जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। 

किन्तु इस बार यदि कोई प्रत्याशी ऐसा प्रयास करत हैं तो उनके लिए यह महंगा पड़ने वाला है। वही बताया कि गाइडलाइन के अनुसार एक उम्मीदवार के प्रचार वाहनों पर यदि दूसरे उम्मीदवार के समर्थक या बैनर-पोस्टर देखे गये, तो ऐसे उम्मीदवारों को डमी उम्मीदवार घोषित किया जायेगा। इसके अलावा यदि एक प्रत्याशी या उसके समर्थक किसी दूसरे प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के साथ या पक्ष में वोट मांगते मिले तो इस आधार पर उन दोनों में से किसी उम्मीदवार को डमी उम्मीदवार मान लिया जायेगा।.......

:- निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आम लोगों से फीडबैक तथा गोपनीय सूचनाएं भी जुटाई जाएंगी वही डमी उम्मीदवारों की पहचान के लिए लोगों से फीडबैक लेने के साथ ही खुफिया तंत्र का भी सहारा लिया जायेगा।सूचना मिलने के बाद ऐसे उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार चुनाव कार्यालय व चुनाव खातों की गोपनीय निगरानी की जायेगी। 

संभावित उड़नदस्ता दल तथा वीडियो सर्विलांस टीमों को भी ऐसे प्रत्याशियों की निगरानी में लगाया जायेगा। उम्मीदवारों के वाहनों की जांच के क्रम में यदि डमी उम्मीदवार के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं। तो भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई तय है।और डमी प्रत्याशियों के खिलाफ करवाई निश्चित रूप से किया जाएगा जो निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार होगा।ऐसे किसी अभ्यर्थी द्वारा अन्य अभ्यर्थी, राजनैतिक दल के पक्ष में समर्थन या प्रचार-प्रसार सामग्री का उपयोग करने पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा, साथ ही जिस अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है।उस अभ्यर्थी को भी नोटिस जारी कर प्रकरण दर्ज किया जायेगा।

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा कमेटी के गढ़वा इकाई की बैठक, किसी भी पार्टी को संगठन द्वारा समर्थन कि चर्चा का किया गया खंडन

गढ़वा :- झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा कमेटी जिला गढ़वा इकाई की बैठक कल्याणपुर स्थित गौराटीकर निर्माणाधीन भगवा भगवान विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में आज एक बैठक किया गया।इस बैठक के अध्यक्षता श्री आनंद विश्वकर्मा ने कीया ।

वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा के बैठक में यह कहां गया इस विधानसभा चुनाव में समाज के कुछ लोगों के द्वारा दशहरा मिलन समारोह के नाम पर बैठक की गई थी जिसमें किसी दल या पार्टी के समर्थन हेतु कही गई थी ।जो सरासर गलत है और निराधार है ।

वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा के द्वारा इस बात का खंडन किया जाता है किसी भी राजनीतिक पार्टी दल को समर्थन करने के लिए निर्णय नहीं लिया गया है। इस अफवाह से लोग बच्चे ।

वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा यह समाज झारखंड के 24 जिला सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करती है ना कि किसी राजनीतिक संगठन की कार्य करती है।लेकिन हमारे बीच कुछ लोगों के द्वारा भ्रामक रूप देकर अपना निजी लाभ लेना चाहते हैं जो समाज के हित में सही नहीं है।

वर्तमान विधानसभा के चुनाव को देखते हुए यह सामाजिक संगठन समाचार पत्रों के माध्यम से आप सबों को अवगत कराती है कि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा का समाज कोई भी राजनीतिक गतिविधि से नहीं जुड़ा हुआ है यह समाज झारखंड के 24 जिला सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करती है।वही इस बैठक में उपस्थित झारखंड प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने उक्त बातो को बैठक में कहां ।

वही इस बैठक में जिले के कार्यकारणीय अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा जिला के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा पारसनाथ विश्वकर्मा उमेश विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा हीरानंद विश्वकर्मा राममिलन विश्वकर्मा,आदि विश्वकर्मा परिवार के लोग उपस्थित थे।

मंत्री के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है जिले के डीसी और एसपी, चौपट हो चुकी हैं कानून-व्यवस्था: पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी


गढ़वा : गढ़वा शहर सहित जिलेभर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। शहर के व्यवसायी भय के साए में जीने को विवश है। व्यवसायियों को धमकी देकर खुलेआम उनकी जमीन लूटी जा रही है। खुद को आदिवासियों का हिमायती बोलने वाली हेमंत सरकार में लगातार आदिवासियों पर हमला हो रहा है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। 

उन्होंने कहा कि जिले के डीसी और एसपी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है। इस शासन-व्यवस्था में लोगों को न्याय मिलना संभव नही है। पूर्व विधायक के पास भैसमरवा गांव के काफी संख्या में आदिवासी परिवार न्याय की गुहार लेकर पहुंचे थे। आदिवासी परिवार के सदस्यों ने पूर्व विधायक से कहा कि सोमवार की रात उक्त लोगों के साथ एक खास समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिए। जब वे लोग आरोपियों पर केस दर्ज करने के लिए थाना पहुंचे तो, थानेदार दूसरे पक्ष को भी बुलाकर उनसे भी आवदेन लेकर समझौता का दबाव बनाने लगे। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती है।

 पदाधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए। लेकिन गढ़वा में डीसी और एसपी मंत्री के ईशारे पर कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है। उन्होंने डीसी और एसपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों ने मंत्री के कहने पर कई अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को भी राइफल और पिस्टल क लाइसेंस निर्गत कर दिया। पूर्व विधायक ने वैसे सभी हथियार का लाइसेंस जो नियम विरूध निर्गत किया गया है, उसका समय रहते लाइसेंस रद् करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डीसी ने अपने कार्यकाल में हथियार का लाइसेंस निर्गत करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। 

पूर्व विधायक ने सवालिया लहजे में कहा कि अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति जिनका लाइसेंस निर्गत किया गया है, उक्त लाइसेंस से भविष्य में अगर कोई घटना होती है तो, उसका जिम्मेवार कौन होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि जिन्हें सही मायने पर हथियार का लाइसेंस की जरूरत है, वे लोग लाइसेंस के लिए भटक रहे है। इस सरकार में जिसकी जगह जेल में है। वे लोग बॉडीगार्ड और लाइसेंसी हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर बालू की कालाबाजारी कराने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अभी भी बालू की कालाबाजारी कराई जा रही है। ऐसे अधिकारियों पर उनकी पैनी नजर है। 

भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सभी भष्ट्र पदाधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भैसमरवा गांव के आदिवासी परिवार के युवा, महिलाएं और बच्चों के साथ एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए आरोपी के तरफ से पीड़ीत पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कराने में सहयोग कर रही है। 

इस तरह की शासन-व्यवस्था में किसी भी तरह का न्याय की उम्मीद करना ही बेइमानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के साथ ही भैसमरवा गांव के आदिवासी परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। साथ खुलेआम घूम रहे अपराधियों पर भी नकेल कसा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से निडर रहने की अपील की। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, बबलू पटवा, सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दो दर्जन से अधिक युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, पार्टी में शामिल लोगों का विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने किया स्वागत

गढ़वा :- गढ़वा शहर के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। 

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाते हुए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। 

उन्होंने गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के महिलाएं से गोगो दीदी योजना का अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना पीएम मोदी की गारंटी है। भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा करने भी जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के साथ ही प्रत्येक माह के 11 तारीख को महिलाएं के खाता में 21 सौ रूपए आने लगेंगे। गोगो दीदी योजना की गारंटी से हेमंत सरकार पूरी तरह भयभीत हो चुकी है यही कारण है कि विपक्ष के लोग इस योजना के प्रति लगातार भ्रम फैला रहे है। हेंमत सरकार चुनाव नजदीक देखकर मईया सम्मान योजना की शुरूआत की है। 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार महिलाएं के प्रति अगर इतना ही ईमानदार थे, तो पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में आखिर इस तरह की योजना शुरू करने के लिए उन्हें कौन रोका था। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी, वह पूरी ईमानदारी के साथ यहां से एक लाख से अधिक वोट से जीत दिलाएंगे। 

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में रवि वर्मा, राहुल चंद्रवंशी, प्रशांत चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, मंतोष चंद्रवंशी, अरूण चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, रंजन चंद्रवंशी, कपिल ठाकुर, गुड्डु चंद्रवंशी, बिट्टू केशरी, राजा रंगसाज सहित दो दर्जन से अधिक युवाओं का नाम शामिल है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।

मांग नही पूरा होने पर अनिश्चित कालीन धरना का चेतावनी गढ़वा

अभय तिवारी।

गढ़वा:- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई के द्वारा गढ़वा पुराना समाहरणालय स्थित कार्यालय भवन के पास बैठकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। वही धरना में बैठे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई कर्मी सह सहयोगी अमला प्रतिमा तिर्की ने कहां की हमलोग के द्वारा वर्षो से जो हमारी मांग है ।

वह पूरा नही किया गया इसलिए हमलोग बाध्य होकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से गढ़वा जिला स्थित पुराना समाहनालय के पास कार्यलय भवन के समीप धरना दिया गया है ।वही हमारी जो मांग है ।उसमे तीन मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है।

जिसमे 50% वेतन वृद्धि करते हुए मंहगाई के तर्ज पर सीपीआई लागू किया जाए,पेंशन ईपीएफ एवं मेडिकल भत्ता का लाभ दिया जाए,10 साल से सेवार्थ कर्मियों का सीधा समायोजन सरकार द्वारा किया जाए,नही तो हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ,वही अमला प्रतिमा तिर्की ने कहां की 7 एवं 8 तारीख को राज्य स्तरीय धरना मुख्यमंत्री आवास के समीप दिया जाएगा जिसमे राज्य स्तर के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ के कर्मी उपस्थित रहेंगे।इस एक दिवसीय धरना में अनुपा,पुष्पा,रंजू भारती,कंचन,सुधा,अनिमा,रितेश, विनय,अभिनाश,शरीफ,जय,विजय,सुनीता,ललिता सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।

गढ़वा में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

दी चेताबनी, अगर मांग अविलंब पूरा नही किया गया तो अनिश्चित कालीन धरना के लिए होंगे बाध्य 

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिला में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने अपने कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

वही अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए यह एक दिवसीय धरना का आयोजन गढ़वा जिला स्थित पुराना समाहरणालय कार्यलय के समक्ष किया गया. धरनार्थी लंबित तीन मांगों को लेकर 

सरकार द्वारा विचार नहीं करने संदर्भ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कर सरकार से अपनी मांग को पूरा करने का अपील किया.

झारखण्ड के सभी शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने यह धरना पूरे झारखण्ड के हर जिले में अपने-अपने कार्यालय के समीप देकर अपना विरोध जताया.

उन्होंने चेताबनी दी की अगर इनकी मांगो को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो सात तारीख और आठ तारीख को राज्य स्तर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री आवास के समीप सभी लोग दो दिवसीय धरना देंगे।अगर वहां भी इनकी मांगो को अनदेखी किया गया तो झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगा ।

वही कार्यक्रम में बीपीओ पूनम श्री ने कहां की इनकी मांगो को सरकार द्वारा कार्यकारिणी समिति में सरकार द्वारा इनकी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।वही इनकी मांगो को लंबित रखा गया।जिसको लेकर आज गढ़वा कार्यलय के समीप एक दिवसीय धरना का प्रर्दशन किया गया है ।वही इसके बावजूद भी 7/8 तारीख मुख्यमंत्री आवास के सामने दो दिवसीय धरना दिया जाएगा ।

अगर इनके मांगो को सरकार नही मानती है तो बाध्य होकर झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा ।वही पूनम श्री ने कहां की हमारी मांग तीन है ।जिसमे वेतन वृद्धि सीपीआई के आधार पर महंगाई भत्ता,समूह और चिकित्सा बीमा,सेवा नियमिती करण,यही तीन मांग है ।

जिसे लेकर आज एक दिवसीय धरना दिया गया है ,वही एकदिवसीय धरना में अभिमन्यु तिवारी, शैलेंद्र पांडेय,राकेश कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह,प्रभाकर सिन्हा,विभा रानी, धनंजय प्रसाद गुप्ता,सुनीता कुजूर,माणिक चंद गुप्ता,अभय कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।

परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन का आयोजन

 वीनर्स को डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने किया सम्मानित

अभय तिवारी।

गढ़वा:- गढ़वा जिला में संचालित परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका के द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन मे वीनर्स को डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने पुरस्कार देकर और मौजूद सभी को गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन मे वीनर्स में भाग लेने वाले को किया सम्मानित ।

यह कार्यक्रम विगत 5 सितम्बर को आयोजित गोल्डेन ऑवर रिल्स कम्पीटिशन का रिजल्ट को गढवा के 3 विजेताओं में प्रथम पुरस्कार मिसेज पूनम मिश्रा को 10,000 रूपये, दुसरा पुरस्कार मिथिलेश कुमार मेहता को 5000 रूपये, और तीसरा पुरस्कार बृजेश कुमार जितेन्द्र, को 3000 रूपये देकर सम्मानित किया गया ।

वही सीपाका की ओर से मुफ्त हेल्थ कैम्प और स्कुल कालेजों मे फर्स्ट एड जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ गढवा मे पहली बार रिल्स के माध्यम से गढवा के जनता को स्वास्थ्य के प्रति लोगो को लेकर जागरूक किया गया । 

वही हेल्थ संबंधी जानकारी के लिए सीपाका अडिग इयर टू लाइफ के माध्यम से लोगो को हमेशा जानकारी देते रहता है ।वही डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने बताया की परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका के द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट का आयोजन लगातार होते रहता है और इसकी पूर्ण जानकारी देते हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।