बाल दिवस के अवसर पर लीलावचन पब्लिक विद्यालय में खेलकूद का किया गया आयोजन
अभय तिवारी
गढ़वा मेंराल प्रखंड में स्थित डी ए वी लीलावचन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद का आयोजन हुआ।जिसमें फुटबॉल,क्रिकेट, हाॅकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, खो -खो कुर्सी दौड़ चम्मच दौड़ आदि खेलों को कार्यक्रम कराया गया। इसमें प्रत्येक वर्ग के बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
वही विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा का भावनात्मक विकास के दृष्टिकोण से अधिक खेल से शिशुओं को तनाव से निपटने और उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता लचीलापन और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। ये सभी चीजें हमारे शिशुओं और फिर हमारे बच्चों के लिए और अंत में वयस्कों के रूप में हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए खेल के लाभ जबरदस्त हैं और उनके भावनात्मक विकास भी होता है।
यह आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार,कोषाध्यक्ष पारसनाथ विश्वकर्मा,शिक्षक रिजवान अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी,नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, सुफिया नाहिद, रेनू कुमारी,अमिता कुमारी सहित विद्यालय के बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Nov 15 2024, 18:14