निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ की वर्चुअल बैठक।
मतदाता सूचना पर्ची वितरण, मतदान दिवस के प्रबंधन, वॉलिंटियर्स आदि के संबंध में दिए दिशा निर्देश
अभय तिवारी ।
गढ़वा :- गढ़वा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों बीपीआरओ बीएलओ पर्यवेक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर आदि निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी कर्मियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की।
बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव से जुड़े कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। वही
निर्देश दिया गया कि हर बूथ के बूथ स्तरीय अधिकारी ( बीएलओ) अपने मतदान केंद्र अंतर्गत हर मतदाता तक घर-घर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंचाने का काम करेंगे। और उक्त कार्य 8 नवंबर के पहले हर परिस्थिति में कर लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
वही इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं दिखनी चाहिए। वोटर स्लिप ससमय बंट रहीं है या नहीं इसकी सतत निगरानी प्रखंडों के बीडीओ तथा सीओ अपने स्तर से करेंगे। वही एसडीओ ने कहा कि मतदाता तक वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंच जाने से न केवल हर मतदाता को एक निमंत्रण जैसा भाव का बोध होगा बल्कि जब वह मतदाता सूचना पर्ची लेकर बूथ पर आयेगा तो मतदान कर्मियों को भी उसका नाम आदि ढूंढने में आसानी होगी।
वही निर्देश दिया गया कि जो मतदाता इस पर्ची वितरण के दौरान अनुपस्थित, मृत या स्थानांतरित पाए जाएं उनकी भी त्रुटिरहित सूची सभी बीएलओ संधारित करेंगे तथा अपने एईआरओ को इसका रिपोर्ट सौंपेंगे।
400 मतदाताओं तक संख्या वाले सभी मतदान केंद्रों पर दो वॉलिंटियर्स तथा 400 से अधिक की स्थिति में चार वॉलिंटियर्स रखे जाने का भी प्रावधान है। ये वॉलिंटियर्स 18 वर्ष से कम आयु के स्कूली छात्र-छात्रायें हो सकते हैं। वॉलिंटियर्स के दायित्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
वही बताया गया कि इस बार मतदान दिवस पर हर 2 घंटे की वोटिंग रिपोर्टिंग करने के लिए राज्य स्तर पर एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम नाम के इस ऐप की मदद से सभी पीठासीन ऑफीसर रियल टाइम वोट काउंट को प्रतिवेदित करेंगे।वही इतना ही नहीं इस बार किसी मतदान केंद्र विशेष पर कितनी भीड़ है। इसकी जानकारी भी आम लोगों को इस मोबाइल ऐप के द्वारा पता चल जाएगी। वे घर बैठे भी ही जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र में अभी कितनी लंबी लाइन है। इस ऐप की रिपोर्टिंग के लिए बीएलओ को किस प्रकार से प्रशिक्षित करना है इसके बारे में भी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।वही अंत में उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।
जिसमें कोई भी गलती क्षम्य नहीं होती है। इसलिए सभी लोग टीम भावना के साथ 'जीरो एरर' पर काम करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
Nov 14 2024, 22:12