राजा टोडरमल की 435 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।भू राजस्व के जनक राजा टोडरमल की 435 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि। क्षेत्र के ग्राम अनिया कला एवं ग्राम राजापुर में राजा टोडरमल के द्वारा बनवाए गए तीर्थ पर दीपदान कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। स्थानीय नगरपालिका परिषद प्रांगण में राजा टोडरमल की मूर्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी, सभासदों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

मज़ाशाह तंबौर मार्ग स्थित राजा टोडरमल स्मृति द्वार पर संजय पुरी के द्वारा पुष्पार्चन किया गया। खत्रियाना चौराहे व इंडियन बैंक शाखा पर संजय पुरी, बैंक कर्मियों एवं नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम तहसील में स्थित राजा टोडरमल की प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उनके द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व बनाया गया भू पेमाइश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशील तिवारी, संतोष कुमार राव,रामू गुप्ता,संजय गुप्ता उमेश अवस्थी, माता प्रसाद रस्तोगी, संतोष कुमार कश्यप सहित अधिवक्ता, तहसील कर्मी उपस्थिति थे ।

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया।

वृंदावन धाम से आए कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद्भागवत पुराण में कुल 18,000 श्लोक हैं. इसमें 335 अध्याय और 12 स्कंध हैं. श्रीमद्भागवत पुराण, वैष्णव सम्प्रदाय का प्रमुख ग्रंथ है. इस कलिकाल में सभी पुराणों में सबसे अधिक पूजनीय है इसमें भगवान विष्णु और कृष्णावतार की कथाओं का सुंदर वर्णन किया गया है। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हए कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी है।

जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए धुंधकारी की कथा का वर्णन किया उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि एक दुराचारी राक्षस जो पाप कर्म करने के कारण प्रेत बन गया था वह श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर मोक्ष को प्राप्त हुआ।

बच्चों को फूल माला पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विधालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए साझा प्रयासों पर चर्चा की,इस मौके पर माह अक्टूबर में शत-प्रतिशत उपस्थिति रहने वाले एवं निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले बच्चों को फूल माला पहनाकर तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में विद्यालय की सबसे बड़ी चुनौती छात्रों की उपस्थिति है, अभिभावकों के सहयोग से ही इस समस्या का समाधान सम्भव है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने शिक्षा का अधिकार कानून एवं नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उमेश चन्द्र ने यातायात माह के महत्व पर चर्चा करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर शिक्षक राजीव ,रामावती वर्मा एएनएम जयदेवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने भी अपने विचार व्यक्त किए।एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन

आरएन सिंह

बिसवां, सीतापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रीता ग्रुप आफ कालेजेज महाराजा गंज में ,स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं टीकाकरण, शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ए एन एम नैन्सी जायसवाल एवं कालेज की प्रधानाचार्य रीता मिश्रा ने बच्चों और अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी इस मौके पर 61 बच्चों को गम्भीर बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए।

शिविर में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कालेज की प्राचार्य रीता मिश्रा ने कहा कि ,सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए ।किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सही समय पर उचित इलाज न करवाने से छोटी छोटी बीमारियां जानलेवा साबित हो जाती हैं। स्वच्छता और संतुलित भोजन से व्यक्ति स्वास्थ्य एवं निरोगी रह सकता है।इस मौके पर एएनएम नैन्सी जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,अपने बच्चे को सही समय पर सभी टीके लगवाना ही सब से बड़ी ममता और उपहार है। क्योंकि बहुत सी बीमारियों का कोई इलाज ही नहीं है ।उनसे बचने केलिए सिर्फ टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

आशा बहू रूमन ने बच्चों एवं महिलाऔं में खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बी एम सी सोमपाल यादव, पर्यवेक्षक मोहम्मद अकील, आशा बहू रजनी दीक्षित,आशा रजनी वर्मा, राधा वर्मा शिक्षिका श्रष्टि मिश्रा, आरिफा खान, गायत्री श्रीवास्तव, गुंजन तिवारी, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर में काली खांसी, दिमागी बुखार, खसरा,टेटनस, फायलेरिया, पोलियो आदि से बचाव के लिए 61 बच्चों को टीके लगाए गए तथा खुराक पिलाइ गई। बच्चों और महिलाओं का वजन किया गया और लंबाई भी मापी गई।

ग्राम गुलरी पुरवा गन्ना क्रय केंद्र का का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गुलरी पुरवा गन्ना क्रय केंद्र का का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध शुगर मिल हरगांव के अंतर्गत आने वाले गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ सोमवार को क्रय केंद्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।

पूजा अर्चना के उपरांत सेंटर इंचार्ज संजय दीक्षित ने क्षेत्र के ग्राम मकनपुर निवासी किसान दिलीप का गन्ना तौल कर क्रय केंद्र पर गन्ना खरीद प्रारंभ की। इस मौके पर उपस्थित गन्ना समिति के डायरेक्टर मनीष मिश्रा व डेलीगेट दिनेश पटेल ने क्रय केंद्र पर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयवर्धन सिंह सीडोओ गन्ना, ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला, ग्राम प्रधान उमेश मिश्रा, डेलीगेट विनोद शुक्ला, डेलीगेट अमरजीत सिंह डेलीगेट, प्रेम नारायण पांडे डेलीगेट, रामनिवास गोस्वामी डेलीगेट गेट, फील्ड सुपरवाइजर अजीत सिंह, सुशीम मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, गणेश शुक्ला, अनूप पटेल रिजवान सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

नाबालिग बालिका लापता, परिजन परेशान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक मोहल्ले से एक नाबालिग बालिका लापता, भाई ने दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ले के निवासी भाई ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि विगत सोमवार को उसकी 14 वर्षीय बहन को इमरान निवासी बड़ागांव बडेरा थाना शारदा नगर जनपद खीरी बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर नाबालिक बालिका का पता लगाया जा रहा है।

कार में अज्ञात कारणों से चलते लगी आग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मजा शाह चौराहे के निकट ग्राम गौरिया में एक कार में अज्ञात कारणों से चलते लगी आग, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मजाशाह चौराहा के निकट ग्राम गौरिया प्रहलादपुर स्थित एक दुकान में खड़ी कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया । कार में आग कैसे लगी इसका कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।फायर सर्विस लहरपुर यूनिट के प्रभारी हंस कुमार सिंह ने बताया कि, मारुति 800 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी, कार नगर के मोहल्ला लोखरियापुर निवासी फैसल पुत्र उस्मान की है, आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। फायर ब्रिगेड की टीम में समरजीत राव, अनिल सिंह,राज कुमार ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

मां की मौत होने पर बेटा शव को बाइक पर लादकर ले गया घर, अस्पताल से नहीं मिला कोई वाहन

सीतापुर । यूपी के सीतापुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के सीएचसी में मां की मौत के बाद युवक अपनी मां की लाश को बाइक पर लादकर घर ले गया। अस्पताल में शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं था। किसी ने युवक को बाइक से शव ले जाते देखा तो फोटो खींच ली। फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो कुछ ही देर में यह वायरल हो गया।

रेउसा थाना क्षेत्र के बमभुआ गांव निवासी महदेई (65) की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ गई। उनके बेटे छन्नूलाल एंबुलेंस से मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेउसा लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान महदेई ने दम तोड़ दिया। छन्नूलाल ने बताया कि मां की मौत के बाद उन्होंने शव को घर ले जाने के लिए वाहन की तलाश की। काफी देर तक वाहन नहीं मिला। मजबूरी में बाइक पर ही शव लेकर चल दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्र ने बताया कि अस्पताल में शव वाहन नहीं है। जिला मुख्यालय से वाहन आता है। तीमारदार ने कोई सूचना भी नहीं दी थी। बिना किसी जानकारी के ही वह लोग शव लेकर चले गए। अगर हमसे कहते तो वाहन का इंतजाम कराया जाता।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन्

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के ग्राम गंगापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मनोज कुमार त्रिवेदी सहसंयोजक मीडिया भाजपा के द्वारा गौ पूजन कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व पशुओं के इलाज हेतु एंबुलेंस सेवा के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि, सभी पशुपालक हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन करके इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।

कार्यक्रम में डाक्टर कलीम अहमद, सविता देवी पशुपालन प्रसार ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी व 40 पशुओं का ईलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धिमौरा प्रकाश भार्गव, अरविंद वर्मा, छोटेलाल, मुन्ना, पृथ्वी पाल, सहित भारी संख्या में ग्रामीण पशुपालक उपस्थित थे।

सेठ देवेश्वर दयाल माटेसरी स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। देवेश्वर दयाल मान्टेसरी स्कूल वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बिसवां विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे अध्यक्षता वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी रहे ,कार्यक्रम का संचालन सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर मैदान में प्रवेश तत्पश्चात दीप प्रज्वलन ,माता सरस्वती का पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल तथा विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। प्रधानाचार्य विवेक सिन्हा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व तीन वाहिनियों में रानी लक्ष्मी बाई ,नेता सुभाष चंद्र बोस व ए पी जे अब्दुल कलाम के चरित्रों के साथ शानदार प्रदर्शन किया गया तथा मास पीटी का भी बच्चो द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया।

खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ मेधावी छात्रो के द्वारा मसाल रेस तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रेम व सौहार्द के प्रतीक कबूतरों को उडा के किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी ,के जी की मेढक दौड ,कक्षा 1 व 2 की जलेबी दौड, कक्षा 3 की तीन पैर की दौड़ ,कक्षा 5 की गणित दौड़,कक्षा 6 ,7,8 में लडकों की 100 मीटर रेस व लडकियों की 50 मीटर की दौड़ संपन्न हुई।मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने कहा कि खेल ही तन व मन दोनो को बल प्रदान करता है तथा नयी ऊर्जा का संचार करता है यही ऊर्जा नवप्रवर्तन के द्वार खोलती है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ राजनीतिज्ञ महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि शैक्षिक क्रियाकलापों के अतिरिक्त खेलप्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि बच्चों में प्रतियोगितात्मक रूप से सक्षम बनाना जिससे वे समाज में आगे बढ सकें और अपना स्थान बना सकें।

इस कार्यक्रम में सेठ जय दयाल इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य शकील अहमद अंसारी,प्रवक्ता मकसूद अली,अरशद अली ,पी0 टी0 अध्यापक पृथ्वीपाल,,सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल की उप प्रधानाचार्य शीबा खातून, अंग्रेजी मीडियम इंचार्ज अजरा खान,हिन्दी मीडियम इंचार्ज रामकुमार सहित स्मृति श्रीवास्तव, रीतू मिश्रा,मीना श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा, गीता वर्मा ,शैलेन्द्र बाजपेयी, यश श्रीवास्तव, आरती अवस्थी,खशनुमा,नाइला नूर, नौसहबा, अंजनी शुक्ला,सायरा खान,शिवानी अवस्थी सहित समस्त स्टाफ अभिभावक गण व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।अंत में सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।