कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले से गुस्से में भगवंत मान, पीएम मोदी से की ये मांग
#cm_bhagwant_mann_canada_hindu_mandir_attack_appeal_pm_modi
![]()
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे से मारपीट भी की। भारत सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक ने इसको लेकर कनाडा सरकार को कोसा है। अब कनाडा के हिंदू मंदिर पर हुए हमला मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया आई है। भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से बात करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर कहा, कनाडा में पिछले दिनों जो हुआ वो बहुत निंदनीय है। पंजाबी खास तौर पर कनाडा से जुड़े हुए हैं और उसको वो दूसरा घर मानते हैं, वहां भी सरे और टोरंटो में पंजाबी रहते हैं। सीएम मान ने आगे कहा, कोई भी ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी हिंसक घटनाएं हो।
सीएम भगवंत मान ने सरकार से एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा, मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि जो भी एक्शन लेना है वो उस के लिए कनाडा सरकार से बात करें ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हो। साथ ही उन्होंने कहा, ‘सरबत दा भला’ सब का भला इस बात में विश्वास रखने वाले लोग (पंजाबी) दुनिया भर में रहते हैं। वे शांति पसंद करने वाले लोग हैं जो कड़ी मेहनत से अपना रास्ता बनाते हैं। मैं मोदी सरकार से कनाडा सरकार से बात करने की मांग करता हूं।
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इसी तरह से हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भयावह हैं। इस प्रकार की हिंसा कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती।
Nov 05 2024, 18:37