जनता का भरोसा, हमारा संकल्प विकास की दिशा में एक और कदम : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी
रामगढ : सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बताया कि सोमवार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 के विद्या नगर के स्थानीय लोगों से मुलाकात किया जहां सभी ने रामगढ़ से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को अपना समर्थन देकर हमारी संकल्प व दृढ़ इच्छाशक्ति को और अधिक मजबूत किया। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि आप सभी से प्राप्त स्नेह, प्यार व आशीर्वाद से अभिभूत हूं एवं आप सभी देवतुल्य क्षेत्रवासियों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन और स्नेह देखकर मन आश्वस्त है कि हमारी वर्षों की मेहनत पुनः रंग लाने वाली है , मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सुनीता चौधरी को अपना समर्थन और आशीर्वाद दें तथा उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि रामगढ़ में विकास की नई गाथा लिखी जा सके। आइए, मिलकर विकास और समृद्धि की ओर बढ़ते रहें। विद्यानगर रामगढ़ के निवासियों का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर सचिव नीरज मंडल की अगुवाई में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी से उनके आवास पर मिलकर पुष्प गुच्छ देकर सांसद महोदय सम्मान पूर्वक अभिवादन किया । मौके प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को अस्वस्त किया कि जिस तरह से आपने रामगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा जो बहाई है हमलोग पुरे विद्यानगर के लोग आपके साथ है l मौके पर प्रतिनिधी मंडल में छठ महापर्व की तयारी को लेकर अवगत कराया की विद्यानगर बजरंग बली मंदिर के नजदीक मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इसके कारण आने जाने वालों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। यदाकदा छोटे वाहन फंस जाते हैं या गिर कर घायल हो रहे हैं। साथ ही, प्रतिनिधियों ने विद्यानगर के मुख्य स्थल पर टावर मास्ट लाईट लगाने का भी अनुरोध रखा जिससे पूरे आबादी में पर्याप्त रोशनी हो सके। सांसद महोदय ने इन विषयों पर जल्द ही आवश्यक समाधान का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के अवसर पर प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर सांसद महोदय का सम्मानपूर्वक अभिवादन किया। नीरज मंडल के सहयोग से इस औपचारिक मुलाकात के अवसर पर रामकुमार साहु, संतोष प्रसाद, सरयू प्रसाद, सपन चक्रवर्ती, अंशु कुमार , अशर्फी प्रसाद, नरेंद्र कुमार तथा ओ पी शर्मा उपस्थित रहे ।
रामगढ़ में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हुई
रामगढ : रामगढ पंचवरी होटल के सभागार में राजद जिला का एक बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि तीनो विधान सभा रामगढ़, मांडु, बड़कागांव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथी प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश प्र. यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो० गुलजार ने किया एवं संचालन जिला प्रवक्ता सुबोध सिंह ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिधी गिरधारी गोप ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकता इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीतने का काम करेंगे । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रस्मेग प्र०यादव ने कहा कि राजद लालु जी के नीती एवं सिंदांतो मानने और जानने वाले लोग दे। जो डिली प्रत्याशी इण्डिया गठबंधन का होगा वहाँ हमारे कार्यक्रताओं को वोट पड़ेगा। एवं विशिष्ट अतिथी संतोष यादव ने कहा कि हमलोग तन-मन-धन से गठबंधन के प्रत्यासी को मदद करेगें। इस कार्यक्रम में विभिन्न लोगो अपने वक तव्य दिए जो इस प्रकार परमेश्वर महतो, वहीद अंसारी , मो० जब्बार राजकुमार केसरी अकबर खान शाहिर सिद्दीकी , शुष्मा , बीर अली, इमरान अन्सारी महताब अन्सारी, रामगढ़ जिला सचिव परवेज आलम , प्रखड सचिव इमरान अन्सारी, मो० नासिर आलम आदि उपस्थित थे।
झारखंड में जनता के आशीर्वाद से फिर बनेगा हेमंत सोरेन सरकार : ममता देवी
रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक सह महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत के विभिन्न गांवों में जा कर लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद और जनसमर्थन मांगा। दौरे के क्रम में चक्रवाली , संधोय, चोपादारू, ऊपरखखरा, फूलझरिया, गांव के लोगों के समक्ष अपने कार्यकाल में किए गए कामों और हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाओं और विकाश कार्यों को गिनाई जिसमें अबूवा आवास, मईया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी योजना, मुख्यमंत्री सृजन योजना,और सरकार के समर्थक में वोट करने की अपील किया। जनसंपर्क में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,विनीत प्रभाकर,अंदु राम महतो, रमेश मुंडा, धीरेन महतो, भदरू सिंह, सहदेव सिंह, विजय कुमार, राजेश महतो, चंद्र हंस महतो,पठान, पटेल महतो, दिनेश हेंब्रम, फुलचंद करमाली, रामकुमार हेंब्रम, आशिक मुर्मू, सूदन महतो, कैलाश महतो, रमेश महतो, कुलेश्वर महतो, गौरीशंकर महतो, तसलीम अहमद, सगीर अंसारी, वरुण कुमार,नकुल महतो, भुनेश्वर महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।
झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने छठ व्रतियों के बीच बाटी निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री।
रामगढ : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सानिध्य में छठ व्रतियों माताओं एवं बहनों के बीच निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि यह पूजन सामग्री बांटने का कार्य आठ वर्षों से किया जा रहा है। श्री साहू ने बताया कि जो भी माताओं एवं बहनों आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है और वह छठ पूजन करना चाहते हैं। वह संपूर्ण पूजन सामग्री प्राप्त करके पूरे भव्यता के साथ छठ पूजा कर सकते हैं। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमो आत्म संतुष्टि की प्राप्ति होती है। एवं आम लोगों में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रति विश्वास और भी बढ़ता है। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उप समिति के सदस्य रामप्रवेश गुप्ता, समाजसेवी मनमोहन सिंह लांबा, पप्पू जसस्ल, सेमत अनेकों लोग मौजूद थे।
पतरातु पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू थाना से पश्चिम करीब 01 कि0मी0 की दूरी पर तिलैयाटांड़ के आस पास एक व्यक्ति को हिरो पैशन प्रो० मोटरसाईकिल नं० JH02Z5198 पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है, जो कुछ देर में अपने मोटरसाईकिल से तिलैयाटांड़ से पी०टी०पी०एस० हॉस्पिटल की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा पतरातू थाना स्थित तिलैयाटांड में अलग-अलग टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक काला रगं का हिरो पैशन प्रो० मोटरसाईकिल नं० JH02Z5198 के चालक पुलिस को देख कर मोटरसाईकिल को तेजी से भगाने लगे, जिसका पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया तथा चालक का नाम पता पूछने पर चालक अंशुमन कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता-शंभु ठाकुर, सा०न्यू मार्केट पी०टी०पी०एस०, थाना पतरातु, जिला रामगढ़ बताया गया तथा चालक का तलासी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ, जिस संबंध में चालक से वैध कागजात की मॉग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पतरातु थाना काण्ड सं० 274/2024 दिनांक 03.11.2024 धारा 25 (1-b) a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीध्कर्मी का नाम पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू , पु०नि० योगेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल , पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पतरातू , स०अ०नि० अर्जुन ठाकुर एवं पतरातु थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस पर्यवेक्षक द्वारा बड़का गांव विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय रामगढ में की गई बैठक
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु रविवार को देबाबत दास (भा०पु०से०) पुलिस पर्यवेक्षक एवं अजय कुमार (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सी०ए०पी०एफ० कम्पनी कमाण्डरों के साथ दिनांक 13.11.2024 को 22 बड़कागॉव विधान सभा में होने वाले चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई तथा उपस्थित पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिन्दुओं क्रमश 1. टेलीफोन निर्देशिका, 2-जिला अवलोकन, 3-जिला चुनाव प्रोफाइल, 4- एफएसटी, 5- एसएसटी, 6- वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य, 7- नियंत्रण कक्ष, 8- अंतर जिला/राज्यीय चेक पोस्ट, 9- संचार योजना, 10- आपातकालीन हेलीपैड, 11- चिकित्सा योजना, 12- सीएपीएफ का बेस कैंप, 13- पेट्रोल पंपों का विवरण, 14- अपराध परिदृश्य, 15- सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र और घटनाएं, 16- सक्रिय गिरोह 17- स्थायी वारंटी, 18- घोषित अपराधी, 19- अंतरराज्यीय वांछित अपराधी/भगोड़ा/वारंटी/हिस्ट्रीशीटर, 20- कैंप और पिकेट, 21- चुनावों में सीएपीएफ की भूमिका, 22- कानूनी प्रावधान 23. क्या करें और क्या न करें पर तैयार किया गया पुस्तक उपलब्ध कराया गया तथा सभी बिन्दुओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक (मु०) / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ / पतरातू, द्वितीय कमान अधिकारी, 26 बटा0, उप-समादेष्टा, सी०आई०एस०एफ०, सहायक समादेष्टा, सी०आई०एस०एफ०, परिचारी प्रवर, रामगढ़, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी, सभी सी०ए०पी०एफ० कम्पनी के कम्पनी कमाण्डर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रामगढ़ विधानसभा चुनाव में 17 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत रामगढ़ से एक प्रत्याशी नेपाल विश्वकर्मा ने अपना नाम लिया वापस
रामगढ़l विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अब नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई हैl प्रथम चरण में 13 नवंबर और द्वितीय चरण में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैंl रामगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत को आजमाते नजर आएंगेl इस बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैंl वहीं राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के सामने राज्य और केंद्र सरकार के अपने-अपने वायदे हैंl वही इस बार कई निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना किस्मत आजमाते दिख रहे हैंल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम: ममता देवी,गौतम कुमार पांडा,धर्मेंद्र प्रसाद,चतुर्भुज कश्यप,ललिता देवी,लाल किशुन प्रसाद,सुनीता चौधरी,मधु देवी,पंकज कुमार,फारूक अंसारी,बीनू कुमार महतो,नितेश कुमार सिंह,पनेश्वर कुमार,कुन्दन कुलहेरी,सुशील कुमार,अरिजीत पटेल,झलु करमाली का नाम शामिल हैl सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो चुका हैl प्रत्याशी प्रचार,प्रसार और जनसंपर्क अभियान में जुटे वही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अब जोर शोर से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है l वही प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए वहां में पोस्ट और साउंड सिस्टम लगाकर मैदान में उतरने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया हैl आने वाले 1 से 2 दिनों के भीतर प्रचार प्रसार का काम आरंभ हो जाएगाl वहीं अब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने समर्थन में होने वाले सभाओ की भी तैयारी शुरू कर दी हैl वहीं क्षेत्र में बड़े नेताओं का आगमन आरंभ हो गया हैl
सामान्य प्रेक्षक टी वी सुभाष ने एमसीएमसी कोषांग का किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सामान्य प्रेक्षक  टी वी सुभाष द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन में बनाए गए एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक सुभाष ने प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने हेतु बनाए गए एमसीएमसी के माध्यम से की जा रही कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर द्वारा पेड न्यूज, मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन सहित अन्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया ।इस दौरान सामान्य प्रेक्षक टीवी सुभाष द्वारा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे गतिविधियों पर नजर रखने हेतु सोशल मीडिया का भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दी गई। मौके पर मुख्य रूप से लाइसेंस ऑफिसर मनोज कुमार मंजीत, स्वागतक नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
स्कॉर्पियो में अवैध रूप से कोयले का परिवहन कारते व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की स्कोर्पियो पंजीयन संO-JH02F-2491 से कोल माफियाओं के द्वारा अवैध कोयला का परिवहन कर नयमोड़ होते हुए सिंकिदीरी घाटी की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा नयामोड़ बोरोबिंग रोड पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया, वाहन चेकिंग के क्रम में स्कोर्पियो पंजीयन सं0-JH02F-2491 को रोकने पर स्कोर्पियो चालक पुलिस बल को देख कर वाहन को तेज गति से भगाने लगा, पुलिस बल के द्वारा स्कोर्पियो का पिछा कर स्कोर्पियो एवं चालक को पकड़ा गया। स्कोर्पियो चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम-पता राहुल कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व० भगवानदास महतो, सा०-बारलौंग (हरगाडीह), थाना रजरप्पा, जिला-रामगढ़ बताया। जाँच के क्रम में स्कोर्पियो में करीब 03 टन कोयला लदा बरामद हुआ, इस संबंध में स्कोर्पियो चालक से कोयला के वैध कागजात कि माँग की गई, परन्तु चालक के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। अवैध रूप से कोयले का परिवहन करने के आरोप में स्कोर्पियो पंजीयन संO-JH02F-2491 को करीब 03 टन अवैध कोयला सहित जप्त किया गया तथा वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-175/24, दिनांक-02.11.2024, धारा-317/3 (5) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 30 (ii) कोल माईन्स एक्ट एवं 33 वन अधि० वाहन मालिक एवं चालक के विरूद्ध दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रामगढ पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के दो शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
रामगढ़। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार में महतो पेट्रोल पम्प के पास लाहरबारी स्थित अभिषेक कुमार साव के मकान में कोढ़ा गिरोह के दो सक्रिय सदस्य किराये पर कमरा लेकर रह रहे है और दीपावली के अवसर पर रामगढ़ में किसी बडी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे है। रामगढ़ एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कोढ़ा गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अभिषेक कुमार साव के घर के आस पास छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति घबरा कर अपने साथी के साथ भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस बल के द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनु कुमार यादव ग्राम-नयाटोला जिला-कटिहार (बिहार) एवं सोनु कुमार यादव ग्राम-नयाटोला, थाना-कोढ़ा जिला-कटिहार (बिहार) बताया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि वे मूल रूप से बिहार के कोढ़ा (कटिहार) के रहने वाले है तथा कोढ़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य है और ये दोनो विगत एक वर्ष में कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो जिला के कई जगहों पर चैन छिनतई एवं बैंक से पैसा निकासी कर ले जाने वाले व्यक्तियों से रूपयों की छिनतई जैसी घटना को अंजाम दिया है। किराये के कमरा में बैठकर दीपावली के अवसर पर रामगढ़ क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से आगे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा आदि क्षेत्रों में जाकर वहां के बैंकों में घुसकर रूपया निकालने वाले लोगों की रेकी करते थे, जो व्यक्ति/महिला अधिक पैसा निकाल कर जाते थे उसका बैंक से ही मोटर साईकिल से पीछा करते थे और मौका पाते ही पैसा सहित झोला/बैग झपट्टा मार लेते थे। इस दौरान अपने पास रखे अलकुस्सी के पाउडर को उसके शरीर पर फेंक देते थे जिससे उसके शरीर पर गंभीर खुजली होने लगता और वह अपना शरीर खुजलाने में परेशान रहता। जिसके कारण वह न तो हल्ला कर पाता और न ही पीछा कर पाता था। हमलोग अधिकतर वैसें लोगों को अपना शिकार बनाते है जो महिला, बुढ़े एवं कमजोर किस्म के व्यक्ति रहते है। हमलोग मोटर साईकिल बदल-बदल कर घटना को अंजाम देते है। हम दोनो कभी हेलमेट लगा कर कभी टोपी पहनकर, कभी मास्क लगाकर तो कभी बिना हेलमेट के पिछले 8 माह में हमलोग 25-30 घटना को अंजाम दे चुके है। छिनतई किये हुए चेन को हमलोग बिहार में जाकर जगह-जगह पर बेच देते है और छिनतई किया गया रूपया को आपस में बांट लेते है। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों के पास से कीपेड मोबाईल, अलकुस्सी पाउडर, चोरी का मोटरसाईकिल, मास्टर चाभी (मोसाईकिल चोरी करने में प्रयोग किया जाने वाला) बरामद किया गया। चोरी का मोटरसाईकिल बरामद होने, छिनतई की घटना को अंजाम देने का योजना बनाने के आरोप में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त दोनों अभियुक्त पूर्व में भी छिनतई एवं चोरी के काण्डों में जेल जा चुके हैं। छापामारी दल में अनुoपुoपदा प्रमेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पु०अ०नि राजेश मुण्डा, पु०अ०नि आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि अरविन्द कुमार, पु०अ०नि ओमकार पाल, पु०अ०नि उपेन्द्र कुमार, पु०अ०नि सुमन्त कुमार राय, पु०अ०नि सलीमुद्दीन खान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।