इजरायली सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा
डेस्क : इजरायल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को पकड़ लिया है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम बताए बिना बताया कि यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई। इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजरायल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘पकड़े गये शीर्ष सदस्य को इजरायली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है।’’
दरअसल, लेबनानी सेना के दो अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की एक टीम बेरूत के उत्तर में बातरुन में उतरी और एक लेबनानी नागरिक का अपहरण कर लिया। न तो उस व्यक्ति की पहचान बताई गई और न ही यह बताया गया कि क्या ऐसा माना जाता है कि उसका संबंध लेबनान के हिजबुल्लाह समूह से है। उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हथियारबंद लोग इजरायली बल के थे या नहीं। लेबनान के अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि कैप्टन का हिजबुल्लाह से संबंध हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वह व्यक्ति हिजबुल्लाह से जुड़ा है या किसी इजरायली जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा है और एक इजरायली बल उसे बचाने के लिए आया था।
वहीं इजरायल की ओर से इस ऑपरेशन के बारे में सार्वजनिक सूचना दिए जाने के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान के विदेश मंत्री से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। बता दें कि इससे पहले भी इजराइल ने अतीत में लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी अधिकारियों के अपहरण या हत्या के लिए कमांडो ऑपरेशन चलाए हैं। वहीं दक्षिण लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रवक्ता कैंडिस अर्डील ने कुछ स्थानीय पत्रकारों के आरोपों से इनकार किया, जिन्होंने कहा था कि शांति
Nov 03 2024, 12:44