छठ पर्व को लेकर नगर प्रशासन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ सफाई, लाइटिंग व बैरिकेटिंग को लेकर दिए कई निर्देश
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार की शाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार व सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने फतुहा के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी सबसे पहले नगर के दरियापुर स्थित कटैया घाट छठ घाट पहुंचे और साफ-सफाई को लेकर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने मस्ताना घाट, देवती घाट की सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। बता दें कि फतुहा के सभी छठ घाट में प्रत्यके वर्ष छठ व्रती की काफी भीड़ रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई शुक्रवार से सभी छठ घाटों पर शुरू कर दिया गया है। जेसीबी के सहारे घाट को समतल किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा,समाजसेवी सुधीर कुमार, मोहम्मद राजू, अमित कुमार आदि थे।
सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत: शिक्षिका व चालक घायल,ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे शिक्षक
पटना के फतुहा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई वही एक शिक्षिका और चालक घायल हो गए। दोनों जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में दनियावां फतुहा NH 30A रोड से दोनों शिक्षक अपने अपने ड्यूटी खत्म कर एक रिजर्व ऑटो से लौट रहे थे कि अचानक फतुहा ROB से दक्षिण धोवा पुल से पहले अज्ञात वाहन ने उनकी ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कड़ मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिससे ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में सवार पटना के मीठापुर बस स्टैंड निवासी ब्रज किशोर त्यागी के पुत्र राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही इनके साथ रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ऋषभ राज कि 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी एवं ऑटो चालक जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर निवासी शिव बालक शर्मा के 52 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार घायल हो गए। चालक व शिक्षिका को आनन - फानन में आसपास के ग्रामीणों द्वारा फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा दोनों घायल को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फतुहा थाने ले आई और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। सूचना पर परिजन भी फतुहा थाना पहुंच गई जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक नालंदा जिले के नगरनौसा में एक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। यह हादसा ड्यूटी से लौटने के क्रम में हुआ है। वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। ऑटो को कब्जे में लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
शिवम् इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली एवं छठ पूजा पर विहंगम झांकी
शिवम इंटरनेशनल स्कूल, फुलवरिया ,पटना के प्रांगण में प्रकाश पर्व दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम एवं छठ पूजा की झांकी निकाली गई ।
“ उग ही हे दीनानाथ “ गीत पर वर्ग ६- ए की छात्रा स्नेहा ,मानसी एवं वर्ग ९-ए की छात्रा अनन्या एवं सृष्टि ने युगल गीत गाकर सबका मन मोह लिया। श्रेयम वर्ग ८-ए के छात्र ने “जोड़े जोड़े फलवा “ गीत पर सब को झुमा दिया ।  बिहार की अपनी पह्चान बनाते हुए जूनियर सेक्सन की इंचार्ज श्रीमती माधवी के नेतृत्व में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे अमृता , अनुश्री , गौरी , जयशन, आदित्य एवं शिवानी ने छठ पूजा की विहंगम झाँकी प्रस्तुत कर अपने कौशल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। अराध्या एवं आयांश ने  सीता एवं राम का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया । उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अशोक कुमार ने सभी बच्चों को दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही पटाखे न जलाने की सलाह दी क्योंकि इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है । प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने प्रतिभागी बच्चों की ख़ूब सराहना की और उन्हें यह कहना पड़ा कि हमारे बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है। इसके अलावा बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता , दीया मेकिंग प्रतियोगिता , घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग दशम के छात्र छात्राओं शुभम कुमार,आदित्य राज, प्रिंस कुमार , नताशा ,
प्रियांसी एवं ख़ुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। घरौंदा मेकिंग प्रतियोगिता में अंश आनंद ने प्रथम और अराध्या शर्मा ने द्वितीय तथा शिवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी , अनुभव राज, भावना सिन्हा एवं सम्राट मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतियोगियों को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीतू सिन्हा ने सर्टिफ़िकेट एवं गिफ़्ट देकर सभी के मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षक श्री मनोहर प्रसाद, निरंजन कुमार एवं अजय कुमार आर्य ने बच्चों के समक्ष छठ गीत गाकर उत्साहवर्धन माहौल बनाया ।उक्त अवसर पर विद्यालय के मैनेजर श्री रंजीत कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
दंडाधिकारी की मौजूदगी में लगभग एक दर्जन झुग्गी, झोपड़ियों और गुमटीनुमा दुकानों को हटाया गया
पटना जिले के फतुहा में स्थानीय औद्योगिक प्रांगण में बियाडा की जमीन पर अवैध रूप से बनी लगभग एक दर्जन झुग्गी, झोपड़ियों और गुमटीनुमा दुकानों को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गई। बियाडा की जमीन पर काफी दिनों से अतिक्रमण था, जिसकी शिकायत अधिकारियों ने पटना सिटी के अनुमंडलाधिकारी से की थी। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान फतुहा सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज, वियाडा के असिस्टेंट एरिया मैनेजर रविशंकर प्रसाद और शशिभूषण प्रसाद मौजूद थे। यह कार्रवाई औद्योगिक प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए की गई है, जिससे वहां के व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाया जा सके।
पटना में दो ट्रक से पांच दर्जन गाय व बछड़ा बरामद
पटना के फतुहा पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण सोयायटी संस्था के सूचना पर शुक्रवार को शुक्रवार को फतुहा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमेरा बिहटा एन एच पर मकसुदपुर गांव के समीप दो ट्रक पर लदा पांच दर्जन गाय और बछड़ा को बरामद किया है । इस सम्बंध पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रक से बरामद मवेशियों को सुरक्षित पटनासिटी गौशाला में भेजा गया है। संस्था के लोगों का कहना है यह मवेशी भोजपुर जिले से लादकर कलकत्ता भेजा जा रहा था जैसे ही संस्था के लोगों को इस बात की भनक लगी हमलोगों ने तुरंत इस बात की सूचना फतुहा थाना को दी । सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस नयका रोड पर पहुच मवेशी लदा दो ट्रक को जब्त कर ली । इस सम्बंध विनय कुमार सिंह जो कि संस्था के कार्यकारणी सदस्य है इन्होंने फतुहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । इनके सहयोग संस्था सुहानी सिह एवं शिवधर प्रसाद भी मौजूद थे ।
फतुहा में आईटीबीपी अधिकारी से लूटपाट: बदमाशों ने बाइक और मोबाइल फोन छीना
पटना के फतुहा में आईटीबीपी के एसआई से बाइक व मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। मौके पर एसडीपीओ और थानाध्यक्ष पहुंचकर छानबीन में जूट गए। बताया जाता है कि कटिहार में प्रतिनियुक्त आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर पीड़िता रागिनी सिंह अपने भाई के साथ मंगलवार को अपने विभाग के काम को लेकर पटना गए थे। जिसे निबटाने के बाद वह अपने भाई के साथ एफजेड बाइक से अपने घर पचरुखिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर डीह गांव पटना बख्तियारपुर NH 30 से लौट रहे थे। जैसे ही दोनों भाई बहन फतुहा के छपाक वॉटर पार्क के समीप पहुंचे तो घात लगाए बदमाशों ने आईटीबीपी के एसआई रागिनी सिंह का बाइक जो उनका भाई चला रहा था। उस बाइक को बदमाशों ने पहले ओवरटेक किया, ओवरटेक करने के बाद हथियार का भय दिखाते हुए उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे भाई बहन सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरते ही पीछे से दूसरे बाइक सवार बदमाश ने भाई बहन की बाइक और मोबाइल छीन कर वहां से फरार होने लगे। लेकिन बाइक में लॉक लगा था जिस कारण बदमाशों से बाइक स्टार्ट नहीं हो रही थी। लेकिन उस बाइक को कुछ दूर धकेल कर बाइक को स्टार्ट कर लिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता रागिनी सिंह ने शोर कर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। जिससे काफी संख्या में वहां आसपास के लोग पहुंच गए। इसके बाद रागिनी सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। कुछ देर के बाद घटनास्थल का मुआयना करने फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। आस पास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। आगे की कार्रवाई में जूट गए है। फतुहा सीडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया की मंगलवार की देर शाम दौलतपुर डीह गांव निवासी गौरव सिंह जो पटना से आ रहे थे। छपाक वॉटर पार्क के समीप तीन की संख्या में आए बदमाशों ने गौरव सिंह के बाइक को ओवरटेक कर इनका बाइक और मोबाइल छीन लिया। इस मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा।
फतुहा के ई-रिक्शा चालकों का बदमाशों की रंगदारी के खिलाफ थाने में आवेदन, थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
पटना के फतुहा में रंगदारी की मांग से परेशान स्थानीय ई-रिक्शा चालकों का समूह रविवार की शाम को फतुहा थाने पहुंच गया। चालकों ने थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज से आपबीती सुनाई। जिसके बाद चालकों ने थाने में अज्ञात बदमशों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस दौरान रिक्शा चालकों ने अपना अपना रिक्शा लेकर फतवा थाना परिसर के बाहर पहुंच गए और थाने के बाहर लगा दिया जिसके बाद थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने उनलोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। चालकों का कहना था कि पिछले दो तीन दिनों से पंजा और पिस्तौल से लैस तीन-चार की संख्या में बदमाश सभी ई रिक्शा चालकों से जबरदस्ती 50 रुपया प्रतिदिन रंगदारी वसूल करते हैं। जब हमलोग में से कोई अगर 50 रूपए देने से मना करता है तो बदमाश हम चालकों से मारपीट करने लगता हैं जिसके कारण हमलोगों का जीना मुहाल है। हमलोग पूरे दिन मेहनत करके लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाते हैं तो हमलोग मुश्किल से 300 से 350 रुपए कमा पाते हैं। इसमें से भी बदमाश 50 रुपए प्रतिदिन आकर ले जाते है। हमलोग प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोग हैं। अगर एक भी दिन नहीं कमाएंगे तो हमारे घर का चूल्हा भी नहीं जुटेगा ऐसे में हमलोग 50 रुपया कहां से देंगे। आखिर ऐसे में हमलोग कहां जाएं। इनलोगों ने ऐसे असामाजिक तत्त्वों को जल्द गिरफ़्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग थानाध्यक्ष से की है। वहीं थानाध्यक्ष ने उन उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा चालकों को दिया है। मौके पर सुबोध कुमार, सुमित कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, अनुराग कुमार, उपेंद्र साहनी, दिलीप साव सहित कई ई-रिक्शा चालक मौजूद थे।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, किशोर की हुई मौत, चालक की खोजबीन जारी
पटना के फतुहा के नत्थूपुर गांव स्थित रक्षा बांध के समीप एक ट्रैक्टर पलट जाने से उस पर सवार एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। इस जानकारी के प्रकाश में आते ही फतुहा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया एवम मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजने की तैयारी कर रही है। इस संबंध ग्रामीण पासवान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर संपतचक गांव से ईंट खाली करके नत्थूपर सुल्तानपुर रक्षा बांध के रास्ते से फतुहा लौट रहा था। ड्राइवर के बगल में मृतक किशोर बैठा था। वो ईट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। यह घटना तब घटा जब रक्षा बांध पहुंचते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिसमें किशोर की दबकर मौत हो चुकी है। बताया गया है मृतक किशोर की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी सोनेलाल यादव का 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल इस घटना क्रम में फरार चालक की खोजबीन को लेकर फतुहा पुलिस का प्रयास जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में लौट रही थी। डाले के बाद इंजन के पलटने के दरमियान किशोर गिरकर दब गया था। इस जबरदस्त एक्सीडेंट की आवाजे दूर दूर तक फैल गई। मौके आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना फतुहा पुलिस को दिया था। बता दे कि पुलिस टीम के साथ एस आई सौरभ कुमार, सुबोध चौहान अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद चालक की खोज में लग चुके है। थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर में दबे मृत किशोर को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान हो गई है। परिजनों को सूचना दे दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
अज्ञात ट्रक में बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत, बहन के घर से लौट रहा था युवक
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा दनियावां सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर शुक्रवार की रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अपने बहन के यहां से लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। बताया जाता है कि गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जयवर गांव निवासी सुरेश सिंह उर्फ भोला के 35 वर्षीय पुत्र अरमान कुमार चार दिन पहले अपने बहन के घर गया था। शुक्रवार की रात्रि में वह अपने घर लौट रहा था कि अचानक कंचनपुर गांव स्थित विद्यालय के समीप अचानक अज्ञात ट्रक ने युवक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक काफी दूर तक घसीटता चला गया और बाइक के परचख्खे उड़ गए। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाने को दिया। मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। हालांकि इस दौरान स्टेट हाईवे 78 करीब आधे घंटे तक जाम रही। सूचना मिलते ही उसके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा बताया गया कि अरमान अपने पीछे अपनी पत्नी समेत दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया है। यह मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया। टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। बाइक को कब्जे में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लोगों की मांग पर पीपापुल जोड़ने का काम शुरू,छठ व्रतियों को होगी सहूलियत
त्रिवेणी संगम और फतुहा शहर को जोड़ने वाला पुराना लोहा पुल दो वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। कालांतर में एक पीपापुल बनाया था जो बाढ़ के कारण खोल दिया गया। अब पुनपुन नदी का जलस्तर कम होने के बाद निष्पक्ष पहल संस्था और टीम सोशल सर्विस के सदस्यों ने बिहार राज्य पुल निगम, पटना के परियोजना इंजीनियर को पत्र लिखकर आसन्न छठ पर्व के मद्देनजर पीपा पुल चालू कराने की मांग की थी। अध्यक्ष आशीष पटेल उर्फ डिंपल एवं अनिल राज ने बताया कि पांच नवंबर से महापर्व छठ पूजा के लिए लाखों श्रद्धालु नालंदा, जहानाबाद, मसौढ़ी आदि जिले से आकर त्रिवेणी संगम, मौनिया घाट आदि पर अर्घ्य देते हैं। पीपा पुल चालू न होने से अन्य घाटों पर काफी दबाव पड़ जाएगा। इनलोगों ने बताया कि पुल निगम के अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से लिया और इस दिशा में गुरुवार से ही पहल शुरू कर दी। इसके लिए राजन पासवान, अजीत शर्मा, संजय कुमार, सतीश कुमार, रवि कुमार, हरेंद्र साह आदि ने पदाधिकारियों को बधाई दी है। विदित हो की 2 वर्ष पहले एक ट्रक के गुजरते समय पुनपुन नदी पर बने ब्रिटिश जमाने का बना लोहा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लोगों का आवागमन पूरी तरह तप हो गया था। इस पुल के बंद हो जाने से करीब 12000 की आबादी प्रभावित हो गई थी। लोगों को करीब 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। कालांतर में एक पीपा पुल का निर्माण हुआ। उसे भी बाढ़ के कारण खोल देना पड़ा। जिसे फिलहाल नदी के जल स्तर में कमी आने से पुनः लोगों ने मांग शुरू कर दी की छठ पर्व के पहले पीपा पुल का निर्माण हो जाए। ताकि छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसी करी में निष्पक्ष पहले संस्था और टीम सोशल सर्विस के सदस्यों ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस आशय से अवगत कराया था। पत्र के आलोक में पदाधिकारी ने संज्ञान लेकर काम शुरू कर दिया है। इससे आम लोगों में हर्ष व्याप्त है।