रामगढ़ उपयुक्त एवं रामगढ़ एसपी ने उपकारा जेल रामगढ का किया निरीक्षण
रामगढ : रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार एवं रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार की सुबह 6:00 बजे उपकारा जेल रामगढ का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी मौजूद थे । सभी ने एक-एक बेराक को जाकर खुद से चेक किया इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी समान की बारामती नहीं हुई ।
रामगढ़ विधानसभा से ममता देवी ने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया

रामगढ : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ विधानसभा में इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने नामांकन किया । जिसमें मुख्य रूप से शामिल हुए झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी साथ ही हजारों हजार की संख्या में भीड़ का उमड़ा जनसैलाब । रामगढ़ में इस बार थाना है फिर से ममता देवी जी को लाना है इस तरह के नारों से लोगों में एक खुशी की माहौल दिखा हर गांव में ये ऐतिहासिक नामांकन का चर्चा दिनभर चला और रामगढ़ में इस बार कांग्रेस पार्टी का परचम जीत के साथ झंडा लहराना है!
मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल में दिए जा रहें प्रशिक्षण का सामान्य प्रेक्षक, 22 बड़कागांव वी सरावना ने किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक, 22 बड़कागांव वी सरावना ने द्वारा विधानसभा निर्वाचन के निमित मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल रामगढ़ में दिए जा रहें प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक, 22 बड़कागांव वी सरावना ने प्रशिक्षण हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों के साथ बैठक कर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण को बारीकियों से सुने इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रक्टरों को किया जब्त
रामगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली की थी रामगढ़ थाना अंतर्गत अवैध बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें रामगढ़ थाना अंतर्गत रांची रोड सिंह होटल के पास से 02 ट्रैक्टर को लगभग 200 सीएफटी बालू के साथ जब्त किया गया। इस संबंध में रामगढ़ थाना काण्ड सं0-342/24, दिनांक-28.10.2024, धारा-303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट-1957, 54 जेएमएमसीए-2004, 9/13 झारखंड मिनरल्स (प्रेवेनशन ऑफ इलिगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज -2017 दर्ज कर चालक एवं मालिक के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया।
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान भदानी नगर ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम कुरसे एवं कुज्जू ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम-बोंगाबार में संचालित अवैध जावा महुआ करीब 620 कि०ग्रा० बरामद हुआ, जो संग्रहरण के दौरान विनष्ट हो गया, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 43,400/- रूपया है। अवैध रूप से देशी शराब निर्माण में संचालित विभिन्न भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इस संदर्भ में सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा नशे के अवैध करोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
समाहरणालय सभा कक्ष रामगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु सामान्य प्रेक्षक 22- बड़कागांव वी सरवना एवं 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक टी वी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक 23- रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र देवब्रत दस एवं व्यय प्रेक्षक, 22 बड़कागांव सुमेंदु कुमार दास एवं 23रामगढ़ व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र पीयूष शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष रामगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार AC- 22 बड़कागांव एवं AC -23 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने का उद्देश्य की जा रही कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से किए गए तैयारी की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए वहीं उन्होंने अंतरराज्य चेक नाका एवं जिले में बनाए गए चेक नाका के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं निर्वाचन के दृष्टिकोण से जिले में आने जाने वाहनों की चेकिंग के संबंध में भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव दीप्ति प्रियंका कुजूर ने बड़कागांव एवं केरेडारी अंतर्गत आने वाले बूथों के संबंध में जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा बारी-बारी से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के उद्देश्य से बनाए गए कोषांग के वरीय पदाधिकारियो से चल रही तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चतरा, वरीय पदाधिकारी गठित को सॉन्ग रामगढ़,जिला पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय रामगढ़ , परिवहन पदाधिकारी रामगढ़, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
समाजसेवी मधु गुप्ता ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन
रामगढ़ : रामगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी मधु गुप्ता विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन पत्र दाखिला कियाl मधु गुप्ता द्वारा नामांकन अपने दल बल के साथ अनुमंडल कार्यालय रामगढ में पहुंचकर की । उससे पूर्व बाबा भीम राव अंबेडकर को माला अर्पण कर संविधान के मूल अवधारणा को बनाए रखना का संकल्प लेकर नामांकन पत्र दाखिल कियाl इस मौके पर मधु गुप्ता ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र की जनता से अपील करती हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए एक बार उन्हें मौका देंl उन्होंने कहा कि रामगढ़ शहर का विकास पिछले 15 वर्षों से पूरी तरह से रुका हुआ हैl रामगढ़ शहर का व्यापार भी पूरी तरह से चरमरा गया हैl
बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 2 वाहनों को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज।
रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गस्ती के क्रम रामगढ़ से रांची रोड की तरफ सिंह होटल के पास बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का महिंद्रा 265 DI इंजन नंबर RJJ 2DB N050057 , वही दूसरा ट्रैक्टर बिना रजिस्टर नंबर का महिंद्रा 275DI ट्रैक्टर इंजन नंबर RFN B05950 के ट्रॉली पर करीब 100-100 घन फिट बालू लोड पाया गया ट्रैक्टर जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर में लोड बालू का परिवहन चालान एवं वाहन संबंधित कोई कागज नहीं पाया गया। जिसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में #MummyPapaVoteDo अभियान के तहत हुआ पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे तक राज्य के सभी मध्य विद्यालय एवं उत्तर विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता के नाम मतदान करने हेतु पत्र लेखन कार्यक्रम में लिया हिस्सा। इसी क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करने को लेकर पत्र लिखा।पत्र लेखन कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया साथ ही पत्र को अपने-अपने घरों में जाकर माता-पिता को पत्र देकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने को लेकर बच्चों द्वारा अपील भी किया गया।विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने को लेकर बच्चों ने पत्र के माध्यम से मतदान तिथि 22- बड़कागांव, 13 नवंबर को एवं 23- रामगढ़, 20 नवंबर को अवश्य मतदान करने हेतु अनुरोध किया इसके उपरांत संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक #MummyPapaVoteDo महा अभियान में सोशल मीडिया पर लेटर के साथ शिक्षकों व विद्यार्थी के माता-पिता के द्वारा फोटो भी पोस्ट किया ।
बडकागाँव विधान सभा क्षेत्र की स्क्रुटनी प्रक्रिया पूरी, चुनावी मैदान में भिड़ेंगे ये 28 उम्मीदवार
रामगढ : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के बड़कागांव विधानसभा में नामांकन के बाद स्कूटनी में कुल प्रत्याशी की संख्या 28 रह गयी है। रामगढ़ विधानसभा नामांकन सोमवार को फॉर्म बिक्री संख्या 03 हुई। नामांकन संख्या 11 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 20 हुई है नामांकन फार्म लेने वाले प्रत्याशियों का नाम अरिजीत पटेल पिता रूपलाल प्रसाद दांगी सुशील कुमार पिता हरिनारायण महतो , मूलू करमाली पिता अमर करमाली , अब तक की कुल नामांकन 12 हुई। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नाम ममता देवी पति बजरंग महतो , गौतम कुमार पांडा पिता स्व रामेश्वरम पांडा , धर्मेंद्र प्रसाद, पिता स्व तारो साव , चतुर्भुज कश्यप पिता स्व धनेश्वर महतो , ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद , लाल किशुन प्रसाद पिता चरका साव , सुनीता चौधरी पति चंद्र प्रकाश चौधरी , मधु देवी पिता राम गोविंद प्रसाद , पंकज कुमार पिता कुलेश्वर राम दांगी , फारूक अंसारी पिता कासिम अंसारी , बीनू कुमार महतो पिता भरत महतो ने नामांकन किया।