कुम्हारों के दीयों की कीमत चाइनीज सामान से अधिक : मंडलायुक्त गौरव दयाल

अयोध्या। दिल्ली से आए 15 सदस्यीय राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने आज अयोध्या में विकास कार्यों का अवलोकन किया। मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने मीडिया दल को संबोधित करते हुए कहा, "कुम्हारों द्वारा बनाए गए दीयों की कीमत हमारे लिए चाइनीज सामान से अधिक है," जो स्थानीय कला और स्वदेशी उत्पादों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दशार्ता है।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए, आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ए आई तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है।प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में विकास परियोजनाओं का अवलोकन किया और केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी ली।

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय स्तर के कई मीडियाकर्मी शामिल है और इस यात्रा का उद्देश्य उनके माध्यम से देश की जनता को अयोध्या की विरासत, राम मंदिर निर्माण की प्रगति और दीपोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा करना है।इससे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। पीआईबी दिल्ली के अपर महानिदेशक संतोष कुमार के नेतृत्व में आया यह दल अयोध्या और राजधानी लखनऊ में केंद्र सरकार के प्रयासों द्वारा उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों का अवलोकन कर रहा है।

संस्था की समीक्षा बैठक में दीपावली के अवसर पर उपहार एवं सम्मान पत्र से सम्मानित हुए सदस्य

अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन की समीक्षा बैठक संस्था सदस्य के निवास महाजनी टोला पर संपन्न हुई। संस्था के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपरांत समीक्षा बैठक समाजसेवी राजकमल राजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संस्थापक बसंत राम ने बताया कि संस्था का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के समीक्षा एवम आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकार की चर्चा हुई अन्य कार्यक्रम एवं आगामी बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सभी सदस्यों का विचार मत लिया गया और साथ ही प्रोत्साहन हेतु सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया तथा दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि राजकमल राजा के नेतृत्व में सदस्यों को उपहार देकर बधाई दिया गया। अतिथि राजकमल राजा एवं संस्थापक बसंत राम ने सभी सदस्यों को बधाई आशीर्वाद देते हुए अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया बैठक में विनय प्रकाश मौर्य, सुषमा श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विकास रस्तोगी, शाश्वत सिन्हा, साधना गुप्ता, एकता रस्तोगी, अमरेश सिन्हा, राज सिन्हा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।

सरदार पटेल जयंती पर हुआ आयोजन

अयोध्या।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती होती है परन्तु इस वर्ष दीपावली के होने के कारण दो दिन पूर्व ही पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरान्त रन फार यूनिटी रवाना हुई। गांधी पार्क से निकलने के बाद इसका चौक स्थित शहीद स्मारिका पहुंचने के उपरान्त समापन हुआ।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र का अध्ययन हमें अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाता है। हम उन्हे लौह पुरुष के रुप में याद करते है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की एकता व अखण्डता के लिए शिल्पकार की भूमिका में उन्हें याद करते है। स्वतंत्रता के बाद रियासतों के बटे भारत को एक करके उसे आंतरिक रुप से उन्होनें मजबूत किया। उनकी जयंती पर हम भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेते है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए सरकार लगातार काम कर रही है। सरदार पटेल की जयंती पर हम उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लेते है।

इस अवसर पर शक्ति सिंह, आलोक सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, वासुदेव मौर्या, राघवेन्द्र पाण्डेय दिनेश मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, देवता पटेल, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अमल गुप्ता, बब्लू मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैंक कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ

अयोध्या ।यूको बैंक के अंचल कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सतर्कता जागरूकता शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार उपाध्याय ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने जागरूकता के महत्व पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहें और विश्वास एवं ईमानदारी को बनाए रखें। इसके बाद, स्टाफ के लिए सतर्कता जागरूकता पर एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को सीआरपीएएफ कमांडेंट पवन कुमार उपाध्याय तथा यूको बैंक की अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि ने सतर्कता के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए, जबकि अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम जागरूकता बढ़ाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह कार्यक्रम जागरूकता को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दीपावली पर बच्चों में बांटी मिठाई और खिलौना

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन ने दीपावली के पर्व पर बाल संस्कार केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को चूरा -लावा, मिठाई, छुर छुरिया, मोमबत्ती, मिट्टी का खिलौना आदि देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी ।साधन सहकारी समिति खिरौनी सोहावल के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बच्चों को उपहार देते हुए दीपावली की बधाई दी और कहाँ की संस्था निरन्तर सामाजिक कार्य करती रहे इसके लिए मेरी शुभकामनाएं है ! इस मौके पर संस्था के तरफ से संस्थापक पवन पटेल, राहुल उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, गांधी पांडेय, सुरेंद्र कोरी, सिंटू सिंह, सप्पू, अतुल तिवारी, तूफानी सिंह, संजय सिंह, अरविंद रावत,सभासद अंकुर कुमार आदि मौजूद रहे ।

अयोध्या दीपोत्सव : सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर वालंटियर, दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए विवि व जिला प्रशासन ने झोंकी
अयोध्या। एक-एक दीए प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वालंटियर सोमवार को सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। घाट समन्वयक व घाट प्रभारी की देखरेख में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दीपोत्सव के उत्साहित वालंटियर घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया।

सरयू के घाटों पर सभी वालंटियर्स के सिर पर कैप, टी-शर्ट व गले में लटकता आईकार्ड एकरूपता प्रदर्शित कर रहा है। सभी के मन में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था उन्हें बिना थके एक नया विश्व रिकार्ड बनाने को प्रेरित कर रही है। दीपोत्सव में शामिल वालंटियर अनुशासन में रहकर भोजन का भी आनन्द उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। बिना आईकार्ड के वालंटियर व अन्य लोगों के प्रवेश को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से 30 अक्टूबर की शाम होने वाले दीपोत्सव के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

एक ओर जहां विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 गोयल ने दीपोत्सव को भव्य एवं अलौकिक बनाने के लिए भारी भरकम टीम उतार दी। वहीं जिला प्रशासन की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग व विश्वविद्यालय का प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र भी मुस्तैद हो गया है। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधिकारी डाॅ. दीपशिखा चैधरी की अगुआई में भी टीम का गठन कर दिया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर पांच कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। दूसरी ओर विवि के नगर निगम की मदद से घाटों की स्वच्छता के लिए टीमें उतार दी गई हैं। स्वच्छता के वाहनों द्वारा निरन्तर घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।

विवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रोफेसर संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए सोमवार को तीसरे दिन प्रातः 9 बजे विश्वविद्यालय परिसर व अन्य संस्थानों के वालंटियर द्वारा प्रातः 10 बजे सरयू के चार स्थलों के 55 घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया गया। सभी वालंटियर 16 गुणे 16 एक ब्लाक में 256 दीए सजा रहे हैं। 25 लाख दीपों का रिकार्ड बनाने के लिए देर शाम तक 28 लाख दीए बिछाने की लक्ष्य प्राप्ति की ओर है। 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की टीम के कंसल्टेंट निश्चल बरोट की अगुआई में 30 लोगों की टीम व विश्वविद्यालय की गणना समिति के सदस्यों द्वारा 55 घाटों पर सजाये गए दीपों की गणना देर शाम तक की जायेगी। वहीं 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापति करेंगे। मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीपोत्सव की भव्यता के लिए कुलपति ने दीपोत्सव नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि समिति के संयोजकों से सामंजस्य बनाते हुए कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करें।
लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में होने जा रहे आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने में जुटा स


अयोध्या। आठवें दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा किया जा चुका है। अब अयोध्या सहित पूरी दुनिया को इंतजार है तो सिर्फ 30 अक्टूबर की शाम का। उस दिन सबके आराध्य भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक और कीर्तिमान रचने जा रही है। इस अद्भुत और अलौकिक पल के साक्षी पूरी दुनिया में बैठे लोग भी होंगे। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के निर्देश पर सूचना विभाग द्वारा इस पूरे महा आयोजन के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है।

दूरदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए होगा दीपोत्सव लाइव प्रसारण

नगर के कोने-कोने में होने वाले दीपोत्सव की आभा दिखाने के लिए एलईडी वाल और एलईडी वैन लगवाई जा रही है। इसके अलावा मीडिया को कवरेज के लिए सेन्टर की स्थापना करा दी गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार दीपोत्सव को और भी भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। शहर के मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से सजाया जा रहा है। दीपोत्सव के दिन राम की पैड़ी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को दूरदर्शन व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। नगर के सभी लोग इस भव्य आयोजन का, जो जहां रहे वहीं से आनन्द ले सकें, इसके लिए एलईडी स्क्रीन्स की व्यवस्था कराई गई है।

20 जगह पर एलईडी वाल, 15 स्थान पर मौजूद रहेगी एलईडी वैन

जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि दीपोत्सव के आयोजन की भव्यता को अयोध्या सहित पूरी दुनिया देखे इसके लिए नगर में 20 जगहों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन की व्यवस्था कराई जा रही है। इनमें अयोध्या कोतवाली, हनुमानगढ़ी, वाल्मीकि भवन, पोस्ट आफिस, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, मीडिया सेन्टर, टेढ़ी बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, विद्या कुंड, साकेत पेट्रोल पम्प, दीनबन्धु नेत्रालय कार्यशाला, हनुमान गुफा के पास एलईडी वाल लग चुकी हैं। इसके अलावा बस स्टैंड, सहादतगंज, नाका, देवकाली बाईपास, साकेत, उदया सहित अन्य स्थानों पर एलईडी वैन को खड़ा कराया जाएगा।

10 हजार स्क्वायर फीट में मीडिया सेंटर

उन्होंने बताया कि अयोध्या में देश और दुनिया से आने वाले पत्रकारों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रामकथा संग्रहालय परिसर में सूचना विभाग द्वारा 10 हजार स्क्वायर फीट में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। ये मीडिया सेंटर एक्टिवेट कर दिया गया है। इसमें करीब 500 मीडिया बंधुओं के बैठने की क्षमता रहेगी। यहीं पर मीडिया के अल्पाहार के लिए कैफेटेरिया भी संचालित रहेगा। मीडिया सेंटर में इंटरनेट-वाईफाई के साथ ही चार बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगेंगी, जिसकी सहायता से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को इस ऐतिहासिक और वृहद आयोजन के लिए सूचनाएं संकलित करने में मदद मिलेगी।
अयोध्या दीपोत्सव : जिला प्रशासन ने हर मोर्चे पर अधिकारियों को लगाया
अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को रामकथा पार्क में अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के निर्धारित किये गये दायित्वों की जानकारी उन्हें दी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव मेला में तैनात किये गये सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर रहेंगे। उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उसका सतत निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ड्युटी के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय तथा उन्हें पूर्ण सहयोग भी प्रदान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव के दौरान सभी अधिकारियों की जिन-जिन स्थानों पर तैनाती की गयी है, वह अपने स्थानों पर ही रहेंगे तथा कोई भी दिक्कत होने पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में तैनात किये गये वालंटियरों, ड्यूटी हेतु लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों तथा दीपोत्सव के कवरेज हेतु मीडिया बंधुओं के लिए पास जारी किये गये हैं। पास के माध्यम से उन्हें प्रवेश दिया जाय।

मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने तैनात किये गये मजिस्ट्रेटाें के दायित्वों एवं ड्युटी प्वाइंट के बारे में बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने तैनात किये गये पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी स्थलों तथा सुरक्षा हेतु किये गये अन्य प्रबन्धों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
पूरा बाजार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अयोध्या की पूरा ब्लाक इकाई की वार्षिक बैठक आज दिनाँक 27/10/2024 को अवध पैलेस पूरा बाजार में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व आई जी होमगार्ड्स रणजीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महासचिव उग्रसेन सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, जिला महामंत्री देवेंद्र प्रसाद सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रसूनलता सिंह उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संयोजन पूरा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं ब्लाक महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह,मदनविहारी सिंह,पप्पू सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रणजीत सिंह ने भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने आये हुये सभी बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा हम सबको एक होकर सनातन संस्कृति की रक्षा करना है और सर्वसमाज को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाना है। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कल्याण परिषद जरूरतमंदों की सदैव मदद करता रहता है। जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कल्याण परिषद की सदस्यता लें ताकि हम समाज के हर क्षेत्र में हम सहयोगी बन सकें।

महिला जिलाध्यक्ष प्रसूनलता सिंह ने कहा कि कल्याण परिषद में महिलाओं का पूरा सम्मान होता है इसलिए महिलाएं भी इस संगठन में बहुत सक्रियता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर संगठन से प्रभावित होकर 50 नए सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया तथा कई बुजुर्ग लोगों का सम्मान किया गया। बैठक में सूर्यवंश चौधरी दादा गुरुप्रसाद सिंह,रणविजय सिंहभदौली, चन्द्रदेव सिंह,समर बहादुर सिंह, अमरदीप सिंह,भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह,वेद सिंह कमल,जंग बहादुर सिंह,अजेन्द्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह,अनिल सिंह बीकापुर, दुर्गेश सिंह,पृथ्वीराज सिंह, भास्कर सिंह, देवेंद्र सिंह मया,पवन सिंह,रमेश सिंह नारे, रणविजय सिंह पूरा, दीपक सिंह अवध पैलेस,रमेश सिंह, अवधेश सिंह रसड़ा, राष्ट्रीय सहारा अखबार के अयोध्या चीफ ब्यूरो सुरेंद्र सिंह, स्वतंत्र भारत अखबार के द्वारिकाधीश सिंह,आशीष सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ सिंह दीपू,एकादशी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

धनतेरस से दीपावली तक 24 घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति

सोहावल अयोध्या।अभियंता संघ की बैठक अयोध्या क्षेत्र कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें अयोध्या क्षेत्र के समस्त पांच जिलों अयोध्या, सुल्तानपुर, अकबरपुर, अमेठी और बाराबंकी के समस्त अभियंता सम्मिलित हुए। बैठक में समस्त अभियंताओं द्वारा मुख्यमंत्री की इच्छानुसार आगामी दीपोत्सव पर्व पर निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति 24×7 प्रदत्त करने पर ज़ोर दिया गया।

इसके साथ ही बैठक में अभियंताओं के समक्ष क्षेत्रों में उत्पन्न ज्वलंत समस्याओं एवं संसाधनों के अभाव के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। सोहावल में अवर अभियंता के पद पर तैनात ज्ञानचंद विश्वकर्मा ने बताया कि समस्त क्षेत्रीय अभियंताओं द्वारा बैठक में अनुरक्षण कार्यों एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु आवश्यक मैटेरियल की कमी, भण्डार में सामग्री का अभाव, बिलिंग, सिस्टम की कमी, झटपट पोर्टल की समस्या, अनुभवहीन एवं विभाग की बेसिक जानकारी रहित लोगों द्वारा थर्ड पार्टी निरीक्षण किया जाना, आदि विषयों पर विचार व्यक्त कर अपना विरोध प्रकट किया गया, मीटिंग में उच्च प्रबन्धन द्वारा अभियंताओं पर हो रही अन्यायपूर्ण एवं द्वेषपूर्ण कार्यवाही का कड़ा विरोध किया गया तथा बेहतर कार्य संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की अन्यायपूर्ण कार्यवाही की जाती है तो संगठन के स्तर से कड़ा प्रतिरोध करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष प्रबन्धन का होगा।इस अवसर पर महासचिव इं० जितेन्द्र सिंह गुर्जर, संगठन सचिव इं० जगदीश पटेल, इं० हर्षित श्रीवास्तव, इं० प्रदीप वर्मा, इं० आदित्य कुमार, इं० सर्वेश पाल, इं० सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक कीअध्यक्षता अधीक्षण अभियंता इं० राम कुमार द्वारा की गयी।