सरदार पटेल जयंती पर हुआ आयोजन
![]()
अयोध्या।सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती होती है परन्तु इस वर्ष दीपावली के होने के कारण दो दिन पूर्व ही पूरे प्रदेश में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरान्त रन फार यूनिटी रवाना हुई। गांधी पार्क से निकलने के बाद इसका चौक स्थित शहीद स्मारिका पहुंचने के उपरान्त समापन हुआ।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र का अध्ययन हमें अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाता है। हम उन्हे लौह पुरुष के रुप में याद करते है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की एकता व अखण्डता के लिए शिल्पकार की भूमिका में उन्हें याद करते है। स्वतंत्रता के बाद रियासतों के बटे भारत को एक करके उसे आंतरिक रुप से उन्होनें मजबूत किया। उनकी जयंती पर हम भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेते है।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव को आत्मसात करते हुए सरकार लगातार काम कर रही है। सरदार पटेल की जयंती पर हम उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लेते है।
इस अवसर पर शक्ति सिंह, आलोक सिंह रोहित, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, वासुदेव मौर्या, राघवेन्द्र पाण्डेय दिनेश मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, देवता पटेल, करूणाकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अमल गुप्ता, बब्लू मिश्र सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अयोध्या। एक-एक दीए प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वालंटियर सोमवार को सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। घाट समन्वयक व घाट प्रभारी की देखरेख में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दीपोत्सव के उत्साहित वालंटियर घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया।
अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को रामकथा पार्क में अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के निर्धारित किये गये दायित्वों की जानकारी उन्हें दी।

Oct 29 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k