बैंक कर्मियों ने ली सतर्कता जागरूकता की शपथ
![]()
अयोध्या ।यूको बैंक के अंचल कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर सतर्कता जागरूकता शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार उपाध्याय ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने जागरूकता के महत्व पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहें और विश्वास एवं ईमानदारी को बनाए रखें। इसके बाद, स्टाफ के लिए सतर्कता जागरूकता पर एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को सीआरपीएएफ कमांडेंट पवन कुमार उपाध्याय तथा यूको बैंक की अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने सतर्कता के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए, जबकि अंचल प्रमुख सुश्री मिलन दुबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम जागरूकता बढ़ाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह कार्यक्रम जागरूकता को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।



अयोध्या। एक-एक दीए प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव में पिछला रिकार्ड तोड़ने की तैयारी है। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30 हजार वालंटियर सोमवार को सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर पहुंच रहे हैं। घाट समन्वयक व घाट प्रभारी की देखरेख में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दीपोत्सव के उत्साहित वालंटियर घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू किया।
अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सोमवार को रामकथा पार्क में अष्टम दीपोत्सव को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों के निर्धारित किये गये दायित्वों की जानकारी उन्हें दी।


Oct 29 2024, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k