बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 2 वाहनों को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज।
रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गस्ती के क्रम रामगढ़ से रांची रोड की तरफ सिंह होटल के पास बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का महिंद्रा 265 DI इंजन नंबर RJJ 2DB N050057 , वही दूसरा ट्रैक्टर बिना रजिस्टर नंबर का महिंद्रा 275DI ट्रैक्टर इंजन नंबर RFN B05950 के ट्रॉली पर करीब 100-100 घन फिट बालू लोड पाया गया ट्रैक्टर जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर में लोड बालू का परिवहन चालान एवं वाहन संबंधित कोई कागज नहीं पाया गया। जिसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में #MummyPapaVoteDo अभियान के तहत हुआ पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे तक राज्य के सभी मध्य विद्यालय एवं उत्तर विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता के नाम मतदान करने हेतु पत्र लेखन कार्यक्रम में लिया हिस्सा। इसी क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में अपना बहुमूल्य मत का प्रयोग करने को लेकर पत्र लिखा।पत्र लेखन कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया साथ ही पत्र को अपने-अपने घरों में जाकर माता-पिता को पत्र देकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने को लेकर बच्चों द्वारा अपील भी किया गया।विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने को लेकर बच्चों ने पत्र के माध्यम से मतदान तिथि 22- बड़कागांव, 13 नवंबर को एवं 23- रामगढ़, 20 नवंबर को अवश्य मतदान करने हेतु अनुरोध किया इसके उपरांत संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक #MummyPapaVoteDo महा अभियान में सोशल मीडिया पर लेटर के साथ शिक्षकों व विद्यार्थी के माता-पिता के द्वारा फोटो भी पोस्ट किया ।
बडकागाँव विधान सभा क्षेत्र की स्क्रुटनी प्रक्रिया पूरी, चुनावी मैदान में भिड़ेंगे ये 28 उम्मीदवार
रामगढ : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के बड़कागांव विधानसभा में नामांकन के बाद स्कूटनी में कुल प्रत्याशी की संख्या 28 रह गयी है। रामगढ़ विधानसभा नामांकन सोमवार को फॉर्म बिक्री संख्या 03 हुई। नामांकन संख्या 11 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 20 हुई है नामांकन फार्म लेने वाले प्रत्याशियों का नाम अरिजीत पटेल पिता रूपलाल प्रसाद दांगी सुशील कुमार पिता हरिनारायण महतो , मूलू करमाली पिता अमर करमाली , अब तक की कुल नामांकन 12 हुई। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नाम ममता देवी पति बजरंग महतो , गौतम कुमार पांडा पिता स्व रामेश्वरम पांडा , धर्मेंद्र प्रसाद, पिता स्व तारो साव , चतुर्भुज कश्यप पिता स्व धनेश्वर महतो , ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद , लाल किशुन प्रसाद पिता चरका साव , सुनीता चौधरी पति चंद्र प्रकाश चौधरी , मधु देवी पिता राम गोविंद प्रसाद , पंकज कुमार पिता कुलेश्वर राम दांगी , फारूक अंसारी पिता कासिम अंसारी , बीनू कुमार महतो पिता भरत महतो ने नामांकन किया।
रामगढ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा पंकज महतो ने नामांकन फार्म दाखिल किया

रामगढ : सोमवार को किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक कुशवाहा पंकज महतो अपने हजारों समर्थकों के साथ रामगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी का नामांकन फार्म भरा। जिसमें रामगढ़ शनिचरा हाट बाजार से विशाल रैली गोला रोड सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे । जिसको जगह-जगह पर स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ कुशवाहा पंकज महतो जिंदाबाद रामगढ़ का विधायक कैसा हो कुशवाहा पंकज महतो जैसा हो आदि के नारे लगे कुशवाहा पंकज महतो ने कहा कि रामगढ़ में परिवर्तन की लहर है और जनता इस बार जात-पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट करेगी 20 वर्षो से रामगढ़ विधानसभा में एक ही परिवार का राज रहा है आजसू और कांग्रेस दोनो पार्टी में परिवारवाद है रामगढ़ की जनता 24 वर्षों से अपने आप को शोषित पीड़ित और अपेक्षित महसूस कर रही है पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसी मौलिक सुविधा भी जनता को नहीं मिल रहा है मौके पर जीवन कुमार,राजेश साव,रोशन तिवारी, विजय दुबे, आकाश तिवारी ,राजा कुमार,सत्या कुमार,आरिफ राजा, आयुष ,अंकित महतो, कालेश्वर कुशवाहा ,विनोद कुशवाहा, कल्याण पांडे आदि उपस्थित थे
मांडू विधानसभा प्रत्याशी डॉ नाजिर अंसारी नामांकन महासभा को संबोधित किय।

रामगढ (मांडू) : सोमवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ नाजिर अंसारी ने नामांकन करने के बाद कर्जन ग्राउंड नामांकन महासभा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मै जाता पात कि राजनीति नहीं करुंगा मैं विकास राजनीति करूंगा । लोगों का हर सुख दुख में मुझे आपने साथ पाएंगे वहीं नामांकन कार्यक्रम में आए हजारों की संख्या में डॉ नाजिर अंसारी का भाषण सुनने के लिए डांटे रहे नामांकन महासभा में कुजू , मांडू, परेज अंसार नगर, पिपरा , कर्मा, बिसुनगढ बरकठी ,दिगवार, सांड़ी चरहि तापीन सहित परेज से मोहम्मद समीम ने सैकड़ो की संख्या में समर्थको को लेकर डॉ नासिर अंसारी के नामांकन महासभा कार्यक्रम में शामिल हो कर डॉक्टर नजीर अंसारी का हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
रामगढ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने किया नामांकन पत्र दाखिल किया।
रामगढ : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ विधानसभा के एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने सोमवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन के समय सुनीता चौधरी के साथ हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल , गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी , बडकागांव एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी मौजूद थे । इस दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं ने बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया। नामांकन के पश्चात सुनीता चौधरी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए एमएमटी मैदान पहुंची। जहां महासभा का आयोजन किया गया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा विकास किया है विकास करेंगे। रामगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा बह रही थी आगे भी विकास होता रहेगा। वही हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा होने के बावजूद भी यहां के विकास गति सभी राज्यों से सबसे कम है। हेमंत सोरेन सरकार 1000 रुपया देकर मैया लोगों को ठगने का काम किया है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है।उन्होंने पूरे देश के विकास में पार्टी के योगदान का हवाला देते हुए कहा कि अगर झारखण्ड राज्य में भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, तो विकास की गति तेज़ होगी। जबकि एनडीए के आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ही राज्य और देश का समुचित विकास कर सकती है। राज्य खनिज संपदाओं से परिपूर्ण होने के बावजूद काफी पीछे है। रामगढ़ विधान सभा में विकास का कार्य हो रहा था और आगे भी होता रहेगा। आप सब लोगों का आशीर्वाद मिला है और फिर से आपका आशीर्वाद चाहिए। इस रैली में उमड़े जनसैलाब मे कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। नामांकन और पार्टी के समर्थकों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखी जा रही थी।
रामगढ़ विधानसभा एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की नामांकन की तैयारी को लेकर बैठक की गई
रामगढ : आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ मे रविवार को रामगढ़ स्थित आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में एक अत्यंत आवश्यक बैठक एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी के नामांकन की तैयारी हेतु आहुत की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल वा संचालन बिभन सिंह, एवं समापन नगर सचिव नीरज मंडल ने की l उक्त बैठक के दौरान रामगढ़ विधानसभा एनडीए प्रत्याशी सुनिता चौधरी की नामांकन की तैयारी वा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही सभी छावनी परिषद अंतर्गत रहने वाले केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमिटी के पदाधिकारीगण, जिला कमिटी के तमाम अनुषंगी इकाइयों के तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण, आजसू नगर कमेटी सहित सभी प्रकोष्ठ के सम्मानित अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं सभी वार्ड प्रभारी व सभी वार्ड कमेटी के पदाधिकारी गण और पूर्व सभी सम्मानित पदाधिकारी गण अपनी उपस्थिति नामांकन में आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने हेतु अपिल किया गया।
उक्त बैठक में स्वयं मुख्य रूप से विधायक सुनिता चौधरी, केन्द्रीय महा सचिव विजय साहू, केंद्रीय कोषधायक्ष बिमल बुधिया, केंद्र सदस्य रीना साह, लालबिहारी महतो, बुद्धजीवी मंच केंद्र उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी, केंद्रीय महासचिव इंद्रपाल सैनी, जिला प्रधान सचिव अनुज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, संजय बनारसी,पवन करमाली, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र महतो, ओबीसी जिला कार्यकर्ता दीपक साहू, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी, अनुसूचित जाति महासभा नगर अध्यक्ष इंद्रजीत राम, बुद्धजीवी मंच नगर अध्यक्ष आर प्रसाद, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह , वार्ड नंबर एक प्रभारी अरुण महतो, वार्ड नं 2 प्रभारी राकेश सिंह, वार्ड नं 3 विक्की ठाकुर, वार्ड नं 4 लेखराज महतो, वार्ड नं 5 अनिल श्रीवास्तव, मनोहर महतो, वार्ड नं 6 प्रभारी दीपक गुप्ता, वार्ड नं 7 छोटू करमाली, वार्ड नं 8 लालू शर्मा, पूर्व वार्ड मुखिया पुरानी देवी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, राकेश साहू, शिवांगी आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय जनता दल के मांडू विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

रामगढ : राष्ट्रीय जनता दल मांडू विधानसभा की पूर्व घोषित अंतगर्त मांडू विधानसभा मांडू चट्टी प्रधान कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता अमित कुमार हसदा के अध्यछता में  बैठक हुई । संचालक राजद के वरिष्ठ नेता उमेश कुमार दास ने किया बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विधान पार्षद भोला प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शाहिद सिद्दीकी, एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, अतिथि मो जब्बार भुलेश्वर भोक्ता थे। बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया गया है कि मांडू विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्ण रूप से समर्थन करेगी। साथी साथ दिनांक 28- 10 - 2024 को महागठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन में हजारों की संख्या में हजारीबाग जाएंगे।साथी ही नामांकन के पश्चात बिरसा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित आम सभा में मतदाता समर्थकों को आने की अपील की गई है।बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष साह बिहार के पूर्व मंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का जनसभा मांडू विधानसभा मुख्यालय में अभिलंब करने के निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रधान कार्यालय मांडू में बूथ कमेटी चुनाव प्रधान कार्यालय प्रचार प्रसार वाहनों की व्यवस्था की जाए।बैठक के निम्नलिखित रूप से उपस्थित रहे.गुलाम रब्बानी, दिलीप तुरी,नरेश रविदास, नरेश हेंब्रम,इसाक अंसारी,साहबान अंसारी,फूलमती देवी,सुनीता देवी, मन्नू कुमारी, अजय गंजू, वासुदेव, शिबू महतो, धनेश्वर हसदा,राजेश मुंडा, सलमा खातून उपस्थित थे।
मांडू विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जेपी भाई पटेल नामांकन करेंगे कल
रामगढ (कुजू ) : रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जेपी भाई पटेल ने नामांकन निमंत्रण के माध्यम से आप सभी के प्रेम सहयोग समर्थन और आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में 28 अक्टूबर दिन सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगा नामांकन पत्र यात्रा जिला स्कूल से समाहरणालय तक जाएगी 11 बजे नामांकन के बाद चरही के बिरसा मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा मेरे मांडू विधानसभा परिवार के सभी परियोजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मेरे नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करें स्थान जिला स्कूल समय 10:00 बजे दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार जयप्रकाश भाई पटेल।
रजरप्पा थानान्तर्गत चितरपुर ओवर ब्रिज से एक हाईवा एवं एक ट्रक में लगभग 1915 सीएफटी बालू लदा जप्त किया गया।
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की रजरप्पा थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रजरप्पा एवं खान निरीक्षक के नेतृत्व में एक संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें रजरप्पा थानान्तर्गत चितरपुर ओवर ब्रिज से 01 हाईवा एवं 01 ट्रक में लगभग 1915 Cft बालू लदा जप्त किया गया। इस संबंध में रजरप्पा थाना काण्ड सं0-171/24, दिनांक-26.10.2024, धारा-303(2)/317 (2) /3(5) बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज कर चालक एवं मालिक के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।