पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी का लिया हालचाल

अयोध्या।राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का रायगंज आवास जाकर पर पूर्व उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह सास्त्री ने लिया हालचाल बोले संकटमोचन जल्द दूर संकट हर तरह से बेहतर चिकित्सा सुविधा का मदद करने का किया एलान किया ।

भाजपा के कार्यकाल से पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी : दिलीप दास

अयोध्या । भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह प्रथम दीपोत्सव है । जिसको लेकर पूरे विश्व में सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की पताका चारों फहराने लगी है उक्त बातें एक प्रेस प्रतिनिधि वार्ता में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दिलीप दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा ह्ण उन्होंने कहा कि यह दीपोत्सव आस्था एकता और सत्य की जीत का प्रतीक है। इस बार 25 लाख दीप प्रज्वलित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।

दीपोत्सव की बेला में रामकी पैड़ी लगातार सातवीं बार विश्व कीर्तिमान गढ़ेगी, आस्था के अन्य केंद्र भी इस अवसर पर दीपों की आभा से आलोकित होंगे । दिलीप दास जी महाराज ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केन्द्र और राज्य सरकार में बनी है तब से यह लगता है ह्ण अयोध्या धाम हिंदू धर्म के संतों महंतो को एक नयी पहचान मिली है । बीजेपी सरकार ने अयोध्या का इस तरह से कायाकल्प किया है कि आज अयोध्या में देश ही नहीं विदेश के लोग भी इस दीपोत्सव पर आ रहे है ।

रामनगरी के आग्नेय कोण पर स्थित सूर्यकुंड वह स्थल है, जहां रामजन्म की पावन बेला में सूर्य देव ने माह भर तक डेरा डाले रखा। अब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सदियों पुराना स्वप्न साकार होने के बाद के प्रथम दीपोत्सव की प्रसन्नता भी सूर्य देव के इस स्मारक से प्रकीर्णित होगी । इस दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा। इसमें मलेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया तथा नेपाल सहित उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के करीब 500 प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। संस्कृति विभाग की तरफ से आधुनिक तकनीक से सुसज्जित मंच एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों के जरिए नई तकनीकों के माध्यम से त्रेतायुग की झलकियां प्रदर्शित की जाएंगी। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करने के साथ नया रिकार्ड बनेगा ।

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

अयोध्या । दीपोत्सव-2024 अत्यंत खास होगा, क्योंकि सीएम योगी के नेतृत्व में होने वाला दीपोत्सव पहली बार 'रामलला की मौजूदगी' में होगा। इस बार 25 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। योगी सरकार के मार्गदर्शन में इस दीपोत्सव में रामनगरी में अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम दिखेगा। 30 अक्टूबर को रामकथा पार्क स्थित मुख्य मंच पर छह देशों के साथ ही उत्तराखंड की रामलीला का भी मंचन होगा। हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से आध्यात्मिक बयार भी मुख्य मंच पर ही बहेगी।

मुख्य मंच पर छह देशों व उत्तराखंड की होगी रामलीला

30 अक्टूबर को दीपोत्सव के मुख्य मंच रामकथा पार्क में छह देशों की रामलीला होगी। इसमें म्यामार, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया व इंडोनेशिया के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। वहीं उत्तराखंड के कलाकारों की तरफ से रामलीला की प्रस्तुति भी मुख्य मंच पर ही होगी। सहारनपुर की रंजना नेव नृत्यमयी रामायण के जरिए आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगी। आगरा की प्रीति सिंह (प्रीति के परिंदे) हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका से संकटमोचन के चरणों में हाजिरी लगाएंगी। दिल्ली की मैत्रेय पहाड़ी व उनकी टीम श्रीरामचरितमाानस नारी शक्ति पर प्रस्तुति देंगी। लखनऊ की अपर्णा यादव का भजन गायन भी मुख्य मंच पर ही होगा। दीपोत्सव के मुख्य मंच पर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से होंगे।

दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी होगी प्रस्तुति

30 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। इसमें मध्य प्रदेश की निधि चौरसिया टीम बधावा, असम की सनहल देवी बीहू, महाराष्ट्र की श्रद्धा लावनी, तेलंगाना के श्रीधर विश्वकर्मा गुसादी, झारखंड के सृष्टिधर महतो व टीम छाऊ, बिहार की महिमा झिझिंया, राजस्थान की ममता देवी कालवेलिया/घूमर लोकनृत्य, जम्मू के मो. यसीन व टीम रउफ लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे। हरियाणा के संदीप यादव व टीम घूमर, पंजबा के हरदीप सिंह व टीम भांगड़ा, नागपुर की शिवमुद्रा बहुद्देशीय संस्था की तरफ से ढोलताशा नृत्य होगा। गुजरात के नितिन दवे व टीम डांडिया-गरबा, हिमाचल प्रदेश के देवदत्त व टीम शिरमौर नाटी नृत्य, छत्तीसगढ़ के मिलाप दास बनजारे पंथी, सिक्किम के शरद चंद्र सिंह सिघी छम नृत्य, चंडीगढ़ के गुरपेंदर सिंह लुडी नृत्य, गोवा के महेश समयी लैंप नृत्य व ओडिशा के चित्रसेन व टीम गोटीपुआ नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से ही प्रारंभ हो जाएंगे।

शोभायात्रा प्रस्तुति में भी यूपी के कलाकारों की रहेगी रामलीला मंडली, लोककलाकारों का दल भी देगा अनेक प्रस्तुति

संस्कृति विभाग के निर्देशन में 28 से 30 अक्टूबर तक रामलीला दलों के कलाकारों द्वारा शोभायात्रा की प्रस्तुति होगी। इसमें अयोध्या की श्री मारुति नंदन हनुमन आदर्श रामलीला मंडल, श्रीबालाजी सांस्कृतिक विकास सेवा संस्थान, जय हनुमान मानस उत्थान आदर्श रामलीला मंडल, श्रीअवध आदर्श रामलीला समिति, श्रीजनक दुलारी संस्थान समेत 11 दल रहेंगे। लोककलाकार दल भी विजयवीर विक्रम बहादुर, माता प्रसाद वर्मा की तरफ से फरुआही, अयोध्या के पुष्पेंद्र कुमार (बहुरूपिया), सुमिष्ठा मित्रा व टीम बधावा, रमा प्रजापति व टीम अवधी, झांसी के निशांत भदौरिया राई, गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य, मथुरा के माधव आचार्य मयूर नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।

10 बड़े मंचों पर भी लोककलाओं का प्रदर्शन करेंगे कलाकार

योगी सरकार द्वारा रामनगरी अयोध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 10 बड़े मंच बनाए गए हैं। इनमें गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली, रामाघाट, बिड़ला धर्मशाला, भरतकुंड, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, नाका हनुमानगढ़ी साहबगंज, बस अड्डा बाईपास, रामकथा पार्क में लोककलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम शाम पांच से रात्रि 9 बजे तक होंगे। इसमें रामघाट पर अग्निहोत्री बंधु सरीखे कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं इसमें यूपी के सभी जनपदों के कलाकार भी रामनगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कृषि विवि में 566 छात्र-छात्राओं ने लिया सैन्य प्रशिक्षण

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अयोध्या की 65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का समापन हो गया। इस अवसर पर अयोध्या बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के. सिंह, एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) एम. के सिंह मौजूद रहे। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कैडेटों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एनसीसी के समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतक कार्यक्रम भी पेश किया।

10 दिनों तक चलने वाले एनसीसी कैंप में छात्र-छात्राओं ने पीटी, योग, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, मैप रीडिंग, रेजिमेंटल लाइफ आदि के बार में प्रशिक्षित किया गया। एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन की सीख के साथ- साथ सर्टिफिकेट भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रयागराज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र कांडिल द्वारा कैंप का औचक निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चार्ली कंपनी प्रथम स्थान पर रही। वहीं दूसरी तरफ समापन अवसर की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। कैडेटों ने ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए। शिविर के दौरान गणतंत्र दिवस में होने वाले परेड के लिए एनसीसी कैडेटों का चयन भी किया गया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में कुल 566 छात्र-छात्राओं ने ट्रेनिंग लिया।

यूपी- 65 बटालियन के सूबेदार मेजर बहादुर सिंह, सूबेदार शिवशंकर यादव, सूबेदार संदीप चौहान व सूबेदार भैरो सिंह (कॠउ) सहित बटालियन के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने कैडेटों को ट्रेनिंग दिया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डा. डी. नियोगी एवं डा. देवनारायण पटेल के संयोजन में एनसीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। सभी स्पधार्ओं के निर्णायक कैप्टन मनीष कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट तांजीन फातिमा, ले. हरीश कुमार, ले. विवेक कुमार, ले. जितेंद्र जायसवाल व सेकेंड अधिकारी शरद कुमार के निर्देशन में कैंप संचालित किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी में आरती मिश्रा, हर्षिता गुप्ता व स्वाती सिंह एवं सिवल स्टाफ का सहयोग रहा।

दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए कुलपति ने उतारी भारी भरकम टीम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम उतारी गई। दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी, दीप गणना व अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे है। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी रवाना किए गए।

सभी वालंटियर ने गले में क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड, टी-शर्ट व कैप में घाटों पर दीपों को सजाना शुरू किया गया। बीच-बीच में वालंटियर द्वारा जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे और 16 गुणे 16 का दीयों का ब्लाक बना रहे है जिनमें 256 दीए सजा रहे है। वहीं 80 हजार दीपों से वालंटियर द्वारा राम की पैड़ी के घाट न0 10 पर प्रतीक के रूप में स्वास्तिक बना रहे है। यह दीपोत्सव आकर्षण का केन्द्र होने के साथ पूरे विश्व को शुभता का संदेश देगा। इसके लिए 150 से अधिक वालंटियर लगाये गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी के सहयोग से छोटी दीपावली के दिन 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों में तेल, बाती लगाकर देर शाम प्रज्ज्वलित करने के साथ एक नया विश्व रिकार्ड कायम करेंगे। दूसरी ओर घाटों पर घाट प्रभारी व समन्वयक द्वारा समय-समय पर वालंटियर को दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है।

बहुत ही सावधानी से वालंटियर गत्तों से दीए निकालकर घाटों पर बिछाने का कार्य कर रहे है। इन वालंटियर को घाटों पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था सामग्री संयोजक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला व प्रो0 गंगाराम मिश्र की देखरेख में की गई है। सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वांलटियर के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। भोजन समिति के संयोजक प्रो0 चयन कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों द्वारा भजन संध्या स्थल पर वालंटियर को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरी ओर विवि के उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य द्वारा नगर निगम की मदद से घाटों की स्वच्छता के लिए भारी भरकम टीम उतार दी गई है। इनके द्वारा घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है।दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव के विश्व कीर्तिमान के लिए विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है।

सरयू के 55 घाटों पर 30 एमएल दीए के 16 गुणे 16 का एक ब्लाक वालंटियर द्वारा बनाया जा रहा है। जिनमें 256 दीए बिछाये जा रहे है। दीपोत्सव के दिन 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों को इस्तेमाल किया जायेगा। घाट प्रभारी व समन्वयक की देखरेख में बड़ी सावधानी से दीए में तेल डालने का काम करेंगे। दीए बिछाने का कार्य 28 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 29 से घाटो पर लगे दीए की गणना की जायेगी। वही 30 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीयों में बाती, तेल डालकर व प्रज्ज्वलन करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि कुलपति के कुशल प्रबंधन में दीपोत्सव की सफलता के लिए विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेज व स्वयंसेवी संस्थाओं के भारी भरकम टीम उतार दी गई है। सभी दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है।

छात्रवृत्ति योजना का हुआ शुभारंभ

अयोध्या।संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में अध्ययनरत् अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में दिनांक 27.10.2024 को किया गया । तत्क्रम में जनपद अयोध्या में कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक, सदर विधान सभा वेद प्रकाश गुप्त के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के विवेकानंद सभागार में संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों/छात्राओं, प्राचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया । मुख्यमंत्री जी के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विवेकानंद सभागार में प्रदर्शित कराते हुए उपस्थित छात्रों/छात्राओं को प्रेरित किया गया । जनपद अयोध्या के 54 संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों में पंजीकृत 7089 छात्रों/छात्रओं में से 4684 छात्र/छात्राओं को रू038,90,550.00 की धनराशि उनके खातों में स्थानान्तरित की जा रही है।जनपद अयोध्या में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्त, विधायक सदर, के द्वारा अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालयों के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चों की मूल-भूत शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के अन्तर्गत प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याें के साथ-साथ प्राचीन परम्परा को आगे बढ़ाने में संस्कृत विद्यालयों की उपादेयता के सम्बन्ध में विस्तार से विचार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या डा0 पवन कुमार तिवारी के द्वारा किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन के माध्यम से संस्कृत शिक्षा की दिशा में कक्षा-शिक्षण प्रक्रिया एवं पुस्तकालय की स्थापना के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्वन के सम्बन्ध में विचार किये गये । कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अवनीश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं , अयोध्या मण्डल,अयोध्या , सतीश कुमार त्रिपाठी एवं राजकीय इण्टर कालेज ,अयोध्या के उप प्रधानाचार्य ,रामनिहोर आदि उपस्थित थे ।

साकेत प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने दीपोत्सव की तैयारी का लिया जाएगा

अयोध्या। अयोध्या के दिव्य दीपोत्सव 2024 की तैयारी के लिए साकेत महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने राम की पैड़ी पर घाट संख्या 1 से 7 तक सघन निरीक्षण किया।

दीपोत्सव कार्य को संपन्न करने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने साकेत महाविद्यालय को घाट संख्या 01 से 07 तक जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके पर्यवेक्षक प्रो० अशोक कुमार मिश्र हैं। घाट संख्या एक के प्रभारी- डॉ० योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो अंजनी कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० अवधेश कुमार शुक्ल, डॉ० सन्दीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पीयूष कुमार, डॉ० देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ० कनक बिहारी पाठक, डॉ रीता सिंह, डॉ० रीता दूबे, डॉ० सरोज शुक्ला घाट 2 के प्रभारी- डॉ पूनम जोशी, डा० अखिलेश कुमार घाट 3 के प्रभारी- डॉ० मनीष कुमार सिंह समन्वयक- डॉ० संतलाल, डॉ० वेद प्रकाश वेदी, डॉ० अखिलेश सिंह, घाट 4 के प्रभारी- प्रो आशुतोष सिंह , डा रिचा पाठक समन्वयक- डॉ बाल गोविन्द, डॉ० प्रशान्त पाण्डेय, डॉ० अजीत कुमार वर्मा, डॉ० शशि कुमार, डॉ रीमा सोनकर, डॉ० शिप्रा सिंह डॉ० प्रतिभा सिंह घाट 5 के प्रभारी- डॉ० असीम त्रिपाठी, डा० उमापति समन्वयक- डॉ रामलाल विश्वकर्मा घाट 6 के प्रभारी- प्रो शिवकुमार तिवारी डॉ बृजेश सिंह समन्वयक- डॉ० इंदु प्रताप मिश्र, डॉ० अनामिका माथुर, डा पार्थ सारथि पाण्डेय, डॉ० अजय मिश्र घाट 7 के प्रभारी- डॉ रवि कुमार चौरसिया समन्वयक- विपिन कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार पाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार जयसवाल, डॉ० बुशरा खातून आदि उपस्थित रहे। घाट 01 पर 65000 दीपकों के लिए 757 स्वयंसेवक, घाट 02 पर 38000 दीपकों के लिए 466 स्वयंसेवक, घाट 03 पर 48000 दीपकों के लिए 555 स्वयंसेवक, घाट 04 पर 61000 दीपकों के लिए 740 स्वयंसेवक, घाट 05 पर 24000 दीपकों के लिए 282 स्वयंसेवक, घाट 06 पर 31000 दीपकों के लिए 358 स्वयंसेवक तथा घाट 07 पर 68000 दीपकों के लिए 692 स्वयंसेवक लगाए गए हैं।

अयोध्या दीपोत्सव : भव्य पुष्पक विमान दिलाएगा त्रेतायुग की याद, लता चौक के पास बन रहा 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक


लखनऊ /अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी में तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक श्रद्धालुओं को त्रेता युग का अनुभव कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जोर-शोर से दीपोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। रामनगरी को चौतरफा सजाया जा रहा है। कहीं तोरणद्वार बन रहे हैं तो कहीं जबरदस्त लाइटिंग की जा रही है। इन सबके बीच एक और अनोखी पहल की जा रही है। वह है पुष्पक विमान की। दावा किया जा रहा है की इसे एक बार जिसने भी देखा वह देखता ही रह जाएगा। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भगवान राम के आगमन की खुशी में इस बार दीपोत्सव और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसी उद्देश्य से इस बार राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। पहली बार उत्सव में 10 हजार स्थानीय लोगों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा।

कैनवास पर बनाया जा रहा पुष्पक विमान

पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को चयनित किया है। उसी में से एक विविद इंडिया एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी है। कंपनी की सवीना जेटली ने बताया कि लता चौक के पीछे की साइड एक पुष्पक विमान बनाया जा रहा है। इसे फ्लेक्स पर न बनाकर कैनवास के जरिये बनाया जा रहा है, ताकि अयोध्या प्रदूषण मुक्त बनी रहे। उन्होंने बताया कि पुष्पक विमान एक सेल्फी पॉइंट भी रहेगा। यहां दो फीट की ऊंचाई पर 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक विमान बनाया जा रहा है।

पुष्पक विमान में श्रीराम की 5 फीट 10 इंच की प्रतिमा होगी

सवीना जेटली में बताया कि पुष्पक विमान में माता सीता, भगवान राम, उनके तीनों भाई की फाइबर की प्रतिमा रहेगी। इसमें भगवान की प्रतिमाएं 5 फीट 10 इंच व माता सीता की 5 फीट 4 इंच की प्रतिमा रहेगी, जबकि हनुमान जी बैठे हुए दिखाई पड़ेंगे।

राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा होगा राम दरबार

सवीना जेटली ने बताया कि हमारी टीम दिल्ली व लखनऊ से आई है। हालांकि कारीगर स्थानीय ही हैं। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर आठ फीट ऊंचा राम दरबार बनाया जाएगा, जिसमे भगवान के स्वरूप बैठेंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में 11 थीम गेट बनाये जा रहे हैं। तीन गेट रामकथा पार्क में ही लगवाए गए हैं। इसकी सुंदरता लोगों को खूब आकर्षित करेगी।

10 क्विंटल फूलों से सज रहे मुख्य द्वार

राम मंदिर में जाने वाले चार प्रमुख गेट को सजाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 10 क्विंटल फूलों को मंगाया गया है। सभी गेट पर तोरणद्वार बनाये जाएंगे।

*कौशल दीक्षांत समारोह का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन*

अयोध्या- कौशल दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हाजीपुर बरसेंडी ग्राम प्रधान अर्चना प्रधान प्रतिनिधि अमन प्रताप (गुड्डू) व प्रधानाचार्य धनंजय त्रिपाठी समेत सभी अनुदेशक के द्वारा परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय त्रिपाठी व अध्यापक जानकी शरण, सरोज, दीपक तथा सभी अध्यापक मौजूद रहे।

बंधुवापुर में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह के आवास पर अनवरत कथा जारी

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के बंधुवापुर में शिक्षक देवेंद्र सिंह के आवास पर कथा अनवरत जारी है।

इस अवसर पर कथा वाचक निरंजनदेव महाराज जी द्वारा कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहते है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिनेश कुमार सिंह कुबेर दत्त मिश्र पत्रकार धर्मपाल सिंह शिक्षक संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।