जेएलकेएम द्वारा जिला उपाध्यक्ष कुशवाहा पंकज महतो को अगले 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला उपाध्यक्ष कुशवाहा पंकज महतो को अगले 6 सालों के लिए जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो ने पार्टी से निष्कासित किया है। जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो ने कहा कि कुशवाहा पंकज महतो ने पार्टी विरोधी कार्य करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन फार्म लिया हैं । जो कि पार्टी धर्म के विरुद्ध है।
बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर एक हाईवा एवं ट्रक वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज।

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर देर रात को चितरपुर अंचल अंतर्गत बालू खनिज के अवैध परिवहन/ खनन के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।छापेमारी के दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हाईवा एवं वाहन संख्या JH 01DB- 3201 एवं ट्रक रजिo न o CG0BAS-8377 पर लगभग 1155 घन फिट बालू लदा पाया गया। जांच के क्रम में वाहन में एम एस आदित इंटरप्राइजेज अंकित चालान में 400 सीएफटी एवं 500 सीएफटी है वहीं दोनों वाहनों के जांच में लगभग 800 सीएफटी एवं 1000 सीएफटी पाया गया जिसके उपरांत रजरप्पा थाना में हाईवा एवं ट्रक वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
वेस्ट बोकारो ओं०पी० क्षेत्र में दो अवैध कोयला लदे ट्रक को जप्त किया गया

रामगढ : शनिवार को रात्रि करीब 02:20 बजे पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सुचना मिली कि बोकारो के तरफ से दो ट्रक अवैध कोयला लेकर घाटो के रास्ते से गुजरने वाले है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा वेस्ट बोकारो ओं०पी० प्रभारी को त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया गया। सुचना के सत्यापन एवं आवशयक करवाई हेतु बडगांव- चैनपुर मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग लगाया गया। उसी दौरान दो ट्रक तेज़ रफ़्तार से बोकारो के तरफ से आ रहे थे जो पुलिस को देखते ही ट्रक को तेज़ गति से भगाने का प्रयास किया लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से दोनों ट्रको को पकड़ा गया जिसमे कोयला लदा हुआ था | ट्रक क्रमशः 1. JH01BB6257 एवं 2.JH02R6533 को जांच किया गया एवं ट्रक में लदे कोयला के संबध में वैध कागजात की मांग करने पर कागजात प्रस्तुत किया गया जिसकी वैधता 24/10/024 को ही समाप्त हो गया था। तत्पश्चात दोनों ट्रक को कोयला लदा सहित को जप्त कर थाना परिसर पर लाया गया । पूछ ताछ के क्रम में ट्रक चालक के द्वारा बताया गया कि एक ही चालान में एक से ज्यदा ट्रिप कर अधिक मुनाफा कमाते है। इस संबध में मांडू (वे० बो०) थाना काण्ड संख्या-254/024 दिनांक 26/10/024 धारा- धारा-317(5)/61(2)/318(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 30 (ii) कोल माइंस एक्ट दर्ज किया गया।
अवैध खनन कर बालु का परिवहन कर 6 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया

रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम गोबर दाहा एवं बासल थानान्तर्गत ग्राम-बलकुदरा डूमरटॉड में अवैध बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर बालु का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा थाना प्रभारी, रामगढ़ एवं बासल के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने-अपने क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम गोबर दाहा से 05 ट्रैक्टर बालु लदा एवं बासल थानान्तर्गत ग्राम बलकुदरा, डूमरटॉड से 01 ट्रैक्टर बालु लदा जप्त किया गया। इस संबंध में रामगढ़ थाना काण्ड सं0-336/24, दिनांक-24.10.2024, धारा-303 (2)/317/3 (5) बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act- 1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 एवं बासल थाना काण्ड सं0-20/24, दिनांक-25.10.2024, धारा-303(2)/317 बी०एन०एस० एवं 4/21 MMDR Act-1957, 54 JMMCA-2004, 9/13 Jharkhand Minerals (Prevention of illegal Mining Transportation & storage) Rule-2017 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रागगढ विधानसभा में शुन्य नामांकन एवं बडकागाँव विधानसभा में 17 नामांकन हुये आज
रामगढ : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में बड़कागांव विधानसभा नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या 04 हुई।अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 30 हुई। और नामांकन 17 लोगों ने किया । अब तक नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशी की संख्या 28 हुई।नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी का नाम 4 है। प्रकाश सोनी पिता स्व अशोक सोनी, फुलेश्वर महतो पिता रामेश्वर महतो, कामेश्वर कुमार दास, पिता बल्केश दास, मुरी मुंडा पिता- रति मुंडा , नामांकन करने वाले प्रत्याशी का नाम सोहर महतो, पिता - बिशुन महतो , मो. हसन पिता तजमुल , बालेश्वर कुमार पिता पुनीत महतो, मो. समीम मियां पिता मोजीम मियां , अनिरुद्ध कुमार पिता राम कृष्ण दयाल , सुनील कुमार बेदिया पिता सुंदर नाथ बेदिया , अमन कुमार पिता सुबोध कुमार , फुलेश्वर कुमार पिता रामसेनिक महतो , महेश प्रसाद साव पिता कन्हैया साव. जगतार सिंह पिता हाकिम सिंह, रंजन सोनी पिता कमलेश सोनी , झरी मुंडा‌ पिता रति मुंडा , प्रकाश सोनी पिता स्व अशोक सोनी , कामेश्वर कुमार दास पिता बलकेश दास , लालदेव मुंडा पिता चरका मुंडा, बिट्टू कुमार सिंह पिता नारायण सिंह , राजकिशोर चौधरी पिता नागेश्वर महतो ने नामांकन किया। रामगढ़ विधानसभा में नामांकन फॉर्म बिक्री संख्या शुक्रवार को शुन्य हुई। और अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 17 है।अब तक की संख्या नामांकन एक है।
बड़कागांव विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने किया नामांकन दाखिल
रामगढ : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़कागांव विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने शुक्रवार को अपना नामांकन अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में नामांकन फार्म दाखिल किया । इस मौके पर रौशन लाल चौधरी के साथ नामांकन दखील करने के समय उनके साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष विवाह विवेकानंद रामगढ़ जिला भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता एवं भाजपा पतरातु मंडल अध्यक्ष राजाराम प्रजापति एवं नीरज मंडल उपस्थित थे । इस मौके पर इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी राशन लाल चौधरी ने कहा कि बड़का गांव विधानसभा में भाजपा की जीत इस बार सुनिश्चित है भारी मतों से हम विजई होंगे
मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल में दिए जा रहें प्रशिक्षण का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार द्वारा विधानसभा निर्वाचन के निमित मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल रामगढ़ में दिए जा रहें प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के रवि कुमार ने प्रशिक्षण हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों के साथ बैठक कर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण को बारीकियों से सुने इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान हो रही गलतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताई गई साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कर्मियों की दुविधाओं को भी दूर किया गय। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
रामगढ़ पुलिस ने 543 किलो डोडा लोड ट्रेलर किया जब्त, चालक गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस वार्ता
रामगढ़। शुक्रवार को रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस वार्ता किया। एस पी ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को जब्त किया है, जो डोडा से लोड है। बताया कि यह सूचना मिली थी कि रामगढ़-रांची हाइवे पर एक ट्रेलर डोडा लोड कर जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर एसपी ने पुलिस टीम का गठन कर, ट्रेलर को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देख ट्रेलर चालक तेजी से गाड़ी को लेकर रामगढ़ की ओर भगाने लगा। तभी भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गण्डके मोड़ के पास ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर की जांच की तो पता चला कि लोड लोहा के ऊपर में कुछ भरी हुई बोरी रखी हुई हैं। उन बोरियों को खोल कर देखने पर पाया गया कि उसमें सुखा हुआ डोडा है। इस दौरान पकड़ाए चालक ने अपना नाम बालकरण सिंह बताया, जो पंजाब के भटींडा का रहने वाला है। इस तलाशी में वाहन से 28 प्लास्टिक की बोरियों में भरा डोडा मिला है। इस दौरान गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गाड़ी पर सिमडेगा से बोरियों में डोडा लोडकर पंजाब के विभिन्न जगहों पर बिक्री करता है।
कांग्रेस परिवार में शामिल कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान दिया जाएगा : ममता देवी
रामगढ : गोला में पूर्व विधायक कार्यालय मठवाटांड़ में चितरपुर प्रखंड सांडी गांव के करमाली टोला के दर्जनों युवाओं के साथ पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी जी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर तथा कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत पर आस्था व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक ममता देवी जी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर व पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो जी ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल करवाएं। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी और बजरंग महतो ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी को कहा कि सभी पार्टी में इमानदारी से काम कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का की बात कही साथ ही अस्वस्थ किया कि कांग्रेस पार्टी में आप सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा और आपकी भावनाओं को कांग्रेस पार्टी में हमेशा आदर किया जाएगा। सभी युवाओ ने पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और सभी युवाओं ने एक स्वर में 2024 के इस विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा से पार्टी का काम करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी जी को विजय दिलाने का संकल्प लिया । कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप में रवि करमाली, उमेश करमाली, पवन करमाली, क्रांति करमाली, रमेश करमाली, सुखराम करमाली, लालप्रसाद करमाली, छोटू करमाली सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए समन्वय समिति की हुई बैठक बैठक में सांसद मनीष जायसवाल,चंद्र प्रकाश चौधरी और सुनीता चौधरी हुई शामिल
रामगढ़l झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब गठबंधन दलों की बैठक शुरू हो गई हैl रामगढ़ में आज 25 अक्टूबर को पटेल चौक के निकट स्थित पटेल छात्रावास में भाजपा और आजसू नेताओं,कार्यकर्ताओं के बीच संबंध स्थापित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गयाl इस बैठक में भाजपा के प्रवासी सुभाष ओ कश्यप, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल,गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के अलावा भाजपा और आजसू के वरिष्ठ नेता मौजूद थेl गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है झारखंड में भाजपा के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनाना। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम करते हुए गर्व महसूस होता हैlउन्होंने पंचायत स्तर पर आजसू के कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव में लगने का निर्देश दिएl उन्होंने हेमन्त सरकार पर बदले के भाव के साथ काम करने का इल्ज़ाम लगाया. और बताया कि राज्य में भ्रष्टाचार और आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में हेमन्त सरकार नाकाम रही है. उन्होने कहा कि बरकागांव, मांडु और रामगढ़ विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।वहीं विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि जितने पर उनकी पहली प्राथमिकता रामगढ़ जिला को अव्वल जिला बनाना हैl सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए को क्यों जीतना जरूरी हैl आज देश जल रहा है। झारखंड जल रहा हैl उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर झारखंड सरकार के नाकामियों पर चोट करते हुए सबको चेताया और कहा की अगर इस और हम ध्यान नहीं देंगे तो हमारी अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. जात पात की करो विदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई। झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए इससे निजात के लिए झारखंड विधानसभा में होने वाले चुनाव में अपने मत से एनडीए की सरकार बनाना है. उन्होंने तुष्टीकरण पर भी चोट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है की हम अपने ताकत को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने सभी से सुनीता चौधरी को भारी मतों से जीतने का आह्वान कियाl छात्रावास के सभागार में संध्या 4 बजे भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने तथा संचालन महामंत्री विजय जायसवाल द्वारा किया गयाlबैठक में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी विशेष रूप से उपस्थित होकर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच जीत का मंत्र दिया। स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने पूर्व विधानसभा उपचुनाव में हमने सुनीता चौधरी को भारी मतों से जिताने का काम कियाl एक बार फिर हमलोग एनडीए के प्रत्याशी सुनीता चौधरी को पुनः भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। बैठक में विधान सभा प्रभारी अनिल टाइगर ने सभी मंडल अध्यक्ष से वृत लेते हुए कई जानकारी प्राप्त की। विधानसभा प्रवासी सुवास कश्यप ने भी संबोधित किया।
मौके पर चन्द्रशेखर चौधरी, इलारानी पाठक, जोगिन्दर सिंह जग्गी ,विनोद कुमार, रंजन फौजी, स्नेहलता चौधरी, बलराम महतो , दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति,दिलीप सिंह,अनमोल सिंह, शीतल सिंह,अखिलेश प्रसाद,रंजीत पांडेय,खुशीलाल महतो,राजीव आर पी, संतोष शर्मा ,प्रवीण कुमार सोनू, भीमसेन चौहान,धनंजय कुमार पुटुस, धीरज साहू, प्रो पिंकी कुमारी, प्रो आलोक सिंह, उमेश प्रसाद,आनंद बेदिया,सहदेव ठाकुर, महेश चौधरी, रमेश वर्मा, वसुध तिवारी, शिव कुमार महतो, संतोष कुमार साह, मनोज महतो, रिति श्रीवास्तव, विनोद मिश्र, आजसू के सरिता देवी, ललिता देवी, धनेश्वर महतो , पंकज बर्णवाल, नीरज मंडल, रिषिकेश सिंह, शिवांगी प्रिया, अनुपमा सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरि, बबलु साव, संजय साह, अशोक कुमार, गणेश प्रसाद, जितेन्द्र साहु, रवि हाजरा, कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.l