झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा कमेटी के गढ़वा इकाई की बैठक, किसी भी पार्टी को संगठन द्वारा समर्थन कि चर्चा का किया गया खंडन
गढ़वा :- झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा कमेटी जिला गढ़वा इकाई की बैठक कल्याणपुर स्थित गौराटीकर निर्माणाधीन भगवा भगवान विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में आज एक बैठक किया गया।इस बैठक के अध्यक्षता श्री आनंद विश्वकर्मा ने कीया ।
वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा के बैठक में यह कहां गया इस विधानसभा चुनाव में समाज के कुछ लोगों के द्वारा दशहरा मिलन समारोह के नाम पर बैठक की गई थी जिसमें किसी दल या पार्टी के समर्थन हेतु कही गई थी ।जो सरासर गलत है और निराधार है ।
वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा के द्वारा इस बात का खंडन किया जाता है किसी भी राजनीतिक पार्टी दल को समर्थन करने के लिए निर्णय नहीं लिया गया है। इस अफवाह से लोग बच्चे ।
वही झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा यह समाज झारखंड के 24 जिला सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करती है ना कि किसी राजनीतिक संगठन की कार्य करती है।लेकिन हमारे बीच कुछ लोगों के द्वारा भ्रामक रूप देकर अपना निजी लाभ लेना चाहते हैं जो समाज के हित में सही नहीं है।
वर्तमान विधानसभा के चुनाव को देखते हुए यह सामाजिक संगठन समाचार पत्रों के माध्यम से आप सबों को अवगत कराती है कि झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला इकाई गढ़वा का समाज कोई भी राजनीतिक गतिविधि से नहीं जुड़ा हुआ है यह समाज झारखंड के 24 जिला सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करती है।वही इस बैठक में उपस्थित झारखंड प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने उक्त बातो को बैठक में कहां ।
वही इस बैठक में जिले के कार्यकारणीय अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा जिला के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा पारसनाथ विश्वकर्मा उमेश विश्वकर्मा धर्मेंद्र विश्वकर्मा हीरानंद विश्वकर्मा राममिलन विश्वकर्मा,आदि विश्वकर्मा परिवार के लोग उपस्थित थे।
Oct 26 2024, 16:23