बिहार विस उपचुनाव : राजद और जनसुराज ने जारी की स्टार प्रचारकरों की सूची*

डेस्क : बिहार विधानसभा के चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना-अपना जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में राजद और जनसुराज की ओर से अपने-अपने स्टार प्रचारकरों की लिस्ठ जारी की गई है। वहीं राजद ने उप चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है। बीते गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,तेज प्रताप यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दूल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, सांसद मीसा भारती, संजय यादव, सुधाकर सिंह सहित कुल 40 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल है। वहीं जनसुराज ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पहला नाम पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती का है, जबकि प्रशांत किशोर का नाम सबसे नीचे रखा गया है। सूची में श्रीकृष्ण सिंह, देवेन्द्र प्रसाद यादव, सीताराम यादव, डॉ. एजाज अली, दुर्गा प्रसाद सिंह, मोनाजिर हसन, यदुवंश गिरी, बसंत चौधरी, प्रो. केसी सिन्हा, संतोष महतो, विनीता विजय, रामबली चन्द्रवंशी, आनंद मिश्रा, सकलदेव साहनी, वसीम अंसारी, अनुराधा यादव, छैला बिहारी का नाम है।
मौसम का हाल : बिहार में दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का प्रभाव, कई जिलों में भारी बारिश चल रही तेज हवाएं*

डेस्क : बिहार में चक्रवाती तूफान दाना का प्रभाव दिखने लगा। राज्य में कई जगहों पर तेज हवाओं का प्रवाह जारी है। बादलों की आवाजाही के बीच राज्य के 11 जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश पूर्णिया के रूपौली में 101 मिमी दर्ज की गई। कटिहार में 85 मिमी बारिश हुई है। बांका, जमुई, खगड़िया, नवादा, लखीसराय, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और बेगूसराय में कुछ जगहों पर मध्यम और आंशिक बारिश हुई है। वहीं शुक्रवार को भागलपुर, बांका और जमुई में एक-दो जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, कई जगहों पर आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं। बता दें चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने गुरुवार देर रात ओडिशा के तट पर दस्तक दी। इसके मद्देनजर ओडिशा और बंगाल आने-जाने वाली 500 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दोनों राज्यों में 16 घंटे के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। प्रभावित इलाकों से करीब चार लाख लोगों को निकाला गया है।
बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों की बनेगी ई-सेवा पुस्तिका, ACS ने सभी DEO को जारी किया आदेश

* डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सरकारी स्कूलों के छह लाख से अधिक शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई-सेवा पुस्तिका बनेगी। इस पुस्तिका में शिक्षकों और कर्मियों की व्यक्तिगत और सेवा से संबंधित जानकारियां रहेंगी। इनमें नियुक्ति, सेवा संपुष्टि, वेतन निर्धारण, प्रोन्नति, स्थानांतरण, विभागीय कार्रवाई, शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक योग्यता, पुरस्कार आदि शामिल रहेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को गुरुवार को पत्र जारी किया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा है कि सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों को ई-सेवा पुस्तिका का भाग बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा इनको ऑनलाइन देखा जा सके। बीपीएससी से नियुक्ति शिक्षक और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के द्वारा आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड किये गये सभी प्रमाणपत्र भी ई-सेवा पुस्तिका में रहेंगे। अन्य प्रमाणपत्र भी इसका भाग बनेंगे। शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति के आलोक में नये स्कूल में पदस्थापन के बाद शिक्षकों का बायोमिट्रिक आधार सत्यापन किया जाएगा। इन शिक्षकों का अंगूठे का निशान और फोटो, जो ऑनलाइन परीक्षा के दौरान लिया गया था, उसका भी सत्यापन होगा। यह कार्य सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से होगा। इसके बाद ई-सेवा पुस्तिका संधारण प्रारंभ होगा।
राजधानी पटना में दीपावली पर पटाखा फोड़ने पर लगी रोक, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

डेस्क : राजधानी पटना में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर रोक रहेगी। पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि दीपावली को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) के आदेश का पूरी तरह पालन होगा। पटाखे जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बिक्री और उपयोग किसी रूप से पटाखा का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पटना के सही अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं से इस आदेश का उल्लंधन ना हो। अगर कहीं उल्लंघन पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बिहार सरकार की ओर से पहले ही इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया है। इसमें प्रदूषण को देखते हुए पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सिर्फ हरित पटाखे यानी इको फ्रेंडली पटाखे का उपयोग मात्र 8 बजे से 10 बजे रात तक का आदेश जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

बिहार सरकार ने तमाम नागरिकों के लिए अति आवश्यक सूचना जारी की है, जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के जरिए रिट याचिका संख्या 728 /015 में 29 अक्टूबर 2021 के एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( N।G।T)प्रधान पीठ नई दिल्ली के मूल आवेदन संख्या 249/20 के पारित आदेश के 1 दिसंबर 2020 के आलोक में राज्य के चार नगर निगम क्षेत्र पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर जहां बीते वर्ष वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब रहा।

प्रदूषण युक्त, ध्वनि युक्त एवं हानिकारक पटाखे जलाने पर पूरी प्रतिबंध लगाने के निर्देश को लागू करने के लिए पटना जिलाधिकारी ने अब इसे लेकर बड़ा आदेशजारी किया है।

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूना

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या, लूट जैसी वारदात की खबरे आना आम बात हो गई है। जहां अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बिस्किट फैक्ट्री मोर का है। जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है।मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह का पुत्र 36 वर्षीय अमित सिंह के रूप में हुई है।

मृतक फुलवारी शरीफ के बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ का रहने वाला हैं। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ sdpo2 सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे घायल को एम्स अस्पताल ले गए वहीं एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस घटनास्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। वहीं घटना स्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल से कई खोखे और एक मैगजीन बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हत्या जमीनी विवाद में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े प्रॉपटी डीलर को मारी गोली

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से हत्या, लूट जैसी वारदात की खबरे आना आम बात हो गई है। जहां अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को बीच बाजार में गोली मार दी। इस गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित मुक्तिधाम बैरियर के पास की है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात के पीछे का मकसद क्या था। मौके पर पहुंचे आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

स्थानीय लोग दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को लेकर भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं।

शराबबंदी पर राजद और जदयू में तकरार : RJD ने JDU का किया नया नामकरण तो जदयू ने किया यह पलटवार

डेस्क : बिहार में शराबबंदी को लेकर जदयू और राजद एक दूसरे से भिड़ गए हैं। बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों और अवैध शराब की तस्करी को लेकर राजद ने JDU का बिल्कुल ही नया नामकरण किया है। फुलफॉर्म ।।।' JDU = जहां दारू अनलिमिटेड' ।

आरजेडी ने कहा है जेडीयू का असली नाम जनता दल यूनाइटेड नहीं है। नीतीश कुमार की पार्टी की जे का मतलब है जहां, डी का मतलब है दारू और यू का मतलब है अनलिमिटेड। यानि जेडीयू का असली नाम है जहां दारू अनलिमिटेड। जहरीली शराब से लगातार मौत को लेकर तीखा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि शराबबंदी नीतीश कुमार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। हर गली में शराब की दुकान खुलवाने वाले नीतीश अब महात्मा बनने का ढ़ोंग रच रहे हैं।

राजद ने कहा है कि बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है। पहले सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत हुई। अब मुजफ्फरपुर में भी जहारीली शराब से मौत हुई है। आरजेडी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन? इसका सीधा जवाब है- नीतीश कुमार और JDU।

वहीं जदयू ने इस नए नामकरण तीखी प्रतिक्रिया दी है। जवाब में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने 'राजद का मतलब बताया है।।।'राष्ट्रीय जहरीला दल' । लेकिन जेडीयू को जहां 'दारू अनलिमिटेड' क्यों न कहा जाए ? आखिर सत्ताधारी पार्टी जेडीयू को लेकर ऐसा क्यों कहा जा रहा है,।।।।इसका जवाब इस खबर में ही मिल जायेगा। शराब के अवैध धंधे में सत्ताधारी दल के नेता ही लगे हुए हैं। खगड़िया की यह खबर है। नीतीश कुमार की पार्टी के एक नेता (पदधारक) के परिसर से शराब बरामद हुई। थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जेडीयू नेता पर दर्ज मुकदमे को सत्य करार देते हुए पुलिसअधिकारी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया।पुलिस ने अपना काम कर लिया, लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी उसे पद पर बिठाये हुए है, यानि जेडीयू में पद पाने के लिए शराब माफिया होना जरूरी है।

29 अक्टूबर से 09 नवंबर तक बिहार मे सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, आदेश जारी

डेस्क : बिहार में एक तरफ जहां सरकार ने छठ पूजा में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ी दी है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। त्योहारों में विधि व्यवस्था को बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक, दिवाली, कालीपूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने को लेकर 29 अक्टूबर से 09 नवंबर तक सभी प्रकार की छुट्टी को रद्द किया गया है। किसी भी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी की छुट्टी उस परिस्थिति में मिलेगी जब कोई आपात स्थिति हो।

राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और अन्य पुलिस विंग को इसकी जानकारी दे दी है।

आईएएस अधिकारी संजीव हंस की बढ़ेगी परेशानी, ईडी को 7 दिन के रिमांड पर लेने की मिली इजाजत

* डेस्क : भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार किये जा चुके बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस की परेशानी बढ़ने वाली है। अब उनका सच से सामना होगा। ईडी की अर्जी पर पटना की कोर्ट ने संजीव हंस को सात दिनों के रिमांड पर देने की इजाजत दे दी है। ईडी ने संजीव हंस से पूछताछ की सारी तैयारी पूरी कर ली है पटना स्थित ईडी की विशेष अदालत ने 1997 बैंच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को सात दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट ने बेऊर जेल के अधीक्षक को आदेश दिया है कि संजीव हंस को आगे की पूछताछ के लिए दो दिनों के अंदर हैंडओवर कर दें। हालांकि ईडी ने संजीव हंस की 14 दिनों की रिमांड की गुहार अदालत से लगाई थी लेकिन अदालत ने 7 दिनों की रिमांड मंजूर की है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक संजीव हंस से पूछताछ की तैयारी कर ली गयी है। संजीव हंस को इस मामले से जुड़े कम से कम पांच लोगों के सामने बिठा कर पूछताछ की जायेगी। ईडी ने अपने केस में कहा है कि संजीव हंस ने उन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को हवाला के जरिये करीब ढ़ाई करोड़ रूपये भेजे थे। महिला ने ईडी के समक्ष ये स्वीकार किया है कि संजीव हंस का पैसा उसे मिला था। सूत्र बता रहे हैं कि ईडी की टीम ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जायेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल जिले को दिए बड़ी सौगात, 49 सौ करोड़ के विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

डेस्क : सीएम नीतीश कुमार ने आज सुपौल जिले को विकास की बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुपौल जिला अंतर्गत 22,497.73 लाख रुपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन तथा 26,919.17 लाख रुपये की लागत वाली 112 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड स्थित मलाढ़गांव के वार्ड नंबर-12 (महादलित टोला) का भ्रमण कर विकासात्मक योजनाओं का जायजा भी लिया। भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक पोखर में छठ घाट निर्माण, मिट्टी सह पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य एवं मलाढ़ पंचायत के 4 वार्डों में सोलर लाइट लगाने के कार्य से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक पोखर का मुआयना किया। मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक पोखर में मछली का जीरा (मत्स्य अंगुलिका) भी छोड़ा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोखर के एक तरफ जिस तरह से सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराया गया है, उसी प्रकार पोखर के तीनों तरफ भी सीढीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि लोगों को छठ व्रत, अनुष्ठान आदि के दौरान स्नान करने में सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत हमलोगों ने सभी सार्वजनिक कुआं, तालाब, पोखर आदि का जीर्णोद्धार कराया है। जल और हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है इसलिए लोगों को जल और हरियाली की महत्ता समझनी चाहिए। पोखर के समीप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित अन्य कई विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राथमिक विद्यालय मलाढ़ का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने बच्चों से पढ़ाई एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। शिक्षकों द्वारा कविता और खेल के माध्यम से छोटे बच्चों को दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोग ठीक ढंग से बच्चों का ज्ञानवर्द्धन कर रहे हैं। इस तरीके से छोटे बच्चे जल्दी और ज्यादा सीखेंगे, इससे उनकी समझ बढ़ेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस तरह के 105 विद्यालय जिला में संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र भी बनवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों तथा निर्मित होनेवाले भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके पश्चात् समेकित बाल विकास परियोजना का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर बच्चों से बात की। बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां नियमित रुप से पढ़ाई होती है और संचालित योजनाओं का लाभ भी हमें समय से मिलता है। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए स्वीकृत बैटरी चलित ट्राई साईकिल की चाबी मुख्यमंत्री ने लाभुकों को भेंट की।

मुख्यमंत्री ने मलाढ़ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित 'समाधान पुस्तिका' का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, मखाना भंडार गृह योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत अनुदान, अनुकंपा आधारित नियोजन पत्र, मुख्यमंत्री ग्राणीण आवास योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना आदि के तहत चयनित लाभुकों को सांकेतिक चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किया। अभियान बसेरा-2 के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री ने बंदोबस्ती का पर्चा वितरित किया। मुख्यमंत्री ने सरायगढ़ में 2990 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-327ए के नवनिर्मित टू लेन आर०ओ०बी० सह पहुंच पथ के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। सुपौल जिला अंतर्गत 3911.34 लाख रुपये की लागत से बैरिया मंच-मुंगरार पथ में नवनिर्मित पहुंच पथ सहित उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 1438.80 लाख रुपये की लागत से वीरपुर-बसमतिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 1302.20 लाख रुपये की लागत से एन०एच०-327ए परशरमा रोड से बी०एस०एस० कॉलेज होते हुए चयन सिंह पट्टी तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 2639.75 लाख रुपये की लागत से एन0एच0-327ई से मोहनियां पी०डब्लू०डी० पथ भाया मरीचा, जगतपुर एवं कटैया टोला पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कई पथों का उद्घाटन किया गया है। इन सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन में अब और अधिक सहूलियत होगी। सड़कें ठीक ढंग से मेंटेन रहे, इसका विशेष रुप से ख्याल रखें।

मुख्यमंत्री ने 6.82 करोड़ की लागत से सुपौल जिला में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन भपटियाही सहित कुल 2 पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 24.26 करोड़ की लागत से निर्मित 200 महिला सिपाही बैरक तथा 6 थाना भवनों के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन के पश्चात् नवनिर्मित थाना भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एव जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया।

इस मौके पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सासंद दिलेश्वर कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक रामविलास कामत, विधायक वीणा भारती, बिहार विधान परिषद् के पूर्व कार्यकारी सभापति हारुन रशीद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सहरसा के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिदेशक मनोज कुमार, जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।