कंस वध की कथा का सुंदर वर्णन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम दसेलिया स्थित श्री हनुमान धाम विष्णु नगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ की पूणार्हुति के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण उपासक कथावाचक द्वारिका सिंह यादव ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के द्वारा अपने भक्तों की पुकार पर दौड़कर आने और धर्म की स्थापना हेतु कंस वध की कथा का सुंदर वर्णन किया।

कार्यक्रम में यज्ञाचार्य के द्वारा यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुन्ना पाल प्रधान, ओमप्रकाश शुक्ल प्रधान, प्रेम चांद लोधी प्रधान, रोशन लाल मौर्या, सुरेश चौरसिया, अनूप सिंह, सुदेश गुप्ता जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, मनोज कुमार त्रिवेदी जिला सहसंयोजक, हरिवंश लोधी, मनीष कुमार, संजय, धर्मेंद्र लोधी, मनजीत सिंह, श्रवण लोधी, गया प्रसाद प्रधान सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित थे ।

पुलिस ने 21 राशि गोवंशीय पशुओं सहित तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंंन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निदेर्शानुसार जनपद मे गौतस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पर गठित टीम के द्वारा लतीफशाह मुहम्मदाबाद मार्ग पर निबिया ढलान के पास से 21 राशी गौवंश को बरामद करते हुए 03 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिली की कुछ शातिर गौतस्कर गोवंशों को लेकर वध हेतु बिहार ले जा रहे है।

थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा लतीफशाह मुहम्मदाबाद मार्ग पर निम्बिया ढलान के पास से 21 राशि गोवंशीय पशुओ को एक डीसीएम से बरामद करते हुए अभियुक्तगण 1. सोनु कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी गोलाधरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हालपता कुल्हड़िया मोड. थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झब्बु पुत्र स्व0 प्रेमकृष्ण सिंह निवासी धनेछाह थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार उम्र करीब 44 वर्ष 3. गोविन्द सिंह पुत्र स्व. सूर्यनारायण सिंह निवासी दरौली थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/2024 धारा 3/5अ/5इ/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व 325 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम के द्वारा 21 राशी गोवंशीय पश 17 राशि जिन्दा व 04 राशि मृत 03 मोबाइल व दो वाहन वढ86अळ4736 (ऊउट) व ऌफ51अव5657 स्कार्पियो(पासर) बरामद किया है।

गिरफ्तारी वाली टीम मे प्रमुख रुप से थानाध्यक्ष अतुल कुमार

उ0नि0 अभिनव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा थाना चकिया जनपद चन्दौली उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी कस्बा चकिया हे0का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौलीहे0का0 सुरज कुमार जनपद चन्दौलीहे0का0 जलभरत यादव हे0का0 दीपचन्द्र गिरी का0 चन्द्रशेखर यादव प्रमुख रुप से शामिल रहे।

विशेष शिविर में 65 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा योजना के तहत स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर पी एम श्री विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों एवं अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाले, छूटे हुए दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांगता परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

इस विशेष शिविर में 65 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया और जांच के उपरांत 30 बच्चों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए चयनित किया गया।इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला ने कहा कि, सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें और उनकी परवरिश और देख भाल अपने सामान्य बच्चों की ही तरह करें, उन्होंने कहा कि दिव्यांग बालक भी पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं क्योंकि सरकार द्वारा उनके लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं,जिसका लाभ प्राप्त कर के दिव्यांग बच्चे भी अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर विशेष शिक्षक राजीव कुमार, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे।

उम्मीद परियाेजना की अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की हुई बैठक

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विकास खंड सिधौली के सभागार में मंगलवार को अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया।

बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक खंड विकास अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि उम्मीद परियोजना से संबंधित बैठकों में सभी विभागों की सहमति हो, साथ ही वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाए। उन्होंनेक कहा कि विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर परिवार नियोजन सम्बन्धित बैठकों का आयोजन किया जाएगा और इन बैठकों में पुरूषों की भागीदारी और परिवार नियोजन पर उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया जाएगा।

सीडीपीओ हेमा शुक्ला ने का कह आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए आने वाली सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए उन्हें बास्केट ऑफ च्वॉइस के बारे में बताया जाए।

इस मौके पर पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया की पूर्णिमा चौधरी ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उम्मीद परियाेजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के नौ ब्लॉकों के सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।

*तालाब पर अवैध कब्जा की कोशिश, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित तालाब पर अवैध कब्जा करने की नियत से इंजन लगाकर पानी निकाले जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। बता दें कि, नगर बेहटी स्थित सब्जी मंडी के निकट तालाब पर कुछ लोगों द्वारा शनिवार को अवैध कब्जा करने की नियत से पानी निकाला जा रहा था, जिस पर लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए पानी निकाले जाने की सूचना उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को दी।

उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व राजस्व टीम को मौके पर जांच के लिए भेज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, संबंधित पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है व पानी निकासी बंद कराकर तालाब की यथास्थिति बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

*समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं, 81 शिकायतों में से 6 का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायतकर्ताओं ने अपने-अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष 75 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होना प्रस्तावित था परंतु जिला अधिकारी के न आने के चलते भारी संख्या में जमा फरियादी मायूस दिखे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, उप जिलाधिकारी न्यायिक बालकृष्ण, खंड विकास अधिकारी लहरपुर प्रीति तिवारी, अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता लघु सिंचाई नवीन कुमार , मंडी सचिव सुलेमान, वन दरोगा राजकुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*शिविर लगाकर जन्म से सोलह साल तक के बच्चों को लगाए गए टीके*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर जन्म से सोलह साल तक की आयु के बच्चों और किशोरों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए गए तथा ड्राप की खुराक भी दी गई। इस मौके पर ग्राम वासियों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।

ए एन एम जय देवी ने इस मौके पर मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वच्छता का ध्यान रखें, पौष्टिक आहार का सेवन करें और किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने समय समय पर बच्चों को लगने वाले टीकों के महत्व पर चर्चा की और कहा कि अपने बच्चे को समय से टीका लगवाना ही सब से बड़ी ममता है। शिविर में टीबी,काली खांसी, टेटनस रोका वायरस,खसरा, तथा पोलियो आदि से बचाव हेतु टीके लगाए गए। शिविर में वजन एवं लम्बाई का मापन भी किया गया। शिविर में 38 बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए गए। इस मौके पर सुपरवाइजर सुशील चन्द्र, आशा बहू प्रेमा देवी, शिक्षक उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा आदि मौजूद थे।

*सात साल से नहीं मिली सैलरी, बीएसएनएल टावर पर तैनात गार्ड व उसका परिवार भुखमरी की कगार पर*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- बीएसएनएल टावर पर मौजूद गार्ड को सात साल से नहीं मिली सैलरी परिवार भुखमरी की कगार पर गार्ड ने जिलाधिकारी को शिकीयती पत्र देकर सैलरी दिलाये जाने की मांग की है तथा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री आवास पर परिवार समेत आत्मदाह किए जाने की बात कही है।

सकरन थाना क्षेत्र के सलौली मजरा मडोर गांव निवासी पैकरमा यादव सकरन में लगे भारत संचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज मोबाइल टावर पर वर्ष 2009 से गार्ड के रूप मे कार्य कर रहा है। पैकरमा यादव का आरोप है कि सितम्बर 2018 से विभाग द्वारा उन्हे सैलरी नहीं दी गई है। सात साल से विभाग द्वारा सैलरी न दिए जाने के कारण पैकरमा यादव का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है।

पैकरमा यादव का कहना है कि विभाग द्वारा पैसा न मिलने के कारण बच्चों की पढाई नहीं हो पा रही है। विभाग द्वारा पैसा न दिए जाने के सम्बंध में पैकरमा ने केन्द्रीय श्रमआयुक्त लखनऊ के यहां वाद दायर किया था। जिसमें श्रम आयुक्त द्वारा 13 सितम्बर तक बकाया भुगतान किए जाने का आदेश विभाग को दिया था। श्रम आयुक्त के आदेश के बाद भी विभाग द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया गया।

पैकरमा यादव का आरोप है कि विभागीय एसडीओ शैलेन्द्र कुमार गौतम बकाया भुगतान मांगने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक्सचेंज से भगाए जाने की धमकी देते है। पैकरमा यादव ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बकाया भुगतान कराए जाने की मांग की है एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा है कि अगर दीपावली से पूर्व उनका बाकी भुगतान नही किया गया तो वह दीपावली के बाद परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करेंगे। मामले को लेकर जब एसडीओ बिसवां से बात की गई तो उन्होने बताया कि हमें मामले की जानकारी नहीं है।

किशोरियों और महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। किशोरियों और महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक संगोष्ठी और रैली का आयोजन ए आर पी सुरेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

ए आर पी सुरेश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ,महिला सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए सरकार के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

के आर पी अनवर अली ने बच्चों के साथ होने वाले अपराध से संबंधित कानून की जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी। ए एन एम जय देवी ने गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने पिंक बाक्स के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, विधालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष लल्ली देवी, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा अभिभावक सुनीता, मीरा देवी, आशा बहू प्रेमा देवी, भोली, अनीता , प्रियांशी , संगीता , शांति देवी,मैना देवी आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रैली निकालकर गांव का भ्रमण कर लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूक किया।

श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आलोक लोक सेवा संस्थान के सहयोग से नगर के श्री राम लीला मेला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन।

बृहस्पतिवार श्री रामलीला मैदान पर प्रादेशिक कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकुंदे लाल त्रिवेदी के द्वारा माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर कवि सम्मेलन में दूर दराज से आए कवियों ने समसामयिक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कवियों की रचनाएं सुनकर सारी रात तालियों कि गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंजता रहा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लोक गीतकार कुँवर आलोक सीतापुरी ने की, एवं कार्यक्रम का संचालन मैगलगंज खीरी से पधारे कवि अतुल मधुकर ने किया।

सीतापुर से आये ओज,हास्य के कवि अर्पित मिश्र तेजस ने कहा, वीर जवानों की कुर्बानी हमने है बलिदान लिखा, जब जब कलम उठाई हमने पहले हिंदुस्तान लिखा। इस मौके पर पूनम देवी राज ने उपस्थित लोगों में जोश भरते हुए कहा कि, कलम जो हाथ में पकड़ी तो गौरव गान लिख दूंगी, उतारू भारती की आरती सम्मान लिख दूंगी, उठा दे गर नजर दुश्मन हमारी मातृभूमि पर, तो सीना चीर कर दुश्मन का हिंदुस्तान लिख दूंगी।

इस मौके पर भक्ति रस के कवि अतुल मधुकर ने प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम की कृपा से परिवेश बचा है, राम हैं तो यह पूरा देश बचा है। कवि सम्मेलन में लोगों को गुदगुदाते हुए श्रंगार व हास्य रस के रामकिशोर श्रीवास्तव ने पत्नी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, है पत्नी देवी मेरा नमन करो स्वीकार, तेरे चरणों की धूल को लूं मस्तक पर धार।

इस मौके पर लखीमपुर से आए विशेष शर्मा व मयंक मोहन दीक्षित,कानपुर के पंकज मिश्रा, अंबिका अबुज, शिवांशसिंह सुंदरम, बैकुंठ सागर, अरुण शर्मा बेधड़क, बिंदु प्रभा आदि कवियों ने सारी रात ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।