केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ बहू दीपा मांझी ने किया नामांकन: महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और एनडीए प्रत्याशी ने भी किया नामांकन

मांझी ने अपनी बहू को खूब तारीफ करते आए नजर


गया। बिहार के गया में बेलागंज और इमानगंज विधानसभा के उपचुनाव का नामांकन चल रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके बहू दीपा मांझी नामांकन कराने के बाद इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गयी है। वही बेलागंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी और महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशी क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।  

बहू की नामांकन कराने के बाद बाहर निकलते ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में अपनी बहू दीपा मांझी को खूब तारीफ करते हुए नजर आए। मांझी ने कहा कि मेरी बहू दीपा मांझी बहू ही नहीं है बल्कि जिला परिषद के कर्मठ, सुयोग्य सदस्यता भी रह चुकी है। राजनीतिक में भी दीपा मांझी सक्रिय रही है। जिला परिषद की चुनाव में भी दो वोट से हारने वाली महिला है और उसके अलावे सामाजिक कार्यों में भी बचपन से लीन रही है।

पहले कार्यकर्ता के रूप में दीपा मांझी है...बहू तो बाद में है। उसी का नॉमिनेशन कराने के लिए हम साथ में आए हैं। राजद प्रत्याशी से टक्कर होने पर मांझी ने कहा कि वहां कोई टक्कर नहीं है। इमामगंज में 2015 से पहले रोज बम-गोलियां और बारूद चलती थी। वहां के लोग रात में सोते नहीं थे। जब से हम वहां का विधायक बने हैं वहां आज शांति का माहौल है। अब वहां के लोग कहते हैं कि अब हम लोग चैन का नींद सोते हैं। विकास कार्यों में भी अनेकों काम किया गया है। अब जो भी काम में छूट गये है वह हमारी बहू आने के बाद पूरा करेगी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मगध प्रमंडल आयुक्त ने बाराचट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण: सभी पंजी को अप टू डेट करा लेने का निर्देश

गया। आयुक्त मगध प्रमंडल प्रेम सिंह मीणा द्वारा आज बाराचट्टी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए है। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के उपस्थिति पंजी जांच की गई। साथ ही विभिन्न प्रकार की पंजी का अवलोकन किया गया।

उन्होंने बीडीओ को निदेश दिया कि सभी पंजी को अप टू डेट करना सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा निष्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय अवधि में प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करे ताकि आवेदकों को समस्या न हो। 

अंचल कार्यालय में भूमि विवाद, दाखिल खारिज, परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं। सरकारी जमीन का दाखिल खारिज ना हो जांच परताल कर कारवाई करे, कर्मचारियों के स्तर पर लम्बे समय तक आवेदन लंबित ना रहे। समय से उसका निस्पादन हों।उन्होंने सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एडीएम राजस्व सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

फरियादी आयुक्त को अपनी समस्या सुनाने के लिए देर शाम तक गेट पर आवेदन लेकर खड़े रहे, साहब दफ्तर से निकलते ही वाहन पर बैठ कर चले गए

गया/बाराचट्टी। सरकार के सरकारी अधिकारी या कर्मी लोगो के समस्या सुनने के लिए बहाल होते हैं ताकि समस्या को कम किया जा सके और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच सके लेकिन जब अधिकारी जनता को नजर अंदाज कर दे और समस्या को न सुने तो फिर सरकार के सरकारी सिस्टम और सरकारी तंत्र पर नाराजगी जाहिर होना स्वाभाविक है।

दरअसल बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त और एडीएम गया प्रखंड मुख्यालय में किसी काम को लेकर बाराचट्टी आए थे, जहां उन्होंने अंचल अधिकारी के कार्यों का समीक्षा किया। साथ ही बीडीओ के कार्य को भी देखा। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर घंटो समय तक मुख्यालय के कार्यलय में खड़ी रही, लेकिन जैसे ही आयुक्त प्रेम सिंह मीना प्रखंड के कार्यालय से निकले और सीधे गाड़ी में बैठ गए इस दौरान महिलाएं अपनी समस्या के लिए आवेदन देने के लिए कोशिश भी की लेकिन उनकी एक नही सुनी गई। जिसके बाद एडीएम गया भी बाहर निकले और गाड़ी में बैठ गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया और कहा इनके समस्या को देख ले।

इधर, प्रखंड अंतर्गत महुगायीन निवाशी बुर्जुग पार्वती देवी भी अपने जमीन के कागजात को लेकर बाहर खड़ी थी। जब उनसे संवाददाता ने पूछा किसलिए खड़ा है सर मिले या नही इसपर बोली की नही बाबू इतना दूर से हलियो, लेकिन बड़का साहब नही मिले, इहा के साहब से मिलके आवेदन देलियो अब का होतो नै पता। इधर सोभ के रिंकू देवी सहित दर्जनों महिलाओ के साथ कई लोग किसी काम को लेकर आवेदन देने आए थे लेकिन साहब नही मिले। इस दौरान कुछ लोगो के जमीन से जुड़े कागजात को अंचलाधिकारी ने देखा और संबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बेलागंज में कार्यकर्ताओं को किए संबोधित: बोले- लालू जी बेटा में इतना खर्च किए, लेकिन 9वां फेल रह गया

गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे. 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'क्या कीजिएगा लालू जी...बेचारे बाल बच्चा के लिए कमाते हैं. काहे कि बाल-बच्चा के लिए न चारा गायब कर दिए. बेटा में इतना खर्च किए, लेकिन बेटा 9वां फेल रह गया. मैट्रिक भी पास नहीं है और बिहार का नेता बनेगा. सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भी मजबूत और बिहार भी मजबूत है.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज किसी विपक्ष के पास हिम्मत नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर उंगली उठा दे. यहां बैठे सभी कार्यकर्ता विधायक और नेता से कम नहीं है. जब आप लोग लग जाएंगे तो कौन है भाई... यह सुरेंद्र यादव क्या है? कुछ नहीं है. किसी की ताकत है कि हमारे कार्यकर्ता पर नजर उठा भी ले. नजर उतार लिया जाएगा. किसी की हिम्मत नहीं है. बिहार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का राज्य है. किसी को ताकत नहीं है कि आज गया और बेलागंज में किसी पर नजर उठा ले.

वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग किसी गांव में चार पहिया वाहन से नहीं घुसिएगा. अगर चार पहिया होगा तो भी गांव के बाहर ड्राइवर पर छोड़कर जाएंगे. अगर गांव में चार पहिया वाहन से उतरिएगा तभी घर घर तक पहुंच पाइएगा. हमें वोट मतदाता देंगे इसलिए चार पहिया को गांव में लेकर जाएंगे तो कैसे मिलेंगे? दूसरी बात कोई भी नेता अहंकार का चोला गांव में उतार कर जाइएगा. गरीब के घर में जाकर कुर्सी पर नहीं बैठिएगा, जमीन पर दर्री पर बैठिएगा. 

आगे उन्होंने कहा कि गरीब को हिंदी, इंग्लिश नहीं चाहिए गरीब को गरीब की ही भाषा और उसका स्वभाव और गरीब का ही विचार चाहिए. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ने कहा था कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों को जिस दिन जन समाज मिल जाएगा उसी दिन जीने का हक मिल जाएगा और उसी दिन समाज विकसित करेगा. हम पटना में रहते हैं प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा नहीं होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में सीधे जाइए. प्रदेश अध्यक्ष के घर में दरवाजा रहेगा तो कार्यकर्ता पटना जाकर कैसे मिलेंगे. सभी कार्यकर्ता एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नहीं करेंगे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दिन रात मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी बोली बाय-बाय! गया एसएसपी से पति ने लगाई गुहार

गया। बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. मजदूरी और मेहनत कर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाया, लेकिन अब बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.

यह पूरा मामला गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के ग्राम भुजौल से जुड़ा हुआ है, जहां के निवासी मिथिलेश कुमार, पिता जुगेश प्रजापति की शादी वर्ष 2017 में प्रीति कुमार नाम की युवती के साथ हुई थी, जो झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. शादी के बाद एक बच्चा हुआ, जो कि 6 साल के करीब उम्र का है. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बीच 2021 में उसकी पत्नी बोधगया बीएमपी में नौकरी लगने के बाद उससे दूर होने लगी और अब उसका न फोन उठाती है और ना मिलना चाहती है। इस संबंध में पति मिथिलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह उससे मिलना भी नहीं चाहती. एसएसपी को लिखा है, कि उसकी पत्नी से मिला दिया जाए. इसकी पत्नी फिलहाल में बीएमपी बोधगया में पोस्टेड है. बताया कि उसने काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई.

शादी के बाद काफी कुछ किया लेकिन अब नौकरी लगने के बाद वह इस तरह का काम कर रही है और मेरे पास नहीं आ रही है. वही लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में काम कर रही है. पीड़ित मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी से मिला देने की गुहार लगाइ है। 

वही, इस संबंध में बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं। एटीएम कार्ड को हमसे छीनकर पैसे की निकासी कर लेता था। दहेज के लिए भी हमे टॉर्चर किया जाता रहा। हमने विभाग में इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुंकी हूं। अब हम इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा एक आरोपी को डेल्हा थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार: कुजापी का रहने वाला है युवक

गया। बिहार के गया में घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा एक आरोपी को डेल्हा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के ग्राम कुजापी का रहने वाला राजा कुमार, पिता राजेंद्र दास है।

गिरफ्तार आरोपी राजा कुमार पर घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाकर डेल्हा थाना में वादी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, इसके बाद डेल्हा थाना में कांड संख्या 264/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को शाम 7:00 बजे प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डेल्हा थाना में वादी के द्वारा सूचना दी गई थी कि घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर भाग गया है। इसके बाद डेल्हा थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चोरी की गई मोबाइल के साथ एक युवक राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया में एसएसपी का लगा जनता दरबार: 30 आम जनों की सुनी गई समस्या, जांच का दिए गए निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 2 बजे एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी, दो ट्रकटर के अलावे एक शख्स को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज संध्या वक्त बालू के अवैध खनन में संलिप्त एक अदद जेसीबी, दो अदद ट्रकटर के अलावा एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

जप्ती एवं गिरफ्तारी स्थानीय शहर के कोल्ड स्टोरेज के समीप मोरहर नदी से की गई है। शेरघाटी थाना की पुलिस समाचार सम्प्रेषण तक मामले की तफ्तीश एवं मुकदमा दर्ज करने की कवायद में जुटी बताई जा रही है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे एक गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, शेरघाटी एएसपी ने की खुलासा

गया/शेरघाटी। अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है।

प्रेस वार्ता को संबोधित कर एएसपी शेरघाटी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आज आमस थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं जवान की मदद से इलाके के गांव कलवन टोला आजाद बिगहा पहुंचने पर पुलिस को देख कुछ शख्स भागने की कोशिश करने लगे।

उक्त दरमियान सशस्त्र बल के द्वारा तीन लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम क्रमशः आमिर खान, पुत्र मरहुम अनवर खान सिहुली, रंजित कुमार, पुत्र स्व0 सरदार यादव कलवन, एवं विशाल सिंह, पुत्र स्व0 विनोद सिंह, साकिल गुनेरी थाना गुरूआ उजागर की है।

जिनके पास से देसी पिस्टल 1, कारतुस 11, मैगनिज 01, मोबाईल 04 के अलावा एक अदद दुपहिया वाहन बरामद हुए है। पूछे जाने पर अपराधियों ने बताया जब्त वाहन तुफानगंज निवासी की है जो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए सभी अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। शेष की तलाश का लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने किया नामांकन

गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा है। मंगलवार की दोपहर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। बेलागंज में विकास हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बेलागंज और इमामगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए यह पहला नामांकन है। इन दोनों स्थानों के लिए दो दर्जन से अधिक एनआर काटे गए हैं। लेकिन नामांकन सिर्फ एक हो पाया है।

एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार के 24 अक्टूबर को नामांकन करने की संभावना है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। गया जिले के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को चुनाव कराने वाले कर्मियों की पहली ट्रेनिंग दी गई। इमामगंज में 344 और बेलागंज में 304 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। बूथों पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।