रामगढ़ विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी का रामगढ़ में हुआ जोरदार स्वागत
रामगढ : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर रामगढ़ विधानसभा में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी का दिल्ली से रामगढ़ आने के क्रम में रामगढ़ के जगह-जगह वह उनका भव्य स्वागत हुआ। रामगढ़ के पटेल चौक ब्लॉक चौक सुभाष चौक थाना चौक चट्टी बाजार चितरपुर गोला कई जगह जगह पर रामगढ़ विधानसभा से ममता देवी का प्रत्याशी बनाने को लेकर उनका भव्य स्वागत ए ढोल नगाडो एवं पटाखा फोड़कर खुशियां मनाएं । इसको लेकर ममता देवी ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने शीर्ष नेताओ का धन्यवाद देना चाहती है जो उन्होंने मुझे रामगढ़ का पुनः प्रत्याशी बनाया एवं अपनी जनता एवं अपने रामगढ विधानसभा के सभी बहनों भाइयों का धन्यवाद देना चाहती हूं तथा साथ में यह भी कहना चाहती हूं कि मैं उनके भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरुंगी। इस मौके पर रामगढ़ के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बजरंग महतो , सी पी संतान , खगेंद्र साहू , मुकेश यादव , संजय साव बन्नी गांधी , पंकज तिवारी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया
रामगढ : विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत काकेबार एवं गोसाईटोला में विभिन्न जगहो पर निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 100 किलो, देशी महुआ शराब कुल 32 लीटर एवं भदानीनगर ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-चोरधारा मांझी टोला में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 90 कि०ग्रा० बरामद किया गया। अवैध रूप से देशी शराब निर्माण में संचालित विभिन्न भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध जावा महुआ करीब 190 कि०ग्रा० जो संग्रहरण के दौरान विनष्ट हो गया, जिसका अनुमानित मूल्य कुल 13,300/- रूपया तथा बरामद 32 लीटर अवैध देशी शराब का अनुमानित मूल्य 3840/- रूपया है। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना एवं भदानीनगर ओ०पी० अंतर्गत सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा नशे के अवैध करोबारियों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
बडकागांव विधानसभा चुनाव में हुआ गैंगस्टर की एंट्री
रामगढ : झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव में रामगढ़ के बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र में गैंगस्टर अमन साहू के नाम से बुधवार को नामांकन पत्र बड़कागांव विधानसभा के लिए खरीदा गया। जानकारी के अनुसार अमन साहु की माता किरण देवी ने एवं जीजा ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ से अमन कुमार पिता निरंजन प्रसाद साहू के नाम से नामांकन फार्म खरीदा । इसको लेकर बड़कागांव विधानसभा में काफी चर्चा चल रही है। इसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय है कि विधानसभा चुनाव में गैंगस्टर की एंट्री से चुनाव किस ओर जाएगी । चुनाव में प्रत्याशी सभी किस प्रकार से चुनाव प्रचार करेंगे एवं जिला प्रशासन किस प्रकार चुनाव कराएगी। आपको बता दे की बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस ने अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया वहीं भाजपा ने रोशन लाल चौधरी को प्रत्याशी बनाया है अब देखना यह है कि गैंगस्टर अमन साहू की एंट्री से यह चुनाव किस ओर जाती है। और क्या न्यायालय अमन साहू को चुनाव लड़ने का परमिशन देती है
कुजू ओ पी क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने जमकर किया लूटपाट
रामगढ : कुजु ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओरला में हथियार से लैश नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार को दोपहर 2 बजे राशन दुकानदार के घर में घुसकर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी लूट ली और फरार हो गए। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर परिजनों की पिटाई भी कर दी। इस दौरान घर की एक महिला और उसका विकलांग पुत्र घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार एक घंटे तक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम , पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है मांडू इंस्पेक्टर और कुजु के थाना प्रभारी भी पहुंचे हुए हैं।
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने चौथी सूची जारी की तथा रामगढ़ विधानसभा से पार्टी ने पनेश्वर महतो को प्रत्याशी बनाया गया है
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी की चौथी सूची जारी कर दी हैं। पार्टी ने अभी तक 53 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए । टाइगर जयराम महतो ने चतरा से उमेश भारती, सिमरिया से जितेंद्र कुमार राम, बहरागोड़ा से दिनेश कुमार महतो, बड़कागांव से बालेश्वर मेहता, चक्रधरपुर से बसंती पूर्ति, तोरपा से लक्ष्मण पाहन, सिसाइ से सुशील टोपनो, इचागढ़ से तरुण कुमार महतो, बिशुनपुर से यशोदा देवी, पांकी से ओंमकार नाथ जायसवाल, लातेहार से संतोष कुमार पासवान, मनिका से बलवंत सिंह चेरो, हटिया से अयूब अली, कोलेबिरा से अजय एक्का ,जुगलसलाई से विनोद स्वंसी, नाला से रघुवीर यादव, जामताड़ा से तरुण गुप्ता, जमशेदपुर वेस्ट से प्यारेलाल साहू, रामगढ़ से पानेश्वर महतो, मनोहरपुर से दिलबर खाखा, जगन्नाथपुर से लक्ष्मीनाथ गगराई, विश्रामपुर से विवेक तिवारी, मधुपुर से सद्दाम अंसारी, बोरियों से उमेश मदैया, गढ़वा से सोनू कुमार यादव को जेएलकेएम का प्रत्याशी घोषित किया है। इस अवसर पर टाइगर जयराम महतो ने कहा पार्टी झारखंड मे अपने बलबूते लड़ेगी। किसी से गठबंधन नहीं होगा। 70 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अब तक 53 प्रत्याशियों की घोषणा हुई है। हमारी पार्टी चाहती है कि झारखंडी हित की बात करने वाले नेता ही मिलकर चुनाव लड़े तो बेहतर है ,क्योंकि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि स्थानीय में मुद्दों पर लड़ेंगे। झारखंड में खतियान आधारित नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उधोग नीति की मांग पार्टी करती आ रही है। इस मुद्दे को वह जनता के बीच में ले जाएंगे। सभी जनता से अपील है कि अपने हक अधिकार, बाल बच्चों के भविष्य के लिए टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करें। पनेश्वर् महतो को, रामगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर केन्द्रीय पदाधिकारी,रामगढ़ जिला कोर कमेटी सदस्य , प्रखंड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत कोर कमेटी सदस्य ,सक्रिय सदस्य एवं जेएलकेएम रामगढ़ परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी कार्यकर्ताओ मे हर्ष का मौहल है।
कुंटू बाबू ने खरीदा नामांकन पत्र,लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
रामगढ:  विधानसभा चुनाव लडने का मन बनाकर मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा में भाजपा के पूर्व प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ पहुंच कर अपना नामांकन पत्र खरीदा।उपस्थित पत्रकारों से मुलाकात कर उन्होंने बताया की मैं रामगढ़ की जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान रखते हुए रामगढ़ विधानसभा चुनाव लडने का मन बनाया हूं और अपना नामांकन सत्ताइस अक्तूबर को दाखिल करने वाले है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की गठबंधन में नेता और कार्यकर्ताओं का भले गठबंधन हो जाता है पर वोटरों का गठबंधन नहीं होता और वोट ट्रांसफर नहीं हो पाता ये हमने पिछले लोकसभा चुनाव में भी देखा है। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ी तो मैं मोदी और योगी का खड़ाऊ रख कर जनता के बीच जाऊंगा और उनसे वोट देंने की अपील करूंगा। उन्होंने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू ने लिया नामांकन पत्र लड़ेंगे रामगढ़ विधानसभा चुनाव।
रामगढ : रामगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू ने मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र लिया। अमित साहू वर्तमान में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के डीएमसी मेंबर भी है। और साथ ही साथ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इसके अलावा अमित साहू अभी वर्तमान परिवेश में युवा वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। और युवा ओबीसी महासभा के भी केंद्रीय अध्यक्ष हैं। और तेली युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। श्री साहू कोरोना काल के समय रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष रहते हुए। कई उल्लेखनीय कार्य किये। रामगढ़ के कई सामाजिक संगठनों ने अमित साहू को करोना कर्मवीर उपाधि से सम्मानित किया। श्री साहू लगभग सत्रह वर्षों से रामगढ़ में सामाजिक कार्य करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि रामगढ़ की देवतुल्य जनता अगर उनको अपना प्यार और समर्थन देती है तो रामगढ़ विधानसभा सेमत रामगढ़ शहर में विकास की एक लंबी लकीर खींचेंगे। शामगढ़ विधानसभा के निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र खरीदने पर रामगढ़ के कई समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों ने अमित साहू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने रामगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदा।
रामगढ : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने रामगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदा और कहा कि जेएलकेएम के केंद्रीय संयोजक जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्यासी न बना कर डमी प्रत्याशी को अपनी मनसा दिखा दिया है। जल जंगल जमीन के मुद्दे बेरोजगारी भ्रष्टाचार शिक्षा आदि को लेकर जनता के बीच जाएंगे। मौके पर उपस्थित विजय दुबे ,आकाश तिवारी ,आरिफ रजा ,रोलेक्स कुमार ,रोशन तिवारी, राजा सिंह ,आयुष कुमार, अंकित पटेल, रूपेश कुमार, रोहित सिंह ,रितेश कुमार ,परवीन कुमार ,राजुल अंसारी, बिनोद कुशवाहा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना एवं ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया।
रामगढ :विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिरका नदी किनारे झाड़ियों में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 80 कि०ग्रा०, बरकाकाना ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत सी०आई०सी० बस्ती स्थित खेत के झाड़ियों में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 109 कि०ग्रा०, माण्डु (वे०बो०) ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बडगॉव नाला के आस-पास निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 80 कि०ग्रा० एवं अवैध महुआ शराब करीब 15 लीटर बरामद किया गया। अवैध जावा महुआ शराब संग्रहण के दौरान कुल 269 कि०ग्रा० विनष्ट हो गया जिसका अनुमानित मूल्य कुल 18,900/- रूपया तथा 15 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1050/- रूपया है। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना, बरकाकाना / माण्डु (वे०बो०) ओ०पी० अंतर्गत सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबा प्रसाद को बनाया गया महागठबंधन प्रत्याशी, क्षेत्र लौटने पर मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन
रामगढ : महागठबंधन की ओर से बड़कागाँव विधानसभा सीट से फिर एक बार अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र लौटी अंबा प्रसाद को नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जो उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाता है।चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, अंबा प्रसाद ने बंजारी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकास कार्यों पर चर्चा की। घुटवा, घुटवा गेट नंबर दो , बरकाकाना, मतकमा चौक, बोतल मोड, सौंदा डी , सौंदा बस्ती, भुरकुंडा बाजार और चैनगडा जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की।अपने भाषणों में अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे बड़कागाँव के लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें।अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर से आपके बीच में काम करने का अवसर मिला है। मैं वादा करती हूँ कि यदि आप मुझे फिर से सेवा का मौका देते हैं, तो बड़कागाँव को और भी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूँगी।" चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अंबा प्रसाद को मिले इस भारी समर्थन से यह स्पष्ट है कि बड़कागाँव की जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास है और वे एक बार फिर अंबा प्रसाद को अपना विधायक चुनने की तैयारी में हैं।