प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू ने लिया नामांकन पत्र लड़ेंगे रामगढ़ विधानसभा चुनाव।
रामगढ : रामगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू ने मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र लिया। अमित साहू वर्तमान में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के डीएमसी मेंबर भी है। और साथ ही साथ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इसके अलावा अमित साहू अभी वर्तमान परिवेश में युवा वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। और युवा ओबीसी महासभा के भी केंद्रीय अध्यक्ष हैं। और तेली युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। श्री साहू कोरोना काल के समय रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष रहते हुए। कई उल्लेखनीय कार्य किये। रामगढ़ के कई सामाजिक संगठनों ने अमित साहू को करोना कर्मवीर उपाधि से सम्मानित किया। श्री साहू लगभग सत्रह वर्षों से रामगढ़ में सामाजिक कार्य करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि रामगढ़ की देवतुल्य जनता अगर उनको अपना प्यार और समर्थन देती है तो रामगढ़ विधानसभा सेमत रामगढ़ शहर में विकास की एक लंबी लकीर खींचेंगे। शामगढ़ विधानसभा के निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र खरीदने पर रामगढ़ के कई समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों ने अमित साहू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने रामगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदा।
रामगढ : किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने रामगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीदा और कहा कि जेएलकेएम के केंद्रीय संयोजक जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्यासी न बना कर डमी प्रत्याशी को अपनी मनसा दिखा दिया है। जल जंगल जमीन के मुद्दे बेरोजगारी भ्रष्टाचार शिक्षा आदि को लेकर जनता के बीच जाएंगे। मौके पर उपस्थित विजय दुबे ,आकाश तिवारी ,आरिफ रजा ,रोलेक्स कुमार ,रोशन तिवारी, राजा सिंह ,आयुष कुमार, अंकित पटेल, रूपेश कुमार, रोहित सिंह ,रितेश कुमार ,परवीन कुमार ,राजुल अंसारी, बिनोद कुशवाहा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना एवं ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया।
रामगढ :विधान सभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु अजय कुमार (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के आदेश पर रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी थाना/ओ०पी० में अवैध शराब के विरूद्ध सघन अभियान संचालित किया गया। संचालित सघन अभियान के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिरका नदी किनारे झाड़ियों में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 80 कि०ग्रा०, बरकाकाना ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत सी०आई०सी० बस्ती स्थित खेत के झाड़ियों में निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 109 कि०ग्रा०, माण्डु (वे०बो०) ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-बडगॉव नाला के आस-पास निर्मित अवैध जावा महुआ करीब 80 कि०ग्रा० एवं अवैध महुआ शराब करीब 15 लीटर बरामद किया गया। अवैध जावा महुआ शराब संग्रहण के दौरान कुल 269 कि०ग्रा० विनष्ट हो गया जिसका अनुमानित मूल्य कुल 18,900/- रूपया तथा 15 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1050/- रूपया है। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना, बरकाकाना / माण्डु (वे०बो०) ओ०पी० अंतर्गत सन्हा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबा प्रसाद को बनाया गया महागठबंधन प्रत्याशी, क्षेत्र लौटने पर मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन
रामगढ : महागठबंधन की ओर से बड़कागाँव विधानसभा सीट से फिर एक बार अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र लौटी अंबा प्रसाद को नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जो उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाता है।चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, अंबा प्रसाद ने बंजारी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकास कार्यों पर चर्चा की। घुटवा, घुटवा गेट नंबर दो , बरकाकाना, मतकमा चौक, बोतल मोड, सौंदा डी , सौंदा बस्ती, भुरकुंडा बाजार और चैनगडा जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की।अपने भाषणों में अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे बड़कागाँव के लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें।अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर से आपके बीच में काम करने का अवसर मिला है। मैं वादा करती हूँ कि यदि आप मुझे फिर से सेवा का मौका देते हैं, तो बड़कागाँव को और भी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूँगी।" चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अंबा प्रसाद को मिले इस भारी समर्थन से यह स्पष्ट है कि बड़कागाँव की जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास है और वे एक बार फिर अंबा प्रसाद को अपना विधायक चुनने की तैयारी में हैं।
रामगढ़ पुलिस ने बनखेता टोल गेट चेक नाका से 45 लाख रुपये का चांदी का ज्वेलरी जप्त किया।

रामगढ : रामगढ के बनखेता टोल गेट चेकनाका में जांच के दौरान एसएसटी एवम एफएसटी टीम को टाटा पंच गाड़ी में लगभग 45 लाख रुपये के चांदी की सामग्री 11 कार्टून में बंद पाया गया। ऐसा गाड़ी के मालिक द्वारा बताया गया है।। फिलहाल सामग्री को रामगढ़ थाना में सुरक्षित रखवाया गया है एवम उक्त सामग्री के जांच हेतु आयकर विभाग एवम जीएसटी विभाग को सूचित किया गया है।। उनके द्वारा जांच की करवाई की जा रही है।
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अंतरराज्यीय चेक नाका बरलंगा का किया गया औचक निरीक्षण।
रामगढ़:आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से बनाए गए अंतरराज्यीय चेक नाका बरलंगा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व जिला बल के जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं मौके पर सीएपीएफ के जवानों के लिए रुकने हेतु बेस कैम्प का भी निरीक्षण किया गया । औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता, डीएसपी HQ, डीएसपी (prob) सार्जेंट मेजर, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बनाए गए अंतराज्यीय चेक में जांच के दौरान पकड़ा गया 96 पीस केन बीयर।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व प्रदर्शित के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अंतराज्यीय चेक पोस्ट का निर्माण कर आने जाने वाले वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में सोमवार को अन्तराजीय चेक पोस्ट डाकागढ़ा में जांच के दौरान प्रीतिनियुक्त दंडाधिकारी, बरलंगा थाना एवं उत्पाद विभाग रामगढ़ के सहयोग से एक तीन पहिया टेंपो वाहन, जो वाहन संख्य JH24E0652 से 96 पीस हेवर्डस केन बीयर जप्त किया गया। साथ ही मौके पर अभियुक्त ओम पोद्दार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं 66 के तहत गिरफ्तार किया गया । मौके पर मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी हरेन्द्र मरांडी, स.अ.नि. अरविंद कुमार सिंह, बरलंगा थाना प्रभारी अंनत कुमार सिंह, उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, उत्पाद सिपाही उज्ज्वल कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक।

रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन तथा इस दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों से कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन में आप सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी सदस्यों को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश देने तथा इसमे किसी तरह की अवमानना होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत 135 B सहित अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ-साथ रामगढ़ जिले के सभी प्रतिष्ठानों, कारखानों, दुकानों आदि के संचालकों से विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने की अपील की वहीं उन्होंने मतदान के दिन जो भी व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनके प्रतिष्ठानों में आए उन्हें किसी भी तरह की सामग्री खरीदने अथवा कोई सेवा देने में आकर्षक छूट देने तथा इस दिशा में रचनात्मक तरीके से कार्य करने की अपील की। वही उन्होंने सभी सदस्यों से भी इस तरह के पहल किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में मतदान तिथि अंकित मोबाइल स्टीकर एवं वाहन स्टीकर का लोकार्पण किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा भी आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केन्द्र में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी।
रामगढ : पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों का नाम पढ़ कर उनको कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने शस्त्र झुकाकर शहीदों को शोक सलामी दी गई। शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा हम सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रेरित करता रहेगा। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), परिचारी प्रवर, रामगढ़, पु०नि० पतरातू/माण्डू/गोला अंचल, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में उपस्थित रह कर शहीद जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
रामगढ़ में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

रामगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।पुलिस को सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घाघरा टोला तोपासारा निवासी शिवा बेदिया के द्वारा अपनी किराना दुकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा इसको लेकर सनहा दर्ज करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस बल को आते देख एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शिवा बेदिया बताया है। इसके बाद आरोपी के घर एवं दुकान की तलाशी ली गयी। इस क्रम में शिवा बेदिया के घर से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। शराब बरामदगी से संबंधित शिवा बेदिया से वैध कागजात की मांग करने पर उसने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया।इसके बाद शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।